CTET NCERT Based EVS Practice Set: दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार लाखों अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्दी ही इस परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां जारी रखना बेहद आवश्यक है ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके आज के इस आर्टिकल में हम एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले कुछ रोचक सवालों (CTET NCERT Based EVS Practice Set) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बेहद प्रबल है इसलिए इनका अभ्यास आपको एक बार अवश्य करना चाहिए.
पर्यावरण अध्ययन के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित, बेहद रोचक सवाल अभी देखें—EVS NCERT based practice Set for Central Eligibility Test 2022
1. एन० सी० ई० आर० टी० में किस पक्षी को सबसे फुर्तीला पक्षी बताया गया है –
(a) गिद्ध
(b) चील
(c) बाज
(d) कौआ
Ans- b
2. रात्रि में सोते समय सर्वाधिक संवेदनशील जीव कौन होता है –
(a) शेर
(b) बाघ
(c) हाथी
(d) कुत्ता
Ans- d
3. मीठा से सम्बन्धीत गिरे हुये भोजन को सामूहिक रूप से कौन-सा जीव प्रयोग करता है –
(a) मधुमक्खी
(b) कुत्ता
(c) चींटी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
4. चींटीयों के सन्दर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –
(a) सभी प्रकार की चीटीयाँ बिल के अन्दर पाई जाती है।
(b) इनमें सामूहिक कार्य की क्षमता पाई जाती है।
(c) ये एक विशेष गन्ध छोड़ती जाती है।
(d) सभी प्रकार की चीटीयाँ महत्वपूर्ण होती है।
Ans- a
5. असत्य कथन की पहचान करें –
(a) कुत्ते अत्यधिक सूंघते है
(b) रेशम का कीड़ा शहतूत के पेड़ पर पाला जाता है।
(c) रेशम का कीड़ा अपने मादा को उसकी ध्वनि से दूर से पहचान लेता है
(d) गन्ध के आधार पर खाना खराब होने को पहचान सकते है
Ans- c
6. असत्य कथन की पहचान करें –
(a) पक्षीयाँ अत्यधिक गर्दन हिलाते है।
(b) पक्षी जब दोनों आंख एक जगह केन्द्रित करते है, तो इससे देखने का दायरा बढ़ जाता है।
(c) पक्षी जब अलग-अलग जगह ध्यान देते है तो देखने का दायरा बढ़ जाता है।
(d) पक्षीयों के गर्दन स्थितीयों का अवलोकन करते है।
Ans- b
7. जंगल में ऊँचे पेड़ पर बैठा कौन सा जानवर पास आती मुसीबत को देखकर खास तरह का आवाज निकालने लगता है –
(a) कौआ
(b) गिद्ध
(c) चील
(d) लंगूर
Ans- d
8. वह कौन-सा जीव है जो खतरे की चेतावनी एक-दूसरे को बिजली तरंगों के माध्यम से देती है –
(a) चींटीयाँ
(b) स्लॉथ
(c) भालू
(d) मछली
Ans- d
9. अजगर कितने घण्टे की नींद लेता है –
(a) 6 घण्टा
(b) 12 घण्टा
(c) 18 घण्टा
(d ) 20 घण्टा
Ans- c
10. टाइगर स्टेट के नाम से निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य जाना जाता है –
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) मध्य प्रदेश
(d) उत्तराखण्ड
Ans-c
11. नाग गुंफन का प्रयोग भारत के किस राज्य में किया जाता है –
(a) असम
(b) मेघालय
(c) नागालैण्ड
(d) गुजरात
Ans- d
12. आर्यनाथ का सम्बन्ध एन० सी० ई० आर० टी० के किस पाठ से है –
(a) कैसे पहचाना चींटी ने दोस्त को
(b) कहानी सँपेंरो की
(c) चखने से पचने तक
(d) खाएँ आम बारहवों महिने
Ans- b
13. तुम्बा, खंजरी किस चीज से बनाये जाते है –
(a) सुखे बांस से
(b) सुखे घास से
(c) सुखी लौकी से
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
14. सांप के शरीर में दाँतों की संख्या होती है –
(a) दो
(b) चार
(c) छः
(d) आठ
Ans- a
15. कच्चा अण्डा हमारे शरीर में कितने समय में पचता है –
(a)1 घण्टा
(b)1.5 घण्टा
(c) 2 घण्टा
(d) 2.5 घण्टा
Ans- b
Read More:
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |