CTET Hindi Mock Test: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, हिंदी व्याकरण के यह सवाल

Spread the love

CTET 2022 Hindi Grammar Mock Test: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा इस वर्ष दिसंबर में एक बार आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है इसकी आवेदन की तिथि 24 नवंबर तक निर्धारित की गई है। अगर आप भी इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन देने वाले हैं और शिक्षक बनने की रुचि रखते हैं तो आज की इस आर्टिकल मे सीटेट परीक्षा के लिए हिंदी विषय का मोक टेस्ट आपके साथ शेयर करने जा रहे है, जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी चेक कर सकते हैं, तथा मॉक टेस्ट में पूछे गए सवाल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अतः इन सवालों को पढ़कर अभ्यर्थी अपनी तैयारी के लेवल को चेक करके बढ़ा सकते है, अतः इनका अध्ययन आप परीक्षा मे सम्मिलित होने से पूर्व एक बार अवश्य करे।

हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण सवालों से परखे, अपनी परीक्षा की तैयारी—mock test on Hindi grammar for CTET exam 2022

1. ‘माता जी (प्रभात) के लिए खिलौना लाई ‘ इस वाक्य में प्रभात है –

(a) कर्ता कारक

(a) सम्प्रदान कारक

(c) करण कारक

(d) कर्म कारक

Ans- b

Q.2 द्वारिका का शुद्ध शब्द ? 

(a) द्वारका

(b) द्यारका

(c) दियारिका 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Q.3 “गौरीशंकर” शब्द में समास बताओ?

(a) द्वन्द्व

(b बहुव्रीहि

(c) अव्यीभाव

(d) कर्मधारय

Ans- a 

Q.4 कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक नहीं है?

(a) महाभारत

(b) राजभवन 

(c) ब्रह्मपुत्र

(d) ताजमहल

Ans- b 

Q.5 मुख खुलने के आधार पर ‘विवृत स्वर’ वर्ण कौन-सा है ?

(a) अ, ऐ, ओ

(b) इ, उ

(c) आ 

(d) आ. ऐ, ओ

Ans- c 

Q.6 प्रधानमंत्री के भाषण की श्रुतिलिपि उसने उसी समय ले ली। शुद्ध रूप क्या होगा ?

(a) श्रुतिलिपी

(b) श्रुतलीप

(c) श्रुतलिपि

(d) श्रुतलिपी

Ans- c 

Q.7 “उपकूल” शब्द में समास बताओ?

(a) नञ्

(b) अव्ययीभाव

(c) द्वन्द्व

(d) कर्मधारय

Ans- b 

Q.8 साहित्य में रस का क्या अर्थ हैं?

(a) साहित्य की मिठास रस

(b) किसी रस का आनंद

(c) किसी फल का स्वाद

(d) साहित्य से मिलने वाली आनंदानुभति

Ans- d 

Q.9 “सहृदय’ की अवधारणा किस सम्प्रदाय से सम्बद्ध है?

(a) ध्वनि

(b) अलंकार

(c) रस

(d) वक्रोक्ति

Ans- c

Q.10 कारक का अर्थ है?

(a) वे शब्द जो कार्य करने का सूचक हो 

(b) संज्ञा का कर्मवाची शब्द 

(c) संज्ञा या सर्वनाम का क्रिया से सम्बन्ध सूचित हो 

(d) संज्ञा या सर्वनाम के कार्यवाची चिन्ह

Ans- c 

Q.11 कौन सा वर्ण प्रकम्पित वर्ण है?

(a) र

(b) ल

(c) त 

(d) ड़ 

Ans- a 

Q.12 शुद्ध शब्द रूप है ?

(a) दुरनिवार

(b) दु:निवार

(c) दुनींवार

(d) दुर्निवार

Ans- d 

Q. 13 किस विकल्प के सभी शब्द (विशेषण) से बनी भाववाचक संज्ञा है?

(a) महत्त्व, सौन्दर्य, प्राथमिकता

(b) मनुजत्व, स्वास्थ्य, नैतिकता

(c) छुटपन, लड़कपन, धार्मिकता

(d) धैर्य, गौरव, पशुता

Ans- a 

Q. 14 स्वरों को अन्य किस नाम से जाना जाता है।

(a) अच्

(b) हल्

(c) प्लुत

(d) मूर्धन्य

Ans- a 

Q.15 जो शब्दांश, शब्दों के अंत में जुड़कर अर्थ में परिवर्तन लाये …कहलाते है ?

(a) समास

(b) अव्यय

(c) उपसर्ग

(d) प्रत्यय

Ans- d

Read more:

CTET Hindi Pedagogy: हिंदी भाषा शिक्षण के इन चुनिंदा सवालों से करें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की बेहतर तैयारी

CTET 2022 Hindi Language Previous Year MCQ: पिछली सीटेट परीक्षा में पूछे गए ‘हिंदी भाषा’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें

यहां हमने सीटेट परीक्षा में ‘हिंदी व्याकरण’ से (CTET 2022 Hindi Grammar Mock Test) विगत वर्षों में पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है

Join us on Telegram – Click Here 
Follow us on Twitter – Click Here

 


Spread the love

Leave a Comment