CTET 2022 Public Notice: 31 अक्टूबर से सीटेट परीक्षा के आवेदन शुरू,  सीबीएसई ने नोटिस जारी कर दी जानकारी

CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के 16 संस्करण का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन 31 अक्टूबर से भरे जाएंगे. सीबीएसई द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर आज 20 अक्टूबर को शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी परीक्षा के आयोजन से संबंधित जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार सीटेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 31 अक्टूबर से 24 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यह परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तिथि तथा सिलेबस की जानकारी जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी.

दिसंबर तथा जनवरी में आयोजित होगी परीक्षा

सीबीएसई द्वारा सीटेट परीक्षा इस बार भी ऑनलाइन सीबीटी मोड में ही आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा अलग-अलग दिन कई  शिफ्ट में आयोजित होगी. पिछली बार सीटेट परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 26 जनवरी 2022 तक किया गया था जिसमें लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

CTET 2022 Public Notice: CBSE CTET Official Notification [20 October 2022]

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे कक्षा 1  से 5  के शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को paper-1 जबकि कक्षा 6 से 8 के शिक्षक बनने के लिए पेपर दो लिया जाएगा.  परीक्षा में 150 प्रश्न 150 अंकों के पूछे जाएंगे तथा किसी भी प्रकार की नकारात्मक मार्किंग नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-

CTET Math Pedagogy Question: गणित पेडागोजी के इन रोचक सवालों से करें, शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की बेहतर तैयारी

Leave a Comment