Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में आयोजित हो रही कॉमनवैल्थ खेल प्रतियोगिता में देश के खिलाड़ियों द्वारा लगातार ही बहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। कल देश के एक और उभरते हुए खिलाड़ी अचिंता शेउली नें भारोत्तोलन (पुरुष वेटलिफ्टिंग) में स्वर्ण पदक जीता है। अचिंता पश्चिम बंगाल राज्य के रहने वाले हैं। कॉमनवैल्थ खेलों में अचिंता द्वारा स्वर्ण पदक जीतने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर ट्वीट कर अचिंता को शुभकामनाएँ दी हैं।
आपको बता दें, अचिंता 73 किग्रा पुरुष वर्ग वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी है। अचिंता की इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए पीएम मोदी नें उनका आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंनें कॉमनवैल्थ खेलों में सम्मिलित होने से पहले का उनके तथा अचिंता के वार्तालाप का विडियो भी शेयर किया है।
जानें क्या बोले प्रधानमंत्री
अचिंता की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नें अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंनें लिखा “हमें हर्ष है, कि प्रतिभाशाली अचिंता शेउली ने कॉमनवैल्थ खेलों में देश को स्वर्ण पदक दिलाया।” साथ ही प्रधानमंत्री नें लिखा कि वे (अचिंता) अत्यंत शांत स्वभाव के हैं। इस विशेष उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।
इसके अतिरिक्त पीएम नें एक अन्य ट्वीट भी किया, इस ट्वीट में उन्होंनें प्रतियोगिता में सम्मिलित होने से पहले उनके तथा अचिंता के बीच हुए संवाद की एक विडियो भी पोस्ट की। आइए जानें माननीय प्राधानमंत्री और गोल्ड मेडलिस्ट अचिंता के बीच हुए संवाद की कुछ झलक।
इस उभरते खिलाड़ी से हुई पुरानी बातचीत में माननीय प्रधानमंत्री नें अचिंता से उनके शांत स्वभाव के बारे में प्रश्न किया तथा पूछा कि वे कैसे उनके स्वभाव के बिल्कुल विपरीत शक्ति प्रदर्शित करने वाले खेल में सामंजस्य रख पाते हैं। किस प्रकार वे खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाते हैं। उत्तर में अचिंता नें उन्हें बताया, कि अपने मन को शांत रखने के लिए वे योगा करते हैं।
प्रधानमंत्री नें अचिंता से उनके बड़े भाई तथा मां के बारे में भी बात की। उन्होंनें कहा कि राष्ट्र अचिंता जैसे खिलाड़ी के करियर को आकार देने में उनके परिवार के योगदान को सदैव याद रखेगा। साथ ही पीएम नें अचिंता के फिल्मों के शौक के कारण उनकी चुटकी लेते हुए कहा, कि वे अवश्य ही मेडल जीतने के बाद फिल्म देखने जाएंगे।
अचिंता के अलावा माननीय प्रधानमंत्री नें कॉमनवैल्थ खेलों में प्रशंसनीय प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों जैसे मीराबाई चानु, बिंद्यारानी देवी, जेरेमी, संकेत सरगर तथा पी गुरूराजा का भी ट्वीट के जरिये आभार व्यक्त किया तथा उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
ये भी पढ़ें-
- Commonwealth Games 2022 Today Schedule: कॉमनवैल्थ खेलों में, जानें आज है किस भारतीय खिलाड़ी का है मैच
- Top 5 सरकारी नौकरी: इस सप्ताह कर सकते हैं इन 5 बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन, जानें किस विभाग में हैं ये नियुक्तियाँ