SSC CGL 2022 Tier 1: General Awareness One Liners परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल, अभी पढ़ें

Spread the love

SSC CGL 2022 GA Questions: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय tier-1 परीक्षा 11 अप्रैल 2022 से शुरू की जा चुकी है ये परीक्षा 21 अप्रेल तक चलेगी. संयुक्त स्नातक स्तरीय Tier 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस विषय से काफ़ी सवाल पूछे जा रहे है. यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में शेअर किए गए General Awareness One Liners आपके लिए बेहद काम के है. अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए- SSC CGL 2022 GA Questions

परीक्षा में शामिल होने से पहले ये सवाल जरूर पढ़ लें- General Awareness for SSC CGL Tier 1 Exam 2022

प्रश्न – ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किन दो देशों द्वारा किया गया है?

उत्तर-  भारत तथा रूस

प्रश्न- भारत ने हाल ही में किस देश को ब्रह्मोस मिसाइल दी है?

उत्तर – फिलिपिंस

प्रश्न – इसरो के प्रमुख कौन है?

उत्तर – S. सोमनाथ

प्रश्न- हाल ही में जारी की गई वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश सबसे अधिक वायु प्रदूषित देश है

उत्तर –  बांग्लादेश (भारत पांचवें स्थान पर है )

प्रश्न – सौभाग्य योजना (सहज बिजली हर घर योजना ) में भारत का कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है

उत्तर – राजस्थान 

प्रश्न-  पुलित्जर पुलित्जर पुरस्कार किसे दिया गया है ?

उत्तर – फ्रासिस केरे 

प्रश्न – ऑक्सफोर्ड द्वारा वर्ल्ड ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?

त्तर – Vax (cow) 

प्रश्न- वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?

उत्तर-  पी आर श्रजेश 

प्रश्न – आईसीसी वूमेन क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना गया है?

उत्तर- स्मृति मथाना

ये भी पढ़ें-

General Awareness MCQ 2022: एसएससी सीजीएल Tier 1 परीक्षा देने जा रहें है तो ये सवाल पढ़ कर जाएँ

SSC CGL Exam 2022 GA Practice Set: जनरल अवेयरनेस के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर!


Spread the love

Leave a Comment