Daily Current Affairs: Today top Current Affairs Questions in Hindi

Spread the love

Latest Daily Current Affairs 2019 in Hindi

3 October 2019

इस पोस्ट में 3 October 2019  के महत्वपूर्ण करंट अफेयर के वन लाइनर क्वेश्चन (Today top Current Affairs Questions in Hindi ) आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है साथ ही हम कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी जानेंगे जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।




  • हाल ही में प्रकाशित पुस्तक Lal Bahadur Shastri politics and beyond किसके द्वारा लिखी गई है –संदीप शास्त्री
  • किस राज्य ने महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर चितरंजन देव को प्रतिष्ठित गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है – त्रिपुरा
  • हाल ही में S &P ग्लोबल रेटिंग ने वित्तीय वर्ष 2020 के लिए भारत की विकास दर कितने प्रतिशत अनुमानित की है- 6.3 %
  • भारत की केंद्रीय कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी द्वारा हाल ही में भारत के सबसे बड़े चरखे का उद्घाटन कहां पर किया है –नोएडा (इस चरखे को प्लास्टिक बेस्ट से बनाया गया है )
  • हाल ही में किए गए पहले राष्ट्रीय पोषण सर्वे के अनुसार कितने प्रतिशत भारतीय बच्चे रक्तचाप व मोटापे से पीड़ित हैं- 5% (इस सर्वे में तमिलनाडु व गोवा में सर्वाधिक मोटापा दर देखी गई. 5 से 9 वर्ष के बच्चों और 10 से 19 वर्ष के बच्चों में प्री डायबिटिक लक्षण भी पाए गए हैं)
  • किस संस्था के साथ मिलकर अटल इनोवेशन मिशनअटल टिंकरिंग लैब्स ने “द गांधी चैलेंज” लॉन्च किया है – यूनिसेफ इंडिया
  • हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे किए हैं –93 वा (संघ लोक सेवा आयोग की स्थापना अक्टूबर 1926 में की गई थी यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के अंतर्गत आता है संघ लोक सेवा आयोग के पहले अध्यक्ष रास वाकर एवं वर्तमान में श्री अरविंद सक्सैना अध्यक्ष हैं)
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया गया- 2 अक्टूबर (राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जन्म की वर्षगांठ के अवसर पर सभी देशवासियों में शिक्षा वा जन जागृति के द्वारा हिंसा के सिद्धांत पर बल देने के लिए 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया गया)
  • भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा आर्मी की किस इकाई को प्रेसिडेंट कलर्स से सम्मानित किया गया है –आर्मी एयर डिफेंस कॉर्पस 
  • हाल ही में सुरजीत भल्ला को किस अंतरराष्ट्रीय संगठन में भारत का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ का मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी में है एवं इसकी एमडी क्रिस्टीना जॉर्जीवा है जो कि हाल ही में नियुक्त हुई है)
  • एशियाई विकास बैंक के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए एशिया में सबसे अधिक वृद्धि दर किस देश की होगी – बांग्लादेश 8%

October 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर विषय के वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Today top Current Affairs Questions in Hindi) जाने हैं जो कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसी तरह की नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य कीजिए साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आप सभी सरकारी नौकरियों से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। 



Also Read:- (Daily Current Affairs 2019 in Hindi)

More updates please like our Facebook page


Spread the love

Leave a Comment