CTET Lev Vygotsky Theory Previous Year MCQ: लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही पूरा होने वाला है क्योंकि आने वाले दिसंबर माह से CBSE बोर्ड के द्वारा परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जावेगी. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लाखों युवा शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा लिए शामिल होंगे. बता दें कि यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा मात्र है जिसमें क्वालीफाई होने वाले अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन विद्यालयों जैसे- केवीएस, एनवीएस, आर्मी पब्लिक स्कूल में आवेदन करने के पात्र होते हैं.
इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए हम यहां एग्जाम पैटर्न के अनुसार प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवालों की श्रंखला नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं, सीटेट में बाल विकास शिक्षा शास्त्र के अंतर्गत विभिन्न मनोवैज्ञानिकों जैसे वाइगोत्सकी, कोहलवर्ग, पियाजे, अल्बर्ट बंडूरा, थार्नडाइक के सिद्धांतों से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं, आज के आर्टिकल में हमने ‘वाइगोत्सकी’ के विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को शामिल किया है, जिनका अभ्यास आपको एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.
वाइगोत्सकी के सामाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत से, सीटेट में अब तक पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न—lev vygotsky theory previous year mCQ Question For CTET 2022
1. अमन एक पहेली के टुकड़ों को ठीक से लगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह सही जगह पर सही हिस्सों को फिट करने के लिए संघर्ष करता है, कैसे, क्या, क्यों के रूप में उसकी माँ उसे संकेत प्रदान करती है। लेव वायगोत्स्की के सीखने के सिद्धांत के अनुसार सीखने की यह प्रक्रिया क्या करेंगी
1. सीखने में मदद नहीं करेगी
2. अधिगम के लिए पाड़ का काम करेंगी
3. उसे आक्रामक बना देगी
4. बच्चे को अप्रेरित करेगी
Ans- 2
2. लेव वायगोत्स्की का संज्ञानात्मक विकास का सिद्धान्त किससे संबंधित है?
1. सामाजिक-सांस्कृतिक दृष्टिकोण
2. मनोयौनिक दृष्टिकोण
3. व्यवहारवादी दृष्टिकोण
4. ऐतिहासिक दृष्टिकोण
Ans- 1
3. …………… में एक अध्यापिका और 2-4 विद्यार्थी एक सहयोगिक गुट बनाते हैं और एक-एक करके लेखांश पर संवाद को आगे बढ़ाते हैं।
1. अन्योन्य शिक्षण
2 पाड़
3. खोजी अधिगम
4. क्रमबद्ध अनुदेशन
Ans- 1
4. प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पढ़ाने के लिए वायगोत्सकी ने निम्नलिखित में से कौन सी तकनीक सुझाई है?
1. अनुदेशनात्मक पाड़
2. पुनर्बलन
3. साम्यधारण / संतुलन
4. अभिक्रमित शिक्षण
Ans- 1
5. लेव वायगोत्स्की के संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत पर आधारित है।
1. सामाजिक संरचना
2. व्यवहारवाद
3. मनोविश्लेषण
4. सार्वभौमिता
Ans- 1
6. ‘भाषा एवं विचार’ पर लेव वायगोट्स्की क्या सुझाते हैं ?
1. भाषा, , संज्ञानात्मक विकास को निर्देशित करती है
2. संज्ञानात्मक विकास भाषा को निर्देशित करती है
3. भाषा और संज्ञान में कोई संबंध नहीं है
4. संज्ञान, भाषा से स्वतंत्र है ।
Ans- 1
7. लेव वायगोत्स्की ने बच्चे के स्वयं से संवाद करने की क्रिया के लिए किस शब्द का प्रयोग किया है?
1. निजी संवाद
2. उच्च स्वर में वार्ता
3. पाड़
4. स्व- केन्द्रीयवाद
Ans- 1
8. लेव वायगोत्सकी निम्नलिखित में से किन कारकों को बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं?
(i) संस्कृति
(ii) भाषा
(iii) स्कीमा का गठन व उनमें बदलाव
(iv) उद्दीपन प्रक्रिया संबंधों का निर्माण
सही विकल्प का चयन कीजिये
1. (i), (ii)
2. (ii), (iii)
3. (iii), (iv)
4. (i), (iii)
Ans- 1
9. लेव वायगोत्सकी का समाजशास्त्रीय सिद्धांत शिक्षण अधिगम के लिए किस पर बल देता है?
1. वेधन तथा प्रत्यास्मरण।
2. समरूपकों तथा कलन विधि का प्रयोग ।
3. सहकर्मी बातचीत और पाड़ ।
4. पुरस्कार और सजा
Ans- 3
10. लेव वायगोत्स्की के सिद्धांतो के अनुसार व्यक्तिगत वाक् –
(A) बच्चे को अपनी सोच विनियमित करने में मदद करता है।
(B) बच्चे की सोच में रुकावट पैदा करता है
(C) बच्चे की आत्मकेन्द्रीयता दर्शाता है।
(D) बच्चे को चुनौतीपूर्ण कार्य दिए जाने पर घटता जाता है
Ans- A
11. लेव वायगोत्स्की के अनुसार शिक्षक बच्चों के अधिगम में किस प्रकार मदद कर सकते है ?
1. उपयुक्त ईनाम देकर
2. सख्त सजा देकर
3. मदद की मात्रा व स्वरूप में बदलाव करके
4. उन्हें ब्लैकबोर्ड से सारे उत्तर नकल करवाकर
Ans- 3
12. वायगोत्सकी के अनुसार, बच्चे किस प्रकार सीखते हैं?
1. प्रतियोगिताओं के द्वारा
2. साथियों के साथ बातचीत करके
3. पुरस्कार के लिए प्रयास करके और दण्ड से बचकर
4. उद्दीपन-प्रतिक्रिया अनुबंधन करके
Ans- 2
13. लेव वयागोत्स्की के विचार में
1. संज्ञान भाषा से स्वतंत्र है।
2. संज्ञानात्मक विकास भाषा के विकास को निर्देशित करता है।
3. भाषा संज्ञानात्मक विकास को सुगम बनाती है।
4. संज्ञानात्मक विकास, भाषा के विकास से संबंधित नहीं है।
Ans- 3
14. लेव बचागोत्सकी के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-से कारक यत्वों के संज्ञानात्मक विकास को सुगम बनाते हैं?
1. सांस्कृतिक उपकरण
2. सामाजिक संपर्क
3. संतुलन
4. पुरस्कार
Options:
1. (iii) (iv)
2. (ii) (iii)
3. (i) (ii)
4. (i) (iii)
Ans- 3
15. निम्नलिखित में से पाड़ का सही उदाहरण क्या है?
1. सवालों के जवाब बताना
2. संकेत एवं इशारे देना
3. भौतिक पुरस्कार देना
4. उद्धीपन – प्रतिक्रिया के अनुकूलन को सक्रिया करना
Ans- 2
Read More: