CTET

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन की बेहद रोचक सवाल जो सीटेट के अगले फेस में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

Environment Study Practice MCQ For CTET: 28 दिसंबर से प्रारंभ केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा जल्दी आयोजित होने वाली है इसमें शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए यदि आप भी इस वर्ष होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी एग्जाम पैटर्न पर आधारित पर्यावरण अध्ययन (EVS) से जुड़े सवालों को लेकर आए, जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा.

सीटेट 2022 में बेहद काम आएंगे, पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल—CTET environment study practice MCQ For Paper 1

1. The art of ‘Gondi style chitra’ is a traditional painting/handicraft of which State?

‘गोंडी शैली चित्र’ की कला किस राज्य की परंपरागत पेंटिंग / हस्तशिल्प है?

1) मध्य प्रदेश

2) उड़ीसा

3) गुजरात

4) महाराष्ट्र

Ans- 1 

2. Where is Borivali(Sanjay Gandhi )  National Park located?

बोरीवली (संजय गांधी) राष्ट्रीय पार्क कहां स्थित है ?

1) मध्य प्रदेश

2) उड़ीसा

3) गुजरात

4) मुंबई

Ans- 4 

3. Which of the following species of birds is found that speaks loudly and look at its tail? If the place under the tail is red, then understand that the bird is ……………. ?

नीचे दिए गए पक्षियों की वह कौन सी प्रजाति है जो तेज़ आवाज़ में बोलती हुई मिले और उसकी पूँछ को देखो । यदि पूँछ के नीचे वाली जगह लाल हो तो समझो, वह चिड़िया ………………… है?

1) रार्जिन चिड़िया

2) हुदहुद पक्षी

3) कलचिड़ी

4) बुलबुल

Ans- 4

4. Which is the species of birds given below whose whole body is colorful and bright. The wings are dark- black with thick white stripes. The front part of the neck is almond colored. The top is also almond colored?

नीचे दिए गए पक्षियों की वह कौन सी प्रजाति है जिसका सारा शरीर रंग-बिरंगा और चटकीला होता है। पंख काले-काले होते हैं जिन पर मोटी सफ़ेद धारियाँ बनी होती हैं। गर्दन का अगला हिस्सा बादामी रंग का होता है। चोटी भी बादामी रंग की होती है ?

1) रार्जिन चिड़िया

2) कलचिड़ी

3) हुदहुद पक्षी

4) बुलबुल

Ans- 3 

5. Which type of bird’s beak is used to find and eat insects hidden under the ground?

किस प्रकार के पक्षी की चोंच जमीन के भीतर छिपे हुए कीड़े मकोड़ों को ढूँढ़ निकालने और खाने के काम आती है?

1) तिकोने आकार की चोंच

2) सीधी और पतली चोंच 

3) हुक जैसी चोंच

4) पतली, लंबी तथा तीखी जैसी चोंच

Ans- 4 

6. Tesu is a famous festival and sport. It is celebrated on the days of ………….. ? 

टेसू एक प्रसिद्ध उत्सव और खेल है। यह  ………….. के दिनों में मनाया जाता है ?

1) दशहरे

2) दीपावली

3) मकर संक्रांति

4) बुद्ध पूर्णिमा

Ans- 1 

7. What is the name of …………….. having the following symptoms?

“The horse of paper, the bridle of the  thread, leave the thread, then salute”

नीचे दिए गए लक्षणों वाले …………….. का नाम है?

“कागज़ का घोड़ा, धागे की लगाम, छोड़ दो धागा, तो करे सलाम ” 

1) लट्टू

2) रस्सी कूदने

3) पतंग

4) पैराग्लाइडिंग

Ans- 3 

8. The art of ‘Naga folktale’ is a traditional folk tale of which state?

‘नागा लोककथा की कला किस राज्य की परंपरागत लोककथा है?

1) नगालैंड

2) उड़ीसा

3) गुजरात

4) महाराष्ट्र

Ans- 1 

9. There are many types of poisonous snakes in India, approximately how many types of poisonous snakes are there in India?

भारत में बहुत तरह के साँप ज़हरीले हैं लगभग भारत कितने तरह के ज़हरीले साँप है ?

1) 50

2) 60

3) 5

4) 10

Ans- 1 

10. Which of the following organisms never stop growing?

निम्नलिखित में से कौन-सा जीव कभी बढ़ना बंद नहीं करते है ?

1) साँप

2) गिलहरी

3) बिच्छू

4) छिपकली

Ans- 1  

11. When the train has completed its journey, it has to be prepared for the next journey. The train is cleaned. Fuel-water is filled by rotating the engine. It’s called …………….? 

‘जब रेलगाड़ी अपनी यात्रा पूरी कर लेती है तो उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करना होता है। रेलगाड़ी की साफ-सफाई की जाती है। इंजन को घुमाकर ईंधन- पानी भरा जाता है। इसे …………  कहते हैं ?

1) कपलिंग

2) शंटिंग

3) वैगन

4) रोलर बियरिंग

Ans- 2 

12. Which of the following is the Sabarmati Ashram of Mahatma Gandhi located in ………?

निम्न में से महात्मा गांधी जी के साबरमती आश्रम …………… में स्थित हैं ?

1) नगालैंड

2) उड़ीसा

3) अहमदाबाद

4) महाराष्ट्र

Ans- 3 

13. Where among the following was Gandhiji born?

निम्न में से गांधी जी का जन्म कहाँ हुआ था ?

1) पोरबंदर

2) राजकोट

3) दक्षिण अफ्रीका

4) महाराष्ट्र

Ans- 1 

14. To honor someone in Hindi, words like ‘Ji’ are used with the name, in Telugu the word…………… is added to the name?

हिंदी में किसी का आदर करने के लिए नाम के साथ ‘जी’ जैसे शब्दों का प्रयोग होता है तेलुगु में नाम के आगे ………………. शब्द को जोड़ा जाता है ? 

1) भाई, बेन (बहन)

2) गारू

3) दादा 

4) पाकु

Ans- 2 

15. Which of the following is called the roof of the world?

निम्न में से किसे दुनिया की छत कहा जाता है ?

1) तिब्बत

2) अफ़ग़ानिस्तान

3) दक्षिण अफ्रीका

4) चीन

Ans- 1 

Read More:

CTET EVS Revision MCQ: शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के 15 महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें

CTET 2022: भारत के ‘वन्य जीव अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यान’ से सीटेट में पूछे जाने वाले 15 जरूरी सवाल, यहां पढ़िए!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले EVS के प्रश्नों (Environment Study Practice MCQ For CTET) का अध्ययन किया सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button