CTET 2022: अधिगम (Learning)के सिद्धांत पर आधारित 15 ऐसे संभावित सवाल, जो सीटेट परीक्षा में आपका परिणाम बेहतर बनाएंगे

Spread the love

MCQ Based on Principle of Learning for CTET: देश के केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 से किया जाना है जिसके लिए जिस में शामिल होने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है, जो कि 24 नवंबर तक जारी रहेगी ऐसे कयास लगाए जा रहे ,हैं कि इस वर्ष इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में वृद्धि देखने को  मिलेगी. ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. जिसकी तैयारियां अभी से एक रणनीति निश्चित करते हुए शुरू कर देना चाहिए, ताकि पर्याप्त समय के भीतर ही संपूर्ण सिलेबस पूरा किया जा सके.

आज के इस आर्टिकल में हम आने वाली सीटेट परीक्षा के संदर्भ में अधिगम के सिद्धांतों (MCQ Based on Principle of Learning for CTET) पर आधारित प्रश्नों का संकलन लेकर आए हैं ,जहां से परीक्षा में एक से दो प्रश्न अवश्य ही पूछे जाएंगे इसलिए इनका अभ्यास एक बार जरूर करें.

सीटेट में अच्छे अंक हासिल करने के लिए पढ़िए ,अधिगम के सिद्धांत से जुड़े यह सवाल—CTET exam 2022 question on Principle of Learning

1. अधिगम अन्तरण का थॉर्नडाइक सिद्धान्त कहा जाता है –

(1) समानता सिद्धान्त

(2) अनुरूप तत्त्वों का सिद्धान्त

(3) औपचारिक नियमों का सिद्धान्त

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans- 2 

2. स्कीनर द्वारा प्रतिपादित अधिगम सिद्धांत है –

(1) क्रियाप्रसूत अनुबंधन

(2) प्रयत्न एवं भूल अधिगम

(3) शास्त्रीय अनुबंधन

(4) अंतर्दृष्टि अधिगम

Ans- 1 

3. थॉर्नडाइक के अधिगम सिद्धान्त का शैक्षणिक महत्व किसमें है?

(1) खेलकूद की प्रतियोगिता के अंदर

(2) आदत निर्माण की प्रक्रिया के अंदर

(3) अभ्यास और पुनरावृति के अंदर

(4) कला शिक्षण के अंदर

Ans- 3 

4. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देख कर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को कहा जाता है

(1) सामाजिक अधिगम

(2) अनुबंधन

(3) प्रायोगिक अधिगम

(4) आकस्मिक अधिगम

Ans- 1 

5. राजेश बीमारी के कारण एक महीने तक विद्यालय नहीं गया। जब विद्यालय गया तो उसे भाग के लम्बे सवालों को करना नहीं आया। कई बार के निराशाजनक अनुभवों में असफलता हाथ लगी। लम्बे भाग के सवालों के देखते ही वह चिंतित हो  जाता है। शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत के मुताबिक संवेगात्मक स्वाभाविक उत्तेजक है

(1) असफलता को लेकर चिन्ता

(2) असफलता / भग्नाशा

(3) लम्बे भाग के सवाल

(4) लम्बे भाग के सवालों को लेकर चिंता

Ans- 2

6. निम्न में से कौन-सा उदाहरण बान्डुरा के अवलोकन आधारित अधिगम का नहीं है?

(1) विद्यार्थियों द्वारा केंचुये के विच्छेदन को सीखना

(2) क्रिकेट का उत्साह

(3) सामाजिक अध्ययन के प्रति नापसंदगी

(4) स्कूल की घंटी बजने पर अपने बस्ते बंद कर लेना

Ans- 4 

7. राजू खरगोश से डरता था। शुरू में खरगोश को राजू से काफी दूर रखा गया। आने वाले दिनों में हर रोज़ खरगोश  और राजू के बीच की दूरी कम कर दी गई। अंत में राजू की गोद में खरगोश को रखा गया और राजू से खेलने लगा यह प्रयोग उदाहरण है –

(1) प्रयत्न एवं त्रुटि सिद्धांत का

(2) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत का

(3) क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत का

(4) इनमें से सभी

Ans- 2 

8. संकेत अधिगम के अन्तर्गत सीखा जाता है –

(1) पारम्परिक अनुकूलन

(2) मनोविज्ञान

(3) वातावरण

(4) मनोदैहिक

Ans- 1

9. समस्या के अचानक समाधान की वकालत करने वाले सिद्धांत का नाम है –

(1) सक्रियात्मक अधिगम

(2) सूझ का सिद्धांत

(3) प्रत्यक्ष एवं भूल का सिद्धांत

(4) अनुबंधन

Ans- 2 

 10. ‘अंतर्दृष्टि या सूझ द्वारा सीखना’ सिद्धांत किसने दिया है?

(1) कोहलर

(2) गुथरी

(3) कर्ट लेविन

(4) ए. बण्डूरा

Ans- 1 

11. पांच वर्ष का राजू अपनी खिड़की के बाहर तूफान को देखता है। बिजली चमकती है और कड़कने की आवाज आती है | राजू शोर सुनकर उछलता है। बार-बार यह घटना होती है। फिर कुछ देर शांति के पश्चात् बिजली कड़कती है। राजू बिजली की  गर्जना सुनकर उछलता है। राजू का उछलना अधिगम के किस सिद्धांत का उदाहरण है?

(1) शास्त्रीय अनुबंधन

(2) क्रियाप्रसूत अनुबंधन

(3) प्रयत्न एवं भूल

(4) इनमें से कोई नहीं

Ans- 1

12. पावलॉव के प्रयोग में भोजन को अनुबंधन की भाषा में क्या कहा है?

(1) अनुबंधित उद्दीपक (Conditioned Stimulus)

(2) अनुबंधित अनुक्रिया (Conditioned Response)

(3) अनानुबंधित उद्दीपक (Unconditioned Stimulus )

(4) अनानुबंधित अनुक्रिया (Unconditioned Response)

Ans- 3 

13. सुल्तान नामक चिम्पैन्जी पर परीक्षण करने वाले वैज्ञानिक हैं।

(1) स्किनर

(2) कोहलर

(3) वुडवर्थ

(4) वाट्सन

Ans- 2 

14. पावलॉव के अनुबंध प्रयोग में भोजन के पूर्व उपस्थित ध्वनि को क्या कहते हैं ?

(1) अनुबंधित उद्दीपक (Conditioned Stimulus )

(2) अनानुबंधित उद्दीपक (Unconditioned Stimulus)

(3) विलम्बित उद्दीपक

(4) ध्वन्यात्मक उद्दीपक

Ans- 1 

15. पावलॉव के अनुबंधन प्रयोग में केवल ध्वनि के उपस्थित करने पर होने वाली अनुक्रिया को कहते हैं

(1) अनानुबंधित अनुक्रिया (Unconditioned Reponse)

(2) अनुबन्धित अनुक्रिया (Conditioned Response)

(3) अव्यक्त अनुक्रिया

(4) अदृश्य अनुक्रिया

Ans- 2

Read More:

CTET 2022: सीडीपी के ऐसे सवाल जो, सीटेट में सबसे अधिक पूछे जाते हैं

CTET 2022 CDP Model Test 1: CTET परीक्षा शुरू होने में केवल 1 माह का समय शेष, बाल विकास के ऐसे सवाल दिलाएंगे परीक्षा में सफलता

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में CDP से हमेशा पूछे जाने वाले (MCQ Based on Principle of Learning for CTET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment