REET Mains Exam Rajasthan GK: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होने वाली है, जो कि 1 मार्च 2023 तक जारी रहेगीइस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य प्रदेश स्पर्धा कड़ी रहने वाली है। अगर आप भी रीट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए यहां पर हम राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित कुछ ऐसे रोचक सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
परीक्षा हॉल में हो जाने से पहले राजस्थान जीके के इन प्रश्नों का अध्ययन जरूर करें
1. मिट्टी में खारापन एवं क्षारीयता की समस्या का समाधान है?
(1) शुष्क – कृषि विधि
(2) वृक्षारोपण
(3) खेती में जिप्सम का उपयोग
(4) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
Ans- 3
2. राजस्थान में स्टील ग्रेड चूना पाया जाता है?
(1) चित्तौड़गढ़ जिले में
(2) सवाई माधोपुर जिले में
(3) अलवर जिले में
(4) जैसलमेर-नागौर जिले में
Ans- 4
3. राजस्थान के कितने जिले मरूस्थलीय माने जाते है?
(1) 9
(2) 14
(3) 11
(4) 12
Ans- 4
4. राजस्थान में वार्षिक वर्षा का औसत है?
(1) 48 से 52 सेमी.
(2) 63 से 67 सेमी.
(3) 57 से 58 सेमी.
(4) 58 से 62 सेमी.
Ans- 3
5. राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है?
(1) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(2) राजस्थान का दक्षिणी भाग
(3) हाड़ौती पठार
(4) अरावली के दोनों तरफ के भाग
Ans- 1
6. राजस्थान का वह जिला जिसमें जवाई बाँध’ स्थित है?
(1) जयपुर
(2) पाली
(3) जोधपुर
(4) कोटा
Ans- 2
7. राज्य में तामड़ा (गारनेट) का सर्वाधिक खनन किस जिले में होता है?
(1) पाली
(2) टोंक
(3) करौली
(4) दौसा
Ans- 2
8. गलत युग्म को पहचानिए
खनिज खान
(1) यूरेनियम – कुराड़िया
(2) तामड़ा – राजमहल
(3) गुलाबी संगमरमर – बाबरमल
(4) जिप्सम – पलाना
Ans- 4
9. 15वीं जनगणना के अनुसार राजस्थान में प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है?
(1) 940
(2) 928
(3) 916
(4) 908
Ans- 2
10. राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या है?
(1) बाँसवाड़ा
(2) भीलवाड़ा
(3) सिरोही
(4) श्रीगंगानगर
Ans- 4
11. राजस्थान में पुरुषों की साक्षरता दर कितने प्रतिशत है?
(1) 72.64%
(2) 65.64%
(3) 70.64%
(4) 79.2%
Ans- 4
12. सहकारी शीत भण्डार वाले दो जिले हैं?
(1) अजमेर-जोधपुर
(2) जयपुर-अलवर
(3) कोटा-भरतपुर
(4) व्यावर-भीलवाड़ा
Ans- 2
13. ‘कागजी टेराकोटा के लिए प्रसिद्ध है?
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) भरतपुर
(4) अलवर
Ans- 4
14. निम्नलिखित में किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने ‘फर्जन्द’ की उपाधि प्रदान की?
(1) भगवान सिंह
(2) भूरसिंह
(3) मालसिंह
(4) मानसिंह
Ans- 4
15. रावणहत्था क्या है?
(1) एक प्रकार का नृत्य
(2) वाद्ययंत्र
(3) एक पुस्तक का शीर्षक
(4) स्थान का नाम
Ans- 2
Read More:-