MPPSC Prelims Result Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, इतने उम्मीदवार हुए सफल

Spread the love

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी द्वारा 19 जून 2022 को आयोजित की गई  राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम 20 अक्टूबर 2022 को जारी कर दिए गए हैं जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं

आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल पदों के 20 गुना अभ्यर्थियों को एमपीपीएससी मेंस परीक्षा के लिए चयनित किया गया है. जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार कुल 6509 उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है जिसमें अनारक्षित वर्ग के 1926, अनुसूचित जाति 853, अनुसूचित जनजाति 1429, अन्य पिछड़ा वर्ग 1546, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी 755 तथा 202 भूतपूर्व सैनिकों को मुख्य परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.

कितना रहा कट ऑफ

इस वर्ष राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परीक्षा  का कटाव विगत वर्ष की तुलना में अधिक रहा है आइए जानते हैं इस वर्ष जारी किया गया प्रीलिम्स परीक्षा का कट ऑफ

श्रेणी (CATEGORY)GenderMinimum cut off mark
अनारक्षित (UR)OPEN/FEMALE154
अनुसूचित जाति (SC)OPEN/FEMALE142
अनुसूचित जनजाति (ST)OPEN/FEMALE132
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)OPEN/FEMALE148
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) OPEN/FEMALE148

Physically Handicapped (PH)-  दिव्यांगजन

श्रवण बाधित (HH)96
दृष्टिबाधित (VH)122
अस्थि बाधित (OH)140
बहु विकलांग (MD)98

 भूतपूर्व सैनिक – EX SERVICEMAN

अनारक्षित124
अनुसूचित जाति (SC)
अनुसूचित जनजाति (ST)66
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)92
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)90
  • यहा चेक करें परीक्षा परिणाम- Click Here
  • Cut Off Marks – State Service Preliminary Examination 2021- Click Here
  • Cut Off Marks – State Forest Service Preliminary Examination 2021 Click Here

Spread the love

Leave a Comment