CTET 2023: 17 जनवरी से प्रारंभ होने वाले सीटेट के अगले चरण में बेहद काम आएंगे, वाइगोत्सकी से जुड़े यह सवाल

Spread the love

Multiple Choice Questions on Lev Vygotsky Theory: सीबीएसई के द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दो चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है जिसका तीसरा चरण 17 जनवरी 2023 से पुनः प्रारंभ होने जा रहा है जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पिछले पेपर के एनालिसिस के आधार पर अपनी तैयारियां जारी रखनी चाहिए आज किस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी वाइगोत्सकी के सिद्धांत से बार-बार पूछे जाने वाले सवालों (Multiple Choice Questions on Lev Vygotsky Theory) को सांझा करने जा रहे हैं जो आपको परीक्षा में 2 से 3 अंक दिलाने में सहायक होंगे. इसलिए इनका अभ्यास जरूर करें

वाइगोत्सकी के सिद्धांत से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—CTET paper 1 and Paper 2 Multiple Choice Questions on Lev Vygotsky Theory

Q. Cognitive development is support by -/ संज्ञानात्मक विकास निम्न में से किसे द्वारा समर्थित होता हैं ?

(a) जितना संभव हो उतनी आवृति से संगत और सुनियोजित परीक्षाओं का आयोजन करना 

(b) उन गतिविधियों को प्रस्तुत करना जो पारंपरिक पद्धतियों को सुदृढ़ बनाती है।

(c) एक समृद्ध और विविधतपपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना। 

(d) सहयोगात्मक की अपेक्षा वैयक्तिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान  केंद्रित करना।

Ans- c 

Q. In Vygotsky’s theory, which aspect of development gets neglected?/ वाइगोत्सकी के सिद्धांत में, विकास के निम्नलिखित में से कौन-से पहलू की उपेक्षा होती है?

(a) सामाजिक

(b) सांस्कृतिक

(c) जैविक

(d) भाषायी

Ans- c

Q. Which of the following stages are involved when infants “THINK” with their eyes, ears and hands?/ एक वर्ष तक के षिषु जब आँख, कान व हाथों से “सोचते हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा स्तर शामिल होता हैं?

(a) मूर्त संक्रियात्मक स्तर

(b) पूर्व-संक्रियात्मक स्तर

(c) इंद्रिय गामक स्तर

(d) अमूर्त संक्रियात्मक स्तर

Ans- c 

Q. Ria does not agree with Rishabh about setting up a class picnic. She thinks that the rules can be revised to suit the majority. This of peer disagreement, according to Piaget, refers to –

रिया कक्षा पिकनिक तय करने हेतु रिषभ से सहमत नही है। वह सोचती है कि बहुमत के अनुकूल बनाने के लिए नियमों का संषोधन किया जा सकता है। यह सहपाठी विरोध, पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं ? 

(a) विषमांग नैतिकता 

(b) संज्ञानात्मक अपरिक्वता 

(c) प्रतिक्रिया 

(d) सहयोग की नैतिकता

Ans- d

Q. The fact that children require culturally relevant knowledge and skills is attributed to

यह तथ्य कि बच्चों को सांस्कृतिक रूप से प्रांसगिक ज्ञान की आवष्यकता होती है, निम्नलिखित में से किस व्यक्ति से संबंधित है ?

(a) चार्ल्स डार्विन 

(b) बी.एफ. स्किनर 

(c) यूरी ब्रोनफैब्रेनर

(d) लैव वाइगोत्स्की

Ans- d 

Q. As a teacher you firmly believe in ‘saying no to ragging and bullying’ and put up posters and form E committees in schools. The young adolescents who join you with strong beliefs, are at which of the following stages?

आप एक षिक्षिक / पिक्षक के रूप में रैगिंग और धमकाने के सख्त विरोधी हैं तथा इस संदर्भ में विद्यालय में पोस्टर लगवाते हैं तथा समिति बनवाते हैं। आपसे जुड़ने वाले किषोर जो इस विचार के दृढ़ विश्वासी हैं, निम्नलिखित में से किस स्तर पर होगे ?

(a) पारंपरिक स्तर

(b) पूर्व-पारंपरिक स्तर

(c) उत्तर-पारंपरिक 

(d) सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने वाला स्तर

Ans- c 

Q. Retrieving hidden objects is an evidence that infants have begun to master which of the following cognitive functions?

छिपी हुई वस्तुएँ ढूँढ़ निकालना इस बात का संकेत हैं कि षिषु निम्नलिखित में से किस संज्ञानात्मक कार्य में दक्षता प्राप्त करने लगा है ?

(a) साभिप्राय व्यवहार 

(b) वस्तु-स्थायित्व

(c) समस्या-समाधान 

(d) प्रयोग करना

Ans- b 

Q. Cognitive apprenticeships and instructional conversations/ संज्ञानात्मक प्रचिक्षुता तथा शैक्षिक संवाद।

(a) अधिगम को एक सामाजिक गतिविधि के रूप में ग्रहण करते है। 

(b) आगमनात्मक तार्किकता के अनुप्रयोग पर आधारित है। 

(c) पाठ्यसामग्री के सुव्यवस्थित संगठन पर बल देते हैं।

(d) कुषलता की प्राप्ति हेतु व्यावहारिक प्रषिक्षण की आवष्यकता पर बल देते है।

Ans- a 

Q. Fitting new information into existing schemes is known as/ प्रचलित योजनाओं में नई जानकारी जोड़ने को किस नाम से जाना जाता हैं ?

(a) साम्यधारण

(b) आत्मसात्करण

(c) संगठन

(d) समायोजन

Ans- b 

Q. In Lawrence Kohlberg’s theory, which level signifies the absence of morality in the true sense?/ लॉरेन्स कोहलबर्ग के सिद्धांत में कौन-सा स्तर नैतिकता की अनुपस्थिति को सही अर्थ में सूचित करता है ?

(a) Level IV

(b) Level I

(c) Level II

(d) Level III

Ans- b

Q. According to social-cultural theory of Vygotsky / वाइगोत्सकी के समाजिक सांस्कृतिक सिद्धांत के अनुसार-

(a) संस्कृति और भाषा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

(b) बच्चे अलग क्षेत्र में चिंतन करते हैं और वे पूर्ण परिप्रक्ष्य नहीं लेते 

(c) यदि निम्न आयु पर अमूर्त सामग्री को प्रस्तुत किया जाए तो बच्चे अमूर्त तरीके से चिंतन करते है। 

(d) स्व-निर्देषित वाक् सहयोग का निम्नतम स्तर है।

Ans- a 

Q. The teacher noticed that Pushpa cannot solve a problem on her own. However, she does so in the presence of adult or peer guidance. This guidance is called.

अध्यापिका ने ध्यान दिया कि पुष्पा अपने-आप किसी एक समस्या का समाधान नही कर सकती है। फिर भी वह एक वयस्क या साथी के मार्गदर्षन की उपस्थिति में ऐसा करती है। इस मार्गदर्षन की उपस्थिति में ऐसी करती है। इस मार्गदर्शन को कहते हैं।

(a) पूर्व-क्रियात्मक चिंतन

(b) समीपस्थ विकास का क्षेत्र

(c) सहारा देना

(d) पार्श्वकरण

Ans- c 

Q.  Which one of the following statements best summarizes the relationship between development and learning as proposed by Vygotsky? 

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा वाइगोत्स्की के द्वारा प्रस्तावित विकास त अधिगम के बीच सम्बन्ध का सर्वश्रेष्ठ रूप में सार प्रस्तुत करता है ?

(a) विकास अधिगम से स्वाधीन है।

(b) विकास-प्रक्रिया अधिगम प्रक्रिया से पीछे रह जाती है 

(c) विकास अधिगम का समानार्थक है।

(d) अधिगम एवं विकास समानान्तर प्रक्रियाएँ है।

Ans- b 

Read More:

CTET 2022-23: सीटेट की परीक्षा पैटर्न पर आधारित सीडीपी से पूछे जाने वाले रोचक सवालों को, यहां पढ़िए!

CTET 2022-23: सीटेट में पूछे जाने वाले NCF-2005 पर आधारित बेहद आसान लेवल के सवाल, इन्हें रट लीजिए

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment