CTET EVS Mock Test 1: एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के इन रोचक सवालों से जाने अपनी तैयारी का लेबल

Spread the love

EVS Mock Test for CTET Exam 2022: शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 31 से 24 नवंबर 2022 तक जारी है जिसमें शामिल होने के योग्य और इच्छुक अभी उम्मीदवार अपने आवेदन सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं  साथ ही परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर पढ़ें.

This image has an empty alt attribute; its file name is telegram.png

 इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम नियमित रूप से विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्नों को लेकर आ रहे हैं, आज के साइकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS Mock Test for CTET Exam 2022) से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्नों को सांझा करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको बेहतर परिणाम दिलाने सहायक होगा इसलिए एक बार जरूर पढ़ ले.

Read More: CTET Exam Center List 2022 (NEW): दिसंबर में ऑनलाइन होगी सीटीईटी परीक्षा, चेक करें अपना नज़दीकी परीक्षा केंद्र, रखें इन बातों का ध्यान 

CTET 2022 में सफलता पाने के लिए ईवीएस के सवालों का अध्ययन जरूर करें—CTET exam 2022 EVS Mock Test For Paper 1

1. निम्नलिखित में से कौन सा जोडा ठीक है?/Which of the following makes a correct pair?

(1) कर्नाटक- कथक

(2) असम – बिहू

(3) उड़ीसा – भरतनाट्यम

(4) तमिलनाडु – लावणी

Ans- 2 

2. तरुण भारत संघ, नामक समूह सम्बन्धित है/The group called Tarun Bharat Sangh is associated with

(1) स्कूलों में दोपहर का पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाने में 

(2) आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों के लिए निःशुल्क पर कोचिंग कक्षाएँ चलवाने में

(3) विशेष रूप से सक्षम बच्चों को सीखने में

(4) पुरानी झीलें पुनर्निर्मित करने में मदद करने में

Ans- 4 

3. निम्नलिखित में से वह कौन-सा जानवर (जन्तु) है जिसके आगे के दाँत | हमेशा बढ़ते रहते हैं ? वे दाँतों को बहुत | अधिक लम्बा न होने देने के लिए वस्तुओं को काटते / कुतरते रहते हैं।/ Which one of the following animals’ front teeth keep on growing throughout its life?It has to keep gnawing on things to keep its teeth from becoming too long.

(1) गिलहरी, छिपकली

(2) छिपकली, दीमक 

(3) चूहा, गिलहरी 

(4) दीमक, गिलहरी

Ans- 3 

4. निम्नलिखित में से हमारे देश के किस राज्य के अधिकतर लोग नारियल के तेल में पकी हुई समुद्री मछली खाना पसन्द करते हैं?/ In which one of the following states of our country do most people like to eat sea fish cooked in coconut oil?

(1) गोवा

(2) जम्मू और कश्मीर

(3) बिहार

(4) मिज़ोरम

Ans- 1 

5. निम्नलिखित में से जीवन प्रक्रिओं का कौन सा युग्म पेड़ पर जीव-जन्तुओं दोनों में मिलता है?/ Which one of the following pairs of life processes occurs both in plants and animals?

(1) वृद्धि और भोजन बनाना 

(2) प्रजनन और भोजन बनाना 

(3) जनन और अंकुरण 

(4) वृद्धि और प्रजनन

Ans- 4 

6. निम्नलिखित समूहों में से उस समूह को चुनिए जिसमें खाना पकाने के तरीके (ढंग) दिए गए हैं/Select from the following a group that comprises of methods of cooking food:

(1) सेंककर, तलकर भूनकर

(2) उबालकर, गंधकर, भूनकर

(3) सेंककर उबालकर, बेलकर 

(4) तलकर, भिगोकर, भूनकर

Ans- 1 

7. नीता आंध्रप्रदेश जाती है और दो साड़ियाँ खरीदती है, जो खास तौर पर वहीं बनाई जाती हैं। वे क्या कहलाती हैं?/ Neeta goes to Andhra Pradesh and she purchases two sarees, which are exclusively made there. What are they called?

(1) कलमकारी और कंथा 

(2) पोचमपल्ली और कलमकारी 

(3) पोचमपल्ली और कांजीवरम्

(4) कलमकारी और चंदेरी

Ans- 2

8. नीचे दिए गए पक्षियों की कौन सी प्रजाति झटके से अपनी गर्दन आगे-पीछे करती है?/ Which of the following bird species jerks its neck back and forth with erk?.

(1) उल्लू

(2) कौआ

(3) बसंत गौरी

(4) मैना

Ans- 4 

9. निम्न में से वर्षा के मुख्य कारण की पहचान करें ?/ From the following identify the main cause of precipitation rain?

(1) अवसादीकरण

(2) संघनन

(3) वाष्पीकरण

(4) B और C दोनों

Ans- 4 

10. कन्नौज किसके लिए प्रसिद्ध है/ Kannauj is famous for its

(1) लकड़ी पर नक्काशी

(2) जामदानी वस्त्र

(3) इत्र / इत्तर

(4) पटोला कढ़ाई

Ans- 3 

11. वृक्षवासी जानवरो को जानवरो के रूप में भी जाना जाता है/ Arboreal animals are also known as:

(1) स्थलीय जानवर

(2) भूमिगत जानवर

(3) हवाई जानवर 

(4) जलीय जंतु

Ans- 3

12. आमतौर पर यह माना जाता है कि रात में जागने वाले जानवर हर चीज को जिस रंग में देखते हैं, वे रंग है ?/ It is generally believed that the colors in which animals who are awake at night see everything.

(1) बैंगनी और नीला

(2) हरा और पीला

(3) नारंगी और लाल

(4) काला और सफेद

Ans- 4 

13. शरीर का निम्नलिखित में से कौन सा अंग बिना पचे हुए भोजन को बड़ी आंत में पहुंचाता है ?Which among the following organ of the body passes undigested food to large intenstine?

(1) छोटी आंत

(2) आहार नाल

(3) पेट

(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- 1

14. पशुओं की त्वचा पर विविध पैटर्न (डिजाइन)/ The different patterns on the skin of animals are

(1) उनकी त्वचा पर बालों के कारण होते हैं

(2) उस जलवायु के कारण होते हैं जिसमें वे रहते हैं

(3) उनकी शारीरिक शक्ति को इंगित करते हैं

(4) परावर्तित प्रकाश के कारण होते हैं।

Ans- 1 

15. बच्चों के द्वारा सब्जी बाज़ार से इकट्ठी की गई निम्नलिखित सामग्री में से उन्हें पहचानिए जिनके भीतर बीज होते हैं: From the following materials collected from a

आलू, टमाटर, नाशपाती, चीकू, भिंडी, करेला, प्याज़, खीरा

(1) नाशपाती और चीकू

(2) टमाटर, नाशपाती और चीकू

(3) टमाटर, नाशपाती, चीकू, भिंडी, खीरा

(4) टमाटर, नाशपाती, चीकू, भिंडी, करेला, खीरा

Ans- 4

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-


Spread the love

Leave a Comment