CTET Exam 2022: सीटेट Paper-2 में पूछे जाने वाले विज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न है, यहां पढ़िए

CTET 2022 Science Important Question: टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए देश भर के लाखों अभ्यर्थी इस वर्ष दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो परीक्षा में एक बेहतर स्कोर प्राप्त करने के लिए आपकी परीक्षा संबंधित सभी टॉपिक में मजबूत पकड़ होनी चाहिए। इसी संदर्भ में आज के इस लेख में परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए शेयर किए हैं, इन प्रश्नों को परीक्षा हाल में सम्मिलित होने से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ें। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर में आयोजित होने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आज यानी 31 अक्टूबर से परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, तथा 24 नवंबर को इसकी अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

विज्ञान से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो सीटेट 2022 में बेहतर अंक दिलाएंगे—CTET 2022 science practice question

1. लार में कौन सा एंजाइम कार्बोहाइड्रेट को माल्टोज में तोड़ता है ?

(A) एमाइलेज या टायलिन

(B) लाइसोजाइम

(C) पित्त 

(D) ट्रिप्सिन

Ans- A 

2. श्वसन तंत्र का कौन सा भाग ध्वनि उत्पादन करता है ?

(A) ग्रसनी

(B) कंठ

(C) एपिग्लॉटिस 

(D) यूवुला

Ans- B

3. चेचक के टीके की खोज की थी ?

(A) एलेग्जेंडर फ्लेमिंग ने 

(B) रोनाल्ड रास ने

(C) एडवर्ड जेनर

(D) लुइस पाश्चर

Ans- C 

4. शरीर का तापमान कहां नियंत्रित होता है ? 

(A) स्पाइनल कॉर्ड

(B) सेरिबेलम 

(C) हाइपोथेलिमस 

(D) पिटयूटरी 

Ans- C

5. भोपाल गैस त्रासदी का मुख्य उत्तरदायी गैस है ?

(A) मिथाईल आइसोसाइनेट 

(B) ब्रोमीन

(C) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

(D) क्लोरीन

Ans- A

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सेलुलोज के बारे में सही है ?

(A) मानव में उपस्थित सेलुलोज पाचक जीवाणु, सेलुलोज को रेशों में परिवर्तित कर देते है।

(B) सेलुलोज आसानी से छोटे-छोटे अवयवों में टूट जाता है जो रूक्षांश के रूप में निष्कासित हो जाते है।

(C) मानव में सेलुलोज – पाचक एन्जाइम नहीं होते है।

(D) सेलुलोज एक प्रकार का कार्बोहाइड्रेट है जो मानव रूधिर में अवशोषित होकर ऊर्जा प्रदान करता है।

Ans- C 

7. खाद्य पदार्थों का पौधे में स्थानांतरण का मुख्य रूप कौन सा है ?

(A) ग्लूकोज

(B) स्टार्च

(C) सुक्रोज

(D) प्रोटीन

Ans- C 

8. जब एक चींटी काटती है तो कौन सा अम्ल स्त्रावित करती है ?

(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल 

(B) फार्मिक अम्ल

(C) एसिटिक अम्ल

(D) फॉस्फोरिक अम्ल

Ans- B

9. पीलिया नामक अंग का प्रभावी लक्षण ?

(A) वृक्क

(B) यकृत

(C) अग्नाशय

(D) थायरॉइड

Ans- B

10. ———- से बने हुये वस्त्रों पर जल्दी सिकुड़न नहीं पड़ती ?

(A) कपास

(B) फ्लैक्स 

(C) सिल्क

(D) पॉलिएस्टर

Ans- D 

11. साबुन में कौन-सा क्षार उपस्थित होता है ?

(A) सोडियम हाइट्रॉक्साइड

(B) सिलिकॉन डाइऑक्साइड

(C) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

(D) अमोनियम हाइड्रॉक्साइड

Ans- A 

12. मानव महिला में सबसे बड़ी सेल है ?

(A) Nerve cell

(B) RBC

(C) WBC

(D) मादा अंडे

Ans- D 

13. वृक्क धमनी और वृक्क शिरा किससे सम्बन्धित है ?

(A) हृदय

(B) फेफड़ा

(C) आँख

(D) गुर्दा

Ans- D 

14. उत्सर्जन तन्त्र या गुर्दे का कार्यात्मक इकाई को क्या कहा जाता है ?

(A) न्यूरॉन

(B) नेफ्रॉन

(C) धमनी

(D) एक्सॉन

Ans- B

15. मनुष्यों के उत्सर्जी तन्त्र में शामिल है ?

(a) एक जोड़ी वृक्क

(b) एक जोड़ी मूत्र नलिका

(c) एक मूत्राशय

(d) एक मूत्रमार्ग

(A) केवल a और d

(B) केवल a, b और d

(C) a,b, c और d

(D) केवल b,c और d

Ans- C

Read more:

CTET SCIENCE PEDAGOGY PYQ: साइंस पेडगॉजी के विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, जाने! परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का पैटर्न

CTET 2022 Science Previous Year Question For Paper 2: विगत वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए ‘विज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने सीटेट परीक्षा में paper-2 में विज्ञान से (CTET 2022 Science Important Question) विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here 
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment