पीएम मोदी की जनता से PM Cares Funds मे कोरोना से जंग हेतु दान देने की अपील
Donate to PM CARES fund
भारत मे कोरोना संक्रमण बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है इस महामारी को हारने के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत मे लॉक डाउन की घोषणा की हुई है। सभी राज्यो की सरकारे केंद्र सरकार के साथ मिल कर इस महामारी को हारने के लिए युद्ध स्तर प्रयास कर रही है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कोरोना वाइरस संक्रमण से लड़ने के लिए पीएम-केयर फंड मे देश की जनता से दान राशि देने की अपील की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों से मदद की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा है… मेरे साथी भारतीयों से मेरी अपील है, कृपया PM-CARES फंड में योगदान करें। यह फंड भी इसी तरह की परेशान करने वाली स्थितियों को पूरा करेगा। इसके अलावा, उन्होंने आगे लिखा सभी देशों के लोगों ने COVID-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में दान देने की इच्छा व्यक्त की। उस भावना का सम्मान करते हुए, प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत का गठन किया गया है। यह एक स्वस्थ भारत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
प्रधान मंत्री मोदी के इस अपील के तुरंत बाद ही Bollywood अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपेए दान दिये है। आपको बता दे कि आप भी 10 रुपेय से लेकर अपने हिसाब से माइक्रो डोनेशन दे सकते है। डोनेशन देने के लिए जानकारी नीचे दी गई है।
Citizens and organisations can go to the website pmindia.gov.in and donate to PM CARES Fund using following details:
Name of the Account : PM CARES
Account Number : 2121PM20202
IFSC Code : SBIN0000691
SWIFT Code : SBININBB104
Name of Bank & Branch : State Bank of India, New Delhi Main Branch
UPI ID : pmcares@sbi
Following modes of payments are available on the website pmindia.gov.in –
- Debit Cards and Credit Cards
- Internet Banking
- UPI (BHIM, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, PayTM, Mobikwik, etc.)
- RTGS/NEFT
Donations to this fund will be exempted from income tax under section 80(G).
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. ???????? https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020
कोरोना से जंग में पीएम मोदी की देशवासियो से अपील-
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके देशवासियों से मदद की अपील की है। पीएम ने लिखा है… मेरे साथी भारतीयों से मेरी अपील है, कृपया PM-CARES फंड में योगदान करें। यह फंड भी इसी तरह की परेशान करने वाली स्थितियों को पूरा करेगा।
देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है। इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण दिए गए हैं। https://t.co/wOHWrqoviH
— Narendra Modi (@narendramodi) March 28, 2020
साझा किया लिंक पीएम मोदी ने पीएम केयर फंड का लिंक भी साझा किया और लिखा इस लिंक में फंड के बारे में सभी महत्वपूर्ण विवरण हैं।
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1608851
उन्होंने आगे लिखा सभी देशों के लोगों ने COVID-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में दान देने की इच्छा व्यक्त की। उस भावना का सम्मान करते हुए, प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि में राहत का गठन किया गया है।
Post tag: Donate to PM CARES fund, how to donate to pm cares fund