Today Current Affairs: 2 October 2019 One-liners Questions

Spread the love

Latest Daily Current Affairs 2019 in Hindi

2 October 2019 

इस पोस्ट में 2 October 2019  के महत्वपूर्ण करंट अफेयर के वन लाइनर क्वेश्चन (Today Current Affairs: 2 October 2019 One-liners Questions) आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है साथी हम कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी जानेंगे जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।


    • वृद्ध व्यक्तियों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है –1 अक्टूबर (वर्ष 2019 की थीम the journey to the age equality)
    • डिफेंस एक्सपो के 11 वा संस्करण 5 से 8 फरवरी 2020 को किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा –लखनऊ (रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले साल 5 से 8 फरवरी तक लखनऊ में आयोजित होने वाले डिफेंस एक्सपो के 11वें संस्करण की वेबसाइट लांच की है)
    • किस राज्य ने समग्र प्रदर्शन में स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है –केरल (केरल ने समग्र प्रदर्शन में 1st रैंक हासिल की है तथा दूसरे स्थान पर राजस्थान रहा है नीति आयोग द्वारा तैयार किए गए स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक SEQI को नई दिल्ली में नीति आयोग के वाइस चेयरमैन और सीईओ द्वारा लांच किया गया है)
    • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय खगोल संघ ने एक माइनर ग्रह 2006 VP32 का नाम किसके नाम पर रखा है –पंडित जसराज 
    • किसे 2019 MP बिरला मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- तनु पधनाभन (इन्होंने ब्रह्मांड विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है इसलिए वर्ष 2019 का एमपी बिरला मेमोरियल अवार्ड इन्हें दिया गया है इस पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र ट्रॉफी और 252000 रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाते हैं)
    • हाल ही में डीआरडीओ ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक  लैंड अटैक संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ब्रह्मोस भारत और किसके बीच संयुक्त उद्यम उत्पाद है- रूस
    • भारत के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है अब नए इयर चीफ मार्शल राकेश भदोरिया बने हैं यह कौन से नंबर के एयर चीफ मार्शल हैं –26 वे
    • हाल मैं किस ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता है – सुमित नागल
    • किसने मीडिया में भारत की सबसे शक्तिशाली महिला होने का खिताब जीता है –कल्ली पूरी (इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयर पर्सन कली पुरी को India’s most powerful women in media award से सम्मानित किया गया है)
    • अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है- 1 अक्टूबर (अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस प्रत्येक वर्ष उन सभी लोगों के प्रयासों को पहचानने हेतु मनाया जाता है जो कॉफी व्यवसाय से जुड़े हैं इस दिवस को मनाने का उद्देश्य कॉफी पेय को बढ़ावा देना है अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन ने वर्ष 2015 में इटली के मिलान में पहला विश्व कॉफी दिवस आयोजित किया था तब से यह प्रतिवर्ष एक अक्टूबर को मनाया जा रहा है)
    • विश्व शाकाहार दिवस किस दिन मनाया जाता है- 1 अक्टूबर 
    • हाल ही में दिल्ली मेरठ पैकेज-3 का उद्घाटन किसने किया है- नितिन गडकरी
    • हाल ही में किस देश में मिताग चक्रवात आया है- ताइवान
    • किसके द्वारा कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में पुरुष एकल का खिताब जीता गया है- कैंटों मोमोटा
    • हाल ही में कहां पर गांधी फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है- मुंबई (इस फिल्म महोत्सव का आयोजन फिल्म डिवीजन और भारत पर्यटन द्वारा किया जा रहा है जो कि 2 से 6 अक्टूबर तक चलेगा गांधी फिल्म महोत्सव में स्वच्छ भारत व अहिंसा पर आधारित फिल्मों को दिखाया जाएगा)

    2 October 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर विषय के वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Today Current Affairs: 2 October 2019 One-liners Questions) जाने हैं जो कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसी तरह की नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य कीजिए साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आप सभी सरकारी नौकरियों से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। 

    Also Read:- (Daily Current Affairs 2019 in Hindi)

    More updates please like our Facebook page




    Spread the love

    Leave a Comment