REET 2022: राजस्थान में शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें!

Spread the love

Child Development and Pedagogy Mock Test: 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा दो पालीयों में ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय अब नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने के इंतजार में है आपको बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच टफ कॉन्पिटिशन देखने को मिल सकता है.

यदि आप भी इस रीट की परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा के दृष्टिकोण से आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के ऐसे सवाल, जो रीट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—Child Development and Pedagogy Mock Test for REET level 1 and 2 Exam 2022

Q. पूर्व – विद्यालय में पहली बार आया बच्चा मुक्त रूप से चिल्लाता है। दो वर्ष पश्चात् वही बच्चा जब प्रारम्भिक विद्यालय में पहली बार जाता है, तो अपना तनाव चिल्लाकर व्यक्त नहीं करता अपितु उसके कन्धें व गर्दन की पेशियाँ तन जाती हैं। उसके इस व्यावहारिक परिवर्तन का क्या सैद्धान्तिक आधार हो सकता है? 

(a) विकास क्रमिक प्रकार से होता है।

(b) विकास निरन्तरीय होता रहता है। 

(c) अलग-अलग लागों में विकास भी भिन्न रूप से होता है। 

(d) विभेद व एकीकरण विकास के लक्षण हैं।

उत्तर – (d)

Q. किसने कहा है कि बच्चे संसार में ‘लैंग्वेज एक्वीजिशन डिवाइस के साथ जन्म लेते हैं?

(a) नाओम चोमस्की

(b) वाइगोत्सकी

(c) जीन पियाजे

(d) ब्रूनर

उत्तर – (a)

Q. निम्नलिखित में से किस अवस्था में शिशु आत्म- केन्द्रित होता है?

(a) शैशवावस्था

(b) पूर्व बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

उत्तर – (a)

Q. पहचान विकास सम्बन्धित है?

(a) एरिक्सन के सिद्धान्त से

(b) फ्रॉयड के सिद्धान्त से

(c) वाइगोत्स्की के सिद्धान्त से

(d) डेवी के सिद्धान्त से

उत्तर – (a)

Q. शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता है?

(a) मूल प्रवृति पर

(b) नैतिकता पर

(c) वास्तविकता पर

(d) ध्यान

उत्तर – (a)

Q.निम्नलिखित में से कौनसा विकासात्मक कार्य उत्तर बाल्यावस्या के उपयुक्त नहीं है ?

a.सामान्य खेलों के लिए आवश्यक शारीरिक कुशलताएँ (Phsical Skills) सीखना

b.पुरुषोचित या स्त्रियोचित सामाजिक भूमिकाओं (Masculine or Feminine Social Role) को प्राप्त करना

c.वैयक्तिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना

d.अपने हम उम्र बालकों (Agemates) के साथ रहना सीखना

उत्तर – (b)

Q.इस विकासात्मक अवस्था में द्रुतगामी अभिवृद्धि और विकास देखा जाता है

a.पूर्व बाल्यावस्था

b.शैशवास्था

c.युवा प्रौढ़ावस्था

d.उत्तर बाल्यावस्था

उत्तर -(b)

Q.नीचे दिए गए विकल्पों में से शारीरिक एवं मानसिक परिपक्वता प्राप्त व्यक्तियों को कहा जाता है।

(a) किशोर

(b) प्रौढ़

(c) वृद्ध

(d) बालक

उत्तर- (b)

Q.निम्नलिखित में से बाल केंद्रित कक्षा की प्रमुख विशेषता क्या होगी ?

(a) शिक्षक की भूमिका ज्ञान को सीखने के लिए उसे प्रस्तुत करना है और शिक्षार्थियों का मानक मापदण्डों पर आकलन करना है।

(b) शिक्षक के मार्गदर्शन से शिक्षार्थियों को अपनी स्वयं की समझ का निर्माण करने के लिए उत्तरदायी बनाया जाता है।

(c) बच्चों के व्यवहार और अधिगम पथ को निर्धारित करने के लिए शिक्षकों के द्वारा बल प्रयोग और मनोवैज्ञानिक नियंत्रण किया जाता है

(d) शिक्षक बच्चों के लिए व्यवहार के समरूप तरीकों को निर्धारित करता है और जब वे उसका पालन करते हैं, उन्हें उपयुक्त पुरस्कार देता है।

उत्तर – (b)

Q. निम्नांकित में से किस आयु में बालक में तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है।

(a) 7 वर्ष

(b) 11 वर्ष

(c) 9 वर्ष

(d) 6 वर्ष

उत्तर – (b)

Read more:

REET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण सवालों से करें, आगामी REET परीक्षा की पक्की तैयारी

REET Exam 2022: शिक्षा मनोविज्ञान (अधिगम) के कठिन सवाल, जो परीक्षा में हर बार पूछे जाते है, इन्हें जरूर पढ़ लेवें

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए बाल विकास (Child Development and Pedagogy Mock Test) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

1 thought on “REET 2022: राजस्थान में शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ के इन सवालों को, जरूर पढ़ें!”

Leave a Comment