KVS PRT EXAM 2022: कंप्यूटर के ऐसे प्रश्न जो, आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें

Spread the love

Computer Objective Question Answer for KVS Exam: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से एक लंबे समय अंतराल के बाद शिक्षकों की नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है यदि आप भी शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा लिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नों (Computer Objective Question Answer for KVS Exam) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले कंप्यूटर के 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए—computer objective question answer for KVS pRT exam 2022-23

1. Hide option is present in ———– tab in MS-Excel 2019 ribbon bar.

एमएस एक्सेल 2019 रिबन बार में हाइड ऑप्शन ———–  टैब में मौजूद है।

(1) Insert

(2) View

(3) File

(4) Data

Ans- 2 

2. VGA is:

(1) Volatile Graphics Array

(2) Video Graphics Adapter

(3) Video Graphics Array

(4) Visual Graphics Array

Ans- 3 

3. Mozilla is a web browsing software developed in the year ————– by the Mozill Foundation. 

मोज़िला एक वेब ब्राउजिंग सॉफ्टवेयर है जिसे मोज़िला फाउंडेशन द्वारा ————- वर्ष में विकसित किया गया है।

(1) 2002

(2) 2003

(3) 2001

(4) 2000

Ans- 1 

4. ————— is used to carry digital data on analog lines.

————- का उपयोग डिजिटल डेटा को एनालॉग लाइन पर ले जाने के लिए किया जाता है।

(1) Multiplexer

(2) Modulator

(3) Modem

(4) Demodulator

Ans- 3 

5. Action of using the mouse to move an item on computer screen to a new location is called:

कंप्यूटर स्क्रीन पर किसी आइटम को नए स्थान पर ले जाने के लिए माउस का उपयोग करने की क्रिया कहलाती है:

(1) Copy and Paste

(2) Cut and Paste

(3) Drag and Drop

(4) Plug and Play

Ans- 3 

6. Which of the following options contains extensions of MS-Office files ? 

निम्नलिखित में से किस विकल्प में एमएस-ऑफिस फाइलों के एक्सटेंशन हैं ?

(1) xlsx, docx, pdfx

(2) xlsx, docx, pptx

(3) xls, doc, pdf

(4) ppt, doc, pdf

Ans- 2

7. The numeric data entered in the worksheet (MS Excel) is ———— aligned by default.

वर्कशीट (एमएस एक्सेल) में दर्ज किया गया संख्यात्मक डेटा डिफ़ॉल्ट रूप से ———– संरेखित होता है।

(1) Centre

(2) Left

(3) Right

(4) Top

Ans- 3   

8. Which of the following tasks is possible in slide show of MS PowerPoint?

MS PowerPoint के स्लाइड शो में निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य संभव है?

(a) Browsing a website / एक वेबसाइट ब्राउज़ करना

(b) Playing a YouTube video / एक यूट्यूब वीडियो चला रहा है।

(c) Preparing result of the class / कक्षा का परिणाम तैयार करना

(1) (a) and (b) only

(2) (b) and (c) only

(3) (a) and (c) only

(4) (a), (b) and (c)

Ans- 4 

9. All data in the computer system is represented as —————. 

कंप्यूटर सिस्टम में सभी डेटा  को ———— के रूप में दर्शाया जाता है।

(1) only two numbers – 0 and 1

(2) numbers and alphabets

(3) numbers, alphabets and symbols like +, -, *, $ etc.

(4) numbers and alphabets of all languages that appear on the keyboard

Ans- 1 

10. In MS-Excel 2019 ———  are named from A onwards and ———- and named from 1  onwards.

MS-Excel 2019 में ———— को A से और ———– को 1 से नाम दिया गया है।

(1) Columns, rows

(2) Table, pivot table

(3) Rows, columns

(4) Chart, graph

Ans- 1 

11. A markup language and file format used for storing, transmitting, and reconstructing arbitrary data is known as ——————.

एक मार्कअप लैंग्वेज और फाइल फॉर्मेट जिसे स्टोर करने, ट्रांसमिट करने और मनमाने डेटा के पुनर्निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाता है, उसे, —————- के रूप में जाना जाता है।

(1) XML

(2) HTML

(3) EML

(4) 5GML

Ans-  1

12. Which of the following is the symbol that must be used in email address ? 

निम्नलिखित में से कौन सा प्रतीक है जिसे ईमेल पते में प्रयोग किया जाना चाहिए?

(1) %

(2) #

(3) $

(4) @

Ans- 4 

13. Which of the following is a valid domain name in an email address?

निम्नलिखित में से कौन सा एक ईमेल पते में मान्य डोमेन नाम है?

l. gmail.com

II. outlook.com

III. yahoo.com

(1) I and II

(2) I and III

(3) II and III

(4) All I, II and III

Ans- 4 

14. In dotted-decimal notation, IP version 4 addresses are represented by using exactly ————– dot (.) symbols.

बिंदीदार-दशमलव संकेतन में, आईपी संस्करण 4 पतों को बिल्कुल, ————- डॉट (.) प्रतीकों का उपयोग करके दर्शाया जाता है।

(1) Four

(2) Three

(3) Two

(4) Five

Ans- 2 

15. What is the maximum number of characters that can be typed in a cell of MS Excel worksheet?

एमएस एक्सेल वर्कशीट के एक सेल में अधिकतम कितने कैरेक्टर टाइप किए जा सकते हैं?

(1) 1024

(2) 16384

(3) 256

(4) 32767

Ans- 3 

Read More:

KVS TGT Subject Concerned: केवीएस परीक्षा पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, जाने पूरी डिटेल

KVS EXAM 2022: शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता पाने के लिए पेडगॉजी के लिए बेहद जरूरी सवाल जरूर पढ़ें

सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment