CTET 2022-23: पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो पिछली सीटेट शिफ्ट में पूछे जा चुके हैं, अच्छे अंक पाने के लिए एक बार जरूर पढ़े!

Spread the love

CTET 12 Jan 2023 EVS Memory Based Questions: सत्र 2022 में सीटेट परीक्षा के आयोजन  का क्रम 28 दिसंबर से एक लंबे इंतजार के बाद शुरू हो चुका है जिसमें रोजाना लाखों उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं  बता दें कि पिछले वर्ष की तरह यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 2 शब्दों में आयोजित की जा रही है जिसमें रोजाना लाखों युवा शिक्षक बनने इसलिए शामिल हो रहे हैं पूछते हैं नियमित रूप से सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए प्रैक्टिस सेट और एग्जाम के एनएसएस के आधार पर प्रश्नों (CTET 12 Jan 2023 EVS Memory Based Questions

) को लेकर आ रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम पिछली परीक्षा में पूछे गए पर्यावरण अध्ययन के Memory Based प्रश्नों को आपके साथ सांझा करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न जानने के लिए, यहां पढ़िए! पर्यावरण अध्ययन से पूछे जा रहे महत्वपूर्ण सवाल—CCTET 12 Jan 2023 EVS memory Based Questions

1. What is the meaning of ‘Torang’ in Kuduk language?/ कुडुक भाषा में ‘तोरंग का क्या अर्थ है?

1) वन

2) कृषि

3) संस्कृति

4) वनवासी

Ans- 1 

2. Identify the correct statement?/ सही कथन की पहचान करें ?

1) सब्जियों को काटने या छीलने से पहले धोना चाहिए।

2) विटामिन C युक्त भोजन ठीक से पकाना चाहिए।

3) चावल और गेहूं को पकाने से पहले कई बार धोना चाहिए।

4) सब्जियों को पकाने में पानी का अत्यधिक उपयोग करना चाहिए।

Ans- 1 

3. In order to get more yield from his fields a farmer is growing paddy crops over and over again using excess of fertilizer and pesticides. This practice will make the soil of his fields:

अपने खेतों से अधिक उपज प्राप्त करने के लिए कोई किसान उर्वकों और पीडकनाशियों का आधिक्य में उपयोग करके खेतों में बार-बार धान की फसल उगा रहा है। उसका यह व्यवहार उसके खेतों की मृदा को-

1) केवल धान की फसलों के लिए उपयोगी बनाएगा।

2) अन्य फसलों के लिए भी उपजाऊ बनाएगा। 

3) जुताई और बुआई के लिए उपयुक्त बनाएगा।

4) अन्ततः किसी भी फसल को उगाने के लिए अनुपयुक्त बनाएगा।

Ans- 4 

4. A group of three eatables each member of which is rich in iron is-/ तीन खाद्य पदार्थों का ऐसा समूह कौन सा है जिसके प्रत्येक सदस्य में लौह तत्व प्रचुर मात्रा में होता है ?

1) पालक, गुड़, आंवला 

2) पालक, आंवला, टमाटर

3) गुड़, बंदगोभी, आंवला

4) पालक, प्याज, टमाटर

Ans- 1

5. In case of which one of the following diseases doctors suggest the patients to eat jaggery’ amla and more leafy vegetables?/ नीचे दिए गए किस रोग के प्रकरण में डॉक्टर रोगियों को गुड़, ऑवला और हरी पत्तियों वाली सब्ज़ियों को खाने की सलाह देते हैं?

1) मियादी बुखार

2) अनीमिया

3) चिकुनगुनिया

4) डेंगू

Ans- 2

6. Consider the following statements about elephants-/ हाथियों के बारे में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए:-

A) एक झुण्ड में 20-25 हथिनियाँ और बच्चे होते हैं। 

B) हाथी 4-5 वर्ष की आयु तक ही इस झुण्ड में रहते हैं।

C) एक बड़ा हाथी एक दिन में 100 किलोग्राम से अधिक पत्ते और झाड़ियाँ खा लेता है।

D) किसी हथिनियों के झुण्ड में सबसे बुज़ुर्ग हथिनी ही सभी फैसले लेती है।

इनमें मकानों का के सही विवरण हैं:-

1) केवल A

2) केवल C

3) C और D

4) A, B, और D

Ans- 3 

7. Pochampalli is a town where most of the families, are weavers and the special cloth they weave is called Pochampalli. The town, where beautiful bright coloured Pochampalli sarees are made, is apart of-

पोचमपल्ली एक शहर है जहाँ के अधिकांश परिवार बुनाई काकार्य करते है और एक विशेष प्रकार का वस्त्र जिसे वह बुनते है, पोचमपल्ली कहलाता है। शहर, जहाँ सुन्दर चमकदार रंगों की साड़ियाँ बनती है, किस राज्य का भाग है?

1) केरल

2) कर्नाटक

3) तमिलनाडु

4) तेलंगाना

Ans- 4 

8. The depletion of ozone layer is mainly due to-

ओजोन परतनष्ट होने का मुख्य कारण क्या है?

1) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

2) कार्बन डाइऑक्साइड 

3) सल्फर डाइऑक्साइड

4) अमोनिया

Ans- 1 

Read More:

CTET Exam Asked Questions: 9 तथा 10 जनवरी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे गये सवाल, यहाँ पढ़ें

CTET 2023: 10 जनवरी सीटेट परीक्षा में ‘पर्यावरण अध्ययन’ से पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़ें

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment