CTET 2023: समाजीकरण से जुड़े ऐसे सवाल, जहां से सीटेट की सभी शिफ्ट में एक सवाल जरूर पूछा जा रहे हैं, अभी पढ़ें

Spread the love

CTET Question on Socialization: देश के लाखों युवा प्रतिवर्ष शिक्षक बनने का सपना लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं यह परीक्षाएं केंद्र और राज्य दोनों के द्वारा  हर साल आयोजित की जाती हैं उन्हीं में से एक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा ली जाने वाली सीटेट परीक्षा है जिसका आयोजन  दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो चुका है जो कि 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगा यदि आपने भी परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने पंजीकरण करवाएं हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाली सामाजिकरण के प्रश्नों (CTET Question on Socialization

) को लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको  एक बार जरूर करना चाहिए

सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, सामाजिकरण से जुड़े यह सवाल—CTET important question based on socialization Paper 1 & 2

1. शिक्षा के संदर्भ में, समाजीकरण तात्पर्य है-

(a) अपने सामाजिक मानदंड बनाना

(b) समाज में बड़ों का सम्मान करना

(c) सामाजिक वातावरण में अनुकूलन और समायोजन

(d) सामाजिक मानदंडों का सदैव अनुपालन करना

Ans- c 

2. छोटे शिक्षार्थियों को कक्षा-कक्ष में समवयस्कों के साथ अन्तः क्रिया करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे 

(a) वे एक-दूसरे से प्रश्नों के उत्तर सीख सकें 

(b) पाठ्यक्रम को बहुत जल्दी पूरा किया जा सके 

(c) वे पढ़ने के दौरान सामाजिक कौशल सीख सकें 

(d) शिक्षक कक्षा-कक्ष को बेहतर तरीकें से नियंत्रित कर सकें

Ans- c 

3. निम्न में से कौन-सा समाजीकरण की निष्क्रय एजेंसी है?

(a) परिवार

(b) सार्वजनिक पुस्तकालय

(c) ईको क्लब

(d) स्वास्थ्य क्लब

Ans- b 

4. समाजीकरण एक प्रक्रिया है –

(a) मूल्यों, विश्वासों तथा अपेक्षाओं को अर्जित करने की।

(b) घुलने-मिलने तथा समायोजन की ।

(c) एक समाज की संस्कृति की आलोचना करना सीखने की। 

(d) मित्रों के साथ सामाजिक बनने की।

Ans- a 

5. निम्नलिखित में कौन-सा बच्चों के समाजीकरण को प्रगतिशील मॉडल के संदर्भ में सही नहीं है ? 

(a) समूह कार्य में सक्रिय सहभागिता तथा सामाजिक कौशलों का सीखना । 

(b) बच्चे विद्यालय में बताई गई बातों को स्वीकार करते हैं। चाहे उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो 

(c) कक्षा में प्रजातंत्र के लिए स्थान होना चाहिए।

(d) समाजीकरण सामाजिक नियमों का अधिग्रहण है।

Ans- b 

6. निम्नलिखित में से कौन प्रारम्भिक बाल्यावस्था अवधि के दौरान उन भूमिकाओं एवं व्यवहारों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं जो एक समूह में स्वीकार्य हैं?

(a) भाई-बहन एवं अध्यापक 

(b) एवं साथी

(c) साथी एवं माता-पिता 

(d) माता-पिता एवं भाई-बहन

Ans- d 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा समाजीकरण का एक प्रमुख कारक है?

(a) परिवार

(b) कम्प्यूटर

(c) आनुवंशिकता

(d) राजनीतिक दल

Ans- a 

8. बच्चे का सामाजिक विकास वास्तव में प्रारम्भ होता है।

(a) विद्यालय पूर्व अवस्था में

(b) शैशवावस्था में

(c) पूर्व बाल्यावस्था में

(d) उत्तर बाल्यावस्था में

Ans- c 

9. सबसे अधिक गहन और जटिल समाजीकरण होता है-

(a) पूर्व बाल्यावस्था के दौरान

(b) प्रौढावस्था के दौरान

(c) व्यक्ति के पूरे जीवन में

(d) किशोरावस्था के दौरान

Ans- d 

10. विद्यालय और समाजीकरण के बारे में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?.

(a) विद्यालय समाजीकरण का पहला मुख्य कारक है।

(b) विद्यालय समाजीकरण का एक महत्त्वपूर्ण कारक है।

(c) समाजीकरण में विद्यालय की कोई भूमिका नहीं होती ।

(d) समाजीकरण में विद्यालय की बहुत थोड़ी भूमिका होती है।

Ans- b 

11. मानवीय मूल्यों, जो प्रकृति में सार्वत्रिक हैं, के विकास का अर्थ है।

(a) मतारोपण

(b) अंगीकरण

(c) अनुकरण

(d) अभिव्यक्ति

Ans- b 

12. विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित है?

(a) यह उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाएगा 

(b) यह शिक्षकों के लिए काम आसान करेंगा

(c) यह समय बिताने में सहायक होगा

(d) यह सहयोग एवं सन्तुलन का विकास करेगा

Ans- d 

13. परिवार एक साधन है।

(a) अनौपचारिक शिक्षा का 

(b) औपचारिक शिक्षा का

(c) गैर-औपचारिक शिक्षा का

(d) दूरस्थ शिक्षा का

Ans- a 

14. बच्चों के सामाजिक विकास में ………….. का विशेष महत्त्व है।

(a) खेल

(b) बाल साहित्य

(c) दिनचर्या

(d) संचार माध्यम

Ans- a 

15. “जन-संचार माध्यम समाजीकरण का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम बनता जा रहा है।”

नीचे दिए गए कथनों में से कौन-सा सबसे उपयुक्त कथन है?

(a) संचार माध्यम पदार्थों के विज्ञापन और विक्रय के लिए एक अच्छा माध्यम है।

(b) समाजीकरण केवल माता-पिता और परिवार के द्वारा किया जाता है

(c) जन- संचार माध्यमों की पहुँच बढ़ रही है और जन- संचार माध्यम अभिवृत्तियों, मूल्यों और विश्वासों को प्रभावित करता है।

(d) बच्चे संचार माध्यमो के साथ प्रत्यक्ष रूप से अंतः क्रिया नहीं कर सकते हैं।

Ans- c

Read More:

CTET 2023: 17 जनवरी से प्रारंभ होने वाले सीटेट के अगले चरण में बेहद काम आएंगे, वाइगोत्सकी से जुड़े यह सवाल

CTET 2022-23: सीटेट में पूछे जाने वाले NCF-2005 पर आधारित बेहद आसान लेवल के सवाल, इन्हें रट लीजिए

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment