CTET/UPTET Result 2022: जारी होने वाला है इन दोनों टीईटी परीक्षाओं का रिजल्ट, सफल उम्मीदवार को कहां मिलेगी टीचर की नौकरी, देखे रिपोर्ट

Spread the love

CTET/UPTET Result 2022 Status Update: देश की दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल सीटेट तथा यूपीटेट परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है. शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले देश के लाखों अभ्यर्थी इन दोनों शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में शामिल हुए थे. परीक्षा के समाप्ति के साथ ही अब अभ्यर्थी इन दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

आपको बता दें कि सीटेट परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया गया था.  इसके साथ ही तकनीकी गड़बड़ी के चलते स्थगित की गई CTET की परीक्षा सीटेट परीक्षा 17 तथा 21 जनवरी 2022 को भी आयोजित की गई थी. सीबीएसई ने 1 फ़रवरी 2022 को CTET Aswer-Key जारी कर दी है, इसके अलावा कैंडिडेट रिस्पांस शीट तथा सभी शिफ्ट में आयोजित परीक्षा के पेपर ऑफिशियल भी वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. 

Read More: CTET 2022-21 FAQ: सीटेट परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होगा? 90 वाले पास होंगे या फेल? जाने ऐसे सभी सवालों के जबाब

यदि बात करें, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2022) की, तो यह परीक्षा उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा 23 जनवरी 2022 को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. हालांकि यूपी टेट परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित होनी थी परंतु पेपर लीक होने के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद बोर्ड ने परीक्षा की दोबारा तैयारियां कर इसे 23 जनवरी को आयोजित किया. UPBEB द्वारा 27 जनवरी को आंसर की जारी की जा चुकी है. जिस पर परीक्षार्थियों द्वारा 1 फरवरी तक आपत्ति दर्ज की गई हैं इसके बाद बोर्ड फाइनल आंसर की जारी करेगा.

इसी महीने जारी हो जाएगा दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट (CTET/UPTET Result 2022 date)-

 सीटेट तथा यूपीटीईटी परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इन दोनों परीक्षाओं का परिणाम फरवरी माह में ही जारी हो जाएगा. दरअसल सीबीएसई द्वारा जारी किए गए ब्रोशर के अनुसार सीटेट एग्जाम का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को घोषित होगा. हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ परीक्षा परिणाम 12 फ़रवरी तक जारी हो सकते है।

UPBEB द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी टेट परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को जारी किया जाएगा हालांकि इससे पहले संभावना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह तक UPBEB फाइनल आंसर की भी जारी कर सकता है. 

सीटेट परीक्षा में सफलता के बाद यहां मिलेगी नौकरी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा याने सीटेट वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है इस परीक्षा में हर साल लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं. सीटेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को सीबीएसई द्वारा सीटेट सर्टिफिकेट दिया जाता है. सीटेट परीक्षा पास अभ्यर्थी केंद्र सरकार द्वारा संचालित केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), आर्मी पब्लिक स्कूल जैसे शैक्षणिक संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा देश के कई राज्य सीटेट सर्टिफिकेट को स्टेट टीईटी के सामान्य मान्यता देते हैं. इसके साथ ही बड़े प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति में सीटेट परीक्षा पास उम्मीदवार को प्रवीणता दी जाती है.

यूपीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद ऐसे मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) में सफल होने वाले अभ्यर्थी UP सरकार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश में प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु सुपर टेट परीक्षा ली जाती है. जिसमें आवेदन करने के लिए परीक्षार्थी को यूपीटेट अथवा सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 17000 शिक्षकों की भर्ती हेतु घोषणाएं की गई है. हालांकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू कर दी गई है ऐसे में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चुनाव के पश्चात ही शुरू होगी.

ये भी पढ़ें-

SUPER TET EXAM 2022: UP में 17000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी जल्द, पूछे जाएंगे ‘शिक्षण कौशल’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Super TET 2022 Life Skill Management MCQ: ‘जीवन कौशल प्रबंधन’ के यह सवाल जो उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment