CTET 2022: सीटेट परीक्षा शुरू होने में कुछ दिन का समय बाकी, हिंदी भाषा कौशल के इन सवालों से करे परीक्षा की बेहतर तैयारी

Hindi Pedagogy Bhasha Kaushal Practice MCQ: सीटेट परीक्षा 2022 के आयोजन का समय अब बेहद करीब आता जा रहा है  परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो कि 24 नवंबर तक चलेगी, हालांकि सीबीएसई के द्वारा  परीक्षा के आयोजन की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू हो सकती है.

 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति बनाकर शुरू कर देना बेहद जरूरी है, ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके. इस परीक्षा के संदर्भ में आज हम यहां ‘हिंदी भाषा कौशल’ से पूछे जाने वाले प्रश्नों (Hindi Pedagogy Bhasha Kaushal Practice MCQ) को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगा, इसलिए नहीं एक नजर अवश्य पढ़ें.

दिसंबर 2022 में होगी सीटेट परीक्षा, पूछे जाएंगे हिंदी भाषा कौशल से जुड़े ऐसे सवाल—CTET exam 2022 Hindi bhasha Kaushal practice MCQ

प्रश्न-1 भाषायी कौशल है ?

(1) शिक्षण कराना 

(2) अधिगम कराना

(3) अनुदेशन कराना 

(4) दक्षता प्राप्त करना

Ans- 4

प्रश्न-2 लिखित सामग्री को मन ही मन बिना आवाज किये चुपचाप पढ़ना कहलाता है ?

(1) सस्वर वाचन

(2) अनुकरण वाचन

(3) मौन वाचन

(4) समवेत वाचन

Ans- 3 

प्रश्न–3 मौन पठन का लाभ है ?

(1) उच्चारण अभ्यास हेतु अवसर मिलता है

(2) स्वाध्याय की प्रव्रत्ति विकसित होती है।

(3) पठन की शुद्धता का संवर्धन होता है

(4) एकाग्रचित होकर ध्वनियों का शुद्ध उच्चारण

Ans- 2 

प्रश्न-4 बच्चों को लिखना सिखाने में सबसे अधिक  महत्वपूर्ण है ?

(1) विचारों की अभिव्यक्ति 

(2) सुंदर लेखन

(3) वर्तनी की शुद्धता

(4) काव्यात्मक भाषा

Ans- 1

प्रश्न-5 भाषा कोशल का विकास किया जा सकता है ?

(1) शुद्ध उच्चारण के माध्यम से

(2) लिपि व वर्तनी का सही ज्ञान कराकर

(3) शब्द रचना का ज्ञान कराकर

(4) उपयुक्त सभी प्रकार से

Ans- 4 

प्रश्न-6 भाषा सीखने का स्वाभाविक व मनोवैज्ञानिक क्रम है ?

(1) सुनना बोलना लिखना पड़ना

(2) सुनना पढ़ना बोलना लिखना

(3) पढ़ना लिखना सुनना बोलना

(4) सुनना बोलना पढ़ना लिखना

Ans- 4

प्रश्न-7 श्रवण कौशल को विकसित करने के लिए उपयुक्त प्रणाली है ?

(1) व्याख्या प्रणाली

(2) तुलना प्रणाली

(3) गीत प्रणाली

(4) खेल प्रणाली

Ans- 4 

प्रश्न-8 भाषा का मुख्य कौशल है ?

(1) लिखना

(2) पढ़ना

(3) बोलना

(4) सभी

Ans- 4 

प्रश्न-9 लिखित अभव्यक्ति का साधन नही है ?

(1) पत्र लेखन 

(2) निबन्ध लेखन

(3) वाद विवाद

(4) नाट्य लेखन

Ans- 3 

प्रश्न-10 बालको को लिखना सिखाने से पहले यह आवश्यक है ?

(1) अक्षर सिखाना 

(2) बारहखड़ी सिखाना

(3) लेखन सम्बन्धी जिज्ञासा उत्पन्न करना

(4) उनको क्रियाशील बनानां

Ans- 3 

प्रश्न-11 मौखिक अभिव्यक्ति कौशल विकसित करने का सशक्त माध्यम है ?

(1) विद्यालय पत्रिका

(2) नाटक

(3) वाद विवाद

(4) क्विज कार्यक्रम

Ans- 3 

प्रश्न-12 लेखन क्रिया के शिक्षण का आरंभ होता है ?

(1) सीधी रेखाओं से 

(2) घुंडीयो से

(3) तिरछी रेखाओं से

(4) अक्षरों से

Ans- 1

प्रश्न-13 लेखन कला का विकास होता है ? 

(1) देखने से

(2) सुनने से

(3) अनुकरण से 

(4) अभ्यास से

Ans- 4 

प्रश्न-14 मौन वाचन का प्रकार नही है ?

(1) समवेत वाचन

(2) द्रुत वाचन

(3) वैयक्तिक वाचन 

(4) अनुकरण वाचन

Ans- 1 

प्रश्न-15 किसका सम्बन्ध बोलने के कौशल के विकास से नही है ?

(1) शुद्ध उच्चारण 

(2) सस्वर वाचन

(3) कविता पाठ

(4) प्रतिलिपि

Ans- 4 

Read More:

CTET 2022 Hindi Pedagogy Mock Test: CTET परीक्षा में हिंदी पेडगॉजी से पूछे जाने वाली इन सवालों का सही जवाब देकर, जांचें! अपनी तैयारी

CTET Hindi Mock Test: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, हिंदी व्याकरण के यह सवाल

CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment