Noam Chomsky Theory and Practice MCQ: शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन सीबीएसई बोर्ड के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है देश की बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों युवा शिक्षक बनने की इच्छा लिए शामिल होते हैं. बता दें कि सीटेट क्वालीफाई अभ्यर्थियों को ही केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का अवसर मिलता है ऐसे में यदि आप भी सत्र 2022 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं यहां हमारे द्वारा एग्जाम के एनालिसिस के आधार पर शेयर किए जा रहे महत्वपूर्ण सवालों (Noam Chomsky Theory and Practice MCQ) का अभ्यास जरूर करें.
चोमस्की का सिद्धांत [भाषा विकास का सिद्धांत ]
नोम चोम्स्की द्वारा इस सिद्धांत (Chomsky Theory) का प्रतिपादन वर्ष 1959 में किया गया था। उनके इस सिद्धांत के अनुसार वह मानते हैं कि बालक में भाषा को सीखने की क्षमता जन्मजात होती हैं, अर्थात भाषा अर्जन करने की क्षमता बचपन से ही छात्र में निहित होती हैं।
भाषा को अर्जन करने की ये क्षमता कुछ निश्चित समय तक होती है। बालक की भाषा अधिग्रहण क्षमता जो होती हैं वह शुरुआती 5 वर्ष तक प्रभावशील होती हैं। उसके पश्चात हमे किसी भाषा को सीखने में | कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। क्योंकि उसके पश्चात भाषा को सीखने की क्षमता कम होते रहती हैं।
चोम्स्की के अनुसार बालक में भाषा अधिग्रहण यंत्र (LAD) होता हैं। जिसकी सहायता से वह किसी भाषा को तीव्र गति से सीख पाते हैं। यह यंत्र हमारे दिमाग का एक भाग होता हैं, जिसे निकाला या देखा नही जा सकता। यह प्राकृतिक क्षमता की देन होती हैं, सामान्य शब्दों में कहे तो इसे God Gift के रूप में देखा जा सकता हैं।
चोम्स्की मानते हैं कि बालक में भाषा या व्याकरण को सीखने की क्षमता जन्मजात होती हैं, परंतु उस भाषा को सीखने की क्षमता को क्रियान्वयन रूप वातावरण द्वारा दिया जाता हैं। अर्थात भाषा को सीखने हेतु वातावरण और संस्कृति का महत्वपूर्ण स्थान होता हैं।
चोम्स्की के अनुसार छात्र भाषा को अधिग्रहण करने हेतु दो स्तरों का उपयोग करते हैं-
सतही संरचना और गहरी संरचना ।
1.सतही संरचना (Surface Level) – चोम्स्की के अनुसार इस संरचना में छात्र सिर्फ भाषा की ध्वनियों एवं शब्दों का ज्ञान प्राप्त करते हैं परंतु इसके अर्थ को समझ पाने में वह असमर्थ होते हैं। उस शब्द के अर्थ को विस्तृत रूप से समझाने में असफल रहते हैं। जैसे- खाना, पीना, मम्मी, पापा आदि।
2.गहरी संरचना (Deep Level) – इसमें बालक शब्दों एवं ध्वनियों के अर्थ को समझने लगते हैं और उसकी विस्तृत व्याख्या करने में समर्थ हो जाते हैं। इसके अंतर्गत छात्र किसी वस्तु को परिभाषित करने के लिए उत्तम शब्दों का चयन कर पाते हैं। यह उनके भाषायी विकास का परिपक्व रूप होता हैं।
सीटेट की आगामी शिफ्ट में बेहद काम आएंगे, नोम चोम्स्की के सिद्धांत से जुड़े यह महत्वपूर्ण सवाल—noam chomsky theory and practice MCQ For CTET 2022
Q. चोमस्की के अनुसार कौन सा कथन सही है ?
(a) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता जन्मजात होती है।
(b) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता जन्मजात नहीं होती ।
(c) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमताएं बहुत सीमित होती है।
(d) बच्चों को व्याकरण सीखना जरुरी है।
Ans- a
Q. भाषा और विचार के संबंधों की चर्चा में अग्रणी है ?
(a) पियाजे
(b) स्किनर
(c) चोमस्की
(d) वाइगोत्सकी
Ans- c
Q. चोमस्की के अनुसार कौन सा कथन सही है ?
(a) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता जन्मजात होती है।
(b) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमता जन्मजात नहीं होती ।
(c) बच्चों में भाषा सीखने की क्षमताएं बहुत सीमित होती है।
(d) बच्चों को व्याकरण सीखना जरुरी है।
Ans- a
Q. भाषा और विचार के संबंधों की चर्चा में अग्रणी है ?
(a) पियाजे
(b) स्किनर
(c) चोमस्की
(d) वाइगोत्सकी
Ans- c
Q4. नोआम चॉम्स्की का सिद्धांत किस पर आधारित है?
(a) NATIVIST सिद्धांत पर
(b) IRRATIONAL सिद्धांत पर
(c) RATIONAL सिद्धांत पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
Q5. जेनरेटिव व्याकरण है?
(a) जन्मजात बोली
(b) जन्मजात भाषा
(c) जन्मजात व्याकरणिक संरचना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
Q. निम्नलिखित में से कौन सा Chomsky innatist परिप्रेक्ष्य के बारे में नहीं है?
A. बच्चों को जैविक रूप से भाषा के लिए प्रोग्राम किया जाता है
B. बच्चों को भाषा के विशिष्ट सहज क्षमता अंतर्निहित नियम के साथ पैदा होते हैं
C. सभी बच्चों को सफलतापूर्वक अपनी मूल भाषा प्राप्त
D. बच्चों की जन्मजात सीखने की क्षमता और पर्यावरण के बीच परस्पर क्रिया पर ध्यान दें।
Ans- A
Q. भाषा अधिग्रहण के लिए खड़ा है:
A. बिना सोचे-समझे या सचेत प्रयास करने वाली भाषा सीखना।.
B. कुछ विशिष्ट भाषा पद्धति के माध्यम से ऐक भाषा सीखना
C. किसी की मातृभाषा का सहारा लेकर भाषा सीखना
D. एक सोची समझी और सचेत प्रयास के साथ एक भाषा सीखना
Ans- A
Q. निम्नलिखित में से किसे व्यवहारवाद की तीखी आलोचनाओं के लिए नोट किया गया है ?
A. एडवर्ड थॉर्नडिक
B. नोम चोमस्की ।
C. एफ स्किनर
D. कोलबर्ग
Ans- B
Q. विचार है कि बच्चों को भाषा अधिग्रहण डिवाइस के साथ पैदा होते है द्वारा दिया जाता है ?
A. चोमस्की
B. व्यागोत्स्की
C. ब्रूनर
D. पियाजेट
Ans- A
Q. अवलोकन भाषा अधिग्रहण के बारे में नोम चोमस्की ‘विचारों का समर्थन करता है?
A. बच्चों की भाषा का विकास संस्कृतियों में एक समान पैटर्न का पालन करता है
B. भाश विकास के चरण अधिकांश बच्चों में लगभग एक ही उम्र में होते हैं।
C. बच्चे भाषा को जल्दी और सहजता से प्राप्त करते हैं
D. उपरोक्त सभी।
Ans- D
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |