आगरा, न्यूज़ डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा देशभर में 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में सीटेट परीक्षा आयोजित की जा रही है। आज 18 जनवरी को आगरा जिले के नेशनल हाईवे पर सीटेट परीक्षार्थियों द्वारा जाम लगा दिया गया, दरअसल जिले के वनस्थली स्कूल में पेपर देने आए अभ्यर्थियों को सर्वर डाउन होने के चलते पेपर देने से वंचित होना पड़ा, छात्रों का कहना है कि वनस्थली स्कूल में पेपर के लिए बनाई गई 4 लैब में से सिर्फ एक में ही पेपर लिया जा रहा था बाकी तीन लैब में पेपर यह कहकर बंद कर दिया गया कि सर्वर डाउन है।
अभ्यर्थियों ने स्कूल प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान ना होने पर कॉलेज से बाहर निकलकर हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन तथा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विरोध करने वाले छात्रों को समझाया तथा काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया।
आखिर क्या है पूरा मामला?
न्यूज़ एजेंसी प्रभात खबर के मुताबिक आगरा के वनस्थली विद्यालय में सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक सीटेट परीक्षा आयोजित की जानी थी। परीक्षा देने पहुंचे 400 से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रबंधकों द्वारा बताया गया कि चार लैब में से केवल एक में ही सरवर आ रहा है तथा 3 लैब में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है, इसीलिए अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा। परंतु लंबे इंतजार के बाद भी जब परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी तो परीक्षा छूटने की चिंता से ग्रस्त अभ्यर्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित मामले की जानकारी NTA को दे दी गई है तथा जल्द ही अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर जानकारी दी जाएगी।
Read More: