REET 2022 Education Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्द, इन सवालों से चेक करें परीक्षा कीं तैयारी

Education Psychology Expected Quetions for REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा द्वारा इस साल रीट परीक्षा आयोजित की जानी है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रेल 2022 से शुरू हो चुकी है जो कि 18 मई तक चलेगी. शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जा कर आवेदन कर सकते है. यदि आप भी REET परीक्षा में शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकरी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

REET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थीयो के लिए हम रोज़ाना परीक्षा के पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट ले कर आ रहे है और इसकी शृंखला में आज हम REET Level 1 & Level 2 परीक्षा हेतु “शिक्षा मनोविज्ञान” (Education Psychology) के कुछ सम्भावित सवाल शेअर कर रहे है परीक्षा कीं बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थीयो को इन सवालों को एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए.

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा इस साल लेवल 1 तथा लेवल 2 शिक्षकों के 46 हज़ार 500 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएँगी, REET परीक्षा में सफल अभ्यर्थीयो शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो पाएँगे.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- Education Psychology Importnat Questions for REET Level 1 and Level 2 Exam 2022

1. मानव विकास एक…….प्रक्रिया है।

(a) अव्यवस्थित

(b) यादृच्छिक (रैंडम)

(c) संचयी

(d) अनिरंतर

Ans.c

2. कई ऊतक, एक प्रणाली को जन्म देने के लिए समन्वय करते हैं। इसे… रूप में जाना जाता है।

(a) निरंतरता

(b) एकीकरण

(c) विशेषता

(d) विभेदन

Ans.b

3. शरीर के केंद्रीय भाग से अंग्रांग्रों की ओर विकास इनमें से कौन सा सिद्धांत दर्शाता है

(a) विकेन्द्रीकृत विकास के सिद्धांतों को

(b) मध्य-बाह्य विकास के सिद्धांतों को

(c) सोपानीय विकास के सिद्धांतों को

(d) विकिरणीय विकास के सिद्धांतों को

Ans.b

4. विकास के सम्बन्ध में कौनसा कथन गलत है ? 

(a) यह परिवर्तनों का प्रगतिशील क्रम है। 

(b) विकास जीवन भर चलने वाली प्रक्रिया है। 

(c) विकास एक मात्रात्मक प्रक्रिया है। 

(d) यह गर्भावस्था से प्रारम्भ हो जाता है।

Ans.c

5. बच्चे के विकास की प्रक्रिया के दौरान – 

(a) विशिष्ट कार्य, सामान्य कार्यों के बाद किए जाने हैं।

(b) सामान्य और विशिष्ट कार्यों दोनों एक साथ होते हैं।

(c) सामान्य कार्य, विशिष्ट कार्यों के बाद किए जाते हैं।

(d) सामान्य और विशिष्ट कार्य एक-दूसरे पर निर्भर नहीं है।

Ans.a

6. प्रोक्सीमोडिस्टल का अर्थ है……

(a) केन्द्र से परिधि तक (सेन्टर टू पेरिफेरी) 

(b) सामान्य से विशिष्ट तक (जेनरल टू स्पेसिफिक)

(c) सिर से पैर के अंगूठे तक (हेड टू टोए) 

(d) सरल से जंटिल तक (सिम्पल टू कोम्प्लेक्स)

Ans.a

7. सेफलोकेडल का अर्थ है –

(a) सिर से पैर

(b) पूर्ण से आंशिक

(c) सामान्य से विशिष्ट

(d) केन्द्र से परिधि

Ans.a

8. शैशवावस्था में शरीर में कुल कितनी अस्थियाँ पाई जाती है ?

(a) 206

(b) 270

(c) 210

(d) 260

Ans.b

9. शैशवावस्था मानव विकास की प्रमुख अवस्था है –

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans.b

10. इनमें से कौनसी जन्म के बाद (जन्मोत्तर) विकास की दूसरी अवस्था है ?

(a) गर्भावस्था

(b) शैशवावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) बाल्यावस्था

Ans.d

11. बच्चे तकरीबन इस आयु से सहकर्मी समूह प्रभाव का अनुभव करना शुरू कर देते हैं 

(a) पांच वर्ष

(b) चार वर्ष

(c) तीन वर्ष

(d) छः वर्ष

Ans.c

12. पूर्व बाल्यावस्था की आयु अवधि कितनी होती है ?

(a) जन्म से तीन वर्ष तक

(b) 7 वर्ष से 12 वर्ष तक

(c) 4 वर्ष से 6 वर्ष तक

(d) 13 वर्ष से 18 वर्ष तक

Ans.c

13. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यवहार पैटर्न पूर्व बाल्यावस्था के दौरान सामाजिक परिस्थितियों में असामाजिक व्यवहार पैटर्न के रूप में माना जा सकता है ?

(a) उदारता

(b) आत्मकेन्द्रण

(c) सहकारिता

(d) सहानुभूति

Ans.b

14. बच्चे निम्नलिखित में से किस अवधि में अपने साथी सामूह के सक्रिय सदस्य बनते हैं ?

(a) बाल्यावस्था के बाद

(b) पूर्व बाल्यावस्था

(c) बाल्यावस्था

(d) किशोरावस्था

Ans.c

15. निम्न में से कौनसी बाल्यावस्था की एक विशेषता नहीं है ?

(a) सामूहिकता की प्रबलता

(b) जिज्ञासा की कमी

(c) अभिवृद्धि में स्थिरता

(d) समूह और खेलों में सहभागिता

Ans.b

Read more:-

REET EXAM 2022: अधिगम और उसके सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल, जो REET परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET 2022 Psychology Practice Question: REET परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ के 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Leave a Comment