Daily Current Affairs 2019 in Hindi

Spread the love

Latest Daily Current Affairs 2019 in Hindi

29 September 2019 

इस पोस्ट में 29 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर के वन लाइनर क्वेश्चन (Daily Current Affairs 2019 in Hindi) आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है साथी हम कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी जानेंगे जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।


    • कौन सा देश विश्व पर्यटन दिवस 2019 के लिए मेजबान देश है- भारत (संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने 27 सितंबर 1980 में विश्व पर्यटन दिवस के रूप में घोषित किया था। इस वर्ष पहली बार भारत विश्व पर्यटन दिवस की मेजबानी करेगा एवं इसका विषय tourism and jobs a better future for all है)
    • हाल ही में किस देश ने अबाया रूल को समाप्त कर दिया है और नई वीजा योजना की घोषणा की है –सऊदी अरब (सऊदी अरब ने किंगडम के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों के तहत दुनिया भर के 49 देशों के लिए नई वीजा योजना की शुरुआत की है वर्तमान में केवल वहीरन, कुवैत, ओमान, यूएई के नागरिक देश में स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सकते थे।)
    • भारत और कजाकिस्तान संयुक्त सैन्य अभ्यास KAZIND 2019 कहां पर आयोजित किया जा रहा है –उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में (भारत और कजाकिस्तानके बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास KAZIND का आयोजन 2 से 15 अक्टूबर 2019 तक पिथौरागढ़ में आयोजित होगा यह चौथा संस्करण है जो कजाकिस्तान और भारत में क्रमिक रूप से आयोजित किया जाता है। )
    • विश्व डिजिटल स्पर्धा रैंकिंग में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है- 44 वा (भारत दुनिया में डिजिटल प्रतिस्पर्धा के मामले में चार पायदान आगे आकर 44 स्थान पर पहुंच गया है इस रैंकिंग में अमेरिका को दुनिया का सबसे डिजिटल अर्थव्यवस्था के रूप में पहला स्थान प्राप्त हुआ है इसके बाद सिंगापुर दूसरे स्थान पर है। )
    • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने किस आईआईटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जो विभिन्न विषयों में शिक्षण अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के विकास को लाभान्वित करेगा – IIT दिल्ली
    • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्रिपल तलाक से पीड़ित महिलाओं के लिए कितने रुपए वार्षिक सहायता की घोषणा की है –₹6000
    • किस भारतीय कारपोरेट ने carbon neutral now श्रेणी में संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड जीता है- Infosys (इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख)
    • T20 क्रिकेट श्रृंखला में 3 मेडन ओवर की गेंदबाजी करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर महिला कौन बनी है –दीप्ति शर्मा 
    • हर वर्ष विश्व रेबीज दिवस किस तिथि को मनाया जाता है –28 सितंबर (वर्ष 2019 की थीम rabies vaccinate to eliminate)
    • हाल ही में किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा परिवहन अंतरिक्ष जहाज को कोनोटरी 8 लॉन्च किया है –Japan (जापान की स्पेस एजेंसी JAXA )
    • किस राज्य की सरकार के साथ मिलकर यूनिसेफ ने टिक्की मौसी नामक शुभंकर का अनावरण किया है –ओडिशा (इस पहल का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में पोषण के बारे में जागरूकता फैलाना है पोषण के महत्व व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी इसके द्वारा दी जाएगी।  UNICEF- United nation international children’s emergency fund, established on 11 December 1946, headquarter- New York)
    • विश्व पर्यटन दिवस 2019 का मेजबान देश किसे चुना गया है- भारत (प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है इस वर्ष किस का आयोजन नई दिल्ली में किया गया इस वर्ष की थीम- “पर्यटन और नौकरियां सबके लिए बेहतर भविष्य” संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की स्थापना अक्टूबर 1975 में की गई थी इसका मुख्यालय मेड्रिड, स्पेन में है)
    • हाल ही में जेक शिराक का निधन हुआ वे  किस देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री रह चुके थे- फ्रांस

    27 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर विषय के वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Daily Current Affairs 2019 in Hindi) जाने हैं जो कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसी तरह की नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य कीजिए साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आप सभी सरकारी नौकरियों से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। 



    किसी भी प्रकार की सहायता या अपनी राय हमें देने के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अवश्य बताएं। 

    Also Read:- (Daily Current Affairs 2019 in Hindi)

    More updates please like our Facebook page


    Spread the love

    Leave a Comment