Reinforcement Theory Based MCQ for REET Exam: देश के ऐसे युवा जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में आयोजित होगी, जिसमें शिक्षक बनने का सपना लिए अनेकों अभ्यर्थी शामिल होंगे यदि आप इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में आज हम आज मनोविज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘पुनर्बलन के सिद्धांत’ से जुड़े कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
सी एच हल के द्वारा दिए गए पुनर्बलन सिद्धांत पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Education Psychology MCQ Based on Reinforcement Theory for REET Level 1 and 2 Exam 2022
Q.1- प्रेरणा प्रबलन का सिद्धांत के प्रदाता हैं?
A. मैस्लो
B. कैपसन
C. फ्रायड
D. हल
Ans. D
Q.2- टंकण कार्य या कंप्यूटर पर यदि निरंतर अभ्यास नहीं करते हैं, तो भूल जाते हैं यह किस सिद्धांत के अनुसार हैं?
A. पावलव के शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धांत के अनुसार
B. स्किनर का क्रिया प्रसूत अनुबंधन के अनुसार
C. बंडूरा के अवलोकन अधिगम सिद्धांत के अनुसार
D. थोर्नडायक के सिद्धांत के अनुसार
Ans. D
Q.3- मैं अपनी चाबियों को मेरे टेलीफोन के पास खूंटी पर टांगता था पर अब मैंने चाबियां रखने की जगह बदल दी है फिर भी मैं चाबियां लेने खूंटी के पास जाता हूं यह उदाहरण है?
A. अनुबंध का
B. प्रयत्न एवं भूल का
C. लापरवाही का
D. अभिप्रेरणा का
Ans. A
Q.4- एक बच्चा किसी डॉक्टर को देखने पर ही भयभीत हो जाता है क्योंकि उसके पूर्व के अनुभव में डॉक्टर का इंजेक्शन की सुई दिए जाने से संबंध है यह उदाहरण है?
A. प्राचीन अनुबंधन का
B. क्रिया प्रसूत अनुबंधन का
C. प्रयास एवं त्रुटि का
D. कोई नहीं
Ans. A
Q.5- सीएल हल ने किस पुस्तक के अंतर्गत अपनी सिद्धांत का प्रतिपादन किया?
A. Principles of Behaviour
B. Dimensions of Personality
C. Outline of Psychology
D. Theory of learning
Ans. A
Q.6- शेपिंग की संकल्पना दी गई थी?
A. थोर्नडायक द्वारा
B. पावलव द्वारा
C. स्किनर द्वारा
D. इनमें से कोई नहीं
Ans. C
Q.7- कबूतर को एक निश्चित संख्या में सही प्रतिक्रिया करने पर प्रशिक्षक द्वारा पुरस्कार देना किस प्रकार का पुनर्बलन आयोजन कहलाता है ?
A. सतत पुनर्बलन आयोजन
B. निश्चित अंतराल पुनर्बलन आयोजन
C. निश्चित अनुपात पुनर्बलन आयोजन
D. परिवर्तनशील पुनर्बलन आयोजन
Ans. C
Q.8- सीखने में पलायन आधारित है ?
A. सकारात्मक पुनर्बलन पर
B. नकारात्मक पुनर्बलन पर
C. विलंबित पुनर्बलन पर
D. पुनर्बलन की निष्क्रियता पर
Ans. B
Q.9- पाठ्यक्रम की विषय वस्तु का निर्माण किया जाता है ?
A. थोर्नडायक के सिद्धांत के आधार पर
B. स्किनर के सिद्धांत के आधार पर
C. क्लार्क हल के सिद्धांत के आधार पर
D. पावलव के सिद्धांत के आधार पर
Ans. C
Q.10 – सक्रिय अनुक्रिया अनुबंधन किस उद्दीपन अनुक्रिया संबंध पर आधारित है वह है ?
A. प्रभाव का नियम
B. समिपता का नियम
C. अभ्यास का नियम
D. आदतों के निर्माण का नियम
Ans. A
Q.11- दंड अथवा पुरस्कार के समावेशन द्वारा नवीन व्यवहार के विकास तथा अनुक्रिया की प्रायिकता में वृद्धि होने को कहा जाता है?
A. व्यवहार को आकार देना
B. क्रिया प्रसूत अनुबंधन
C. शास्त्रीय अनुबंधन
D. संवेगात्मक अनुबंधन
Ans. B
Q.12- ब्लॉक तो होना परिणाम है?
A. अवरोध
B. पुनर्बलन का अभाव
C. तनाव
D. दमन
Ans. B
Q.13- एक महत्वपूर्ण अधिगम सिद्धांत यह है कि नई अनुक्रिया का सुदृढीकरण किया जा सकता है ?
A. विभेदकारी उददीपक दवारा
B. प्रतिपुष्टि द्वारा
C. दंड द्वारा
D. पुनर्बलन द्वारा
Ans.D
Q.14- सीखने के सिद्धांत में आकृतिकरण मुख्य क्रिया विधि है ?
A. अनुकूलित अनुबंधन
B. कार्यात्मक प्रतिबद्धता
C. अंतर्दृष्टि अधिगम
D. प्रयास एवं त्रुटि अधिगम
Ans. B
Q.15- skinner ने वकालत की कि सीखने की संभावना तब अधिक होती है जब ?
A. सार्वजनिक घटनाओं या अवलोकनिय व्यवहार की व्याख्या करना
B. एक व्यवहार का अवलोकन प्रतिदर्श द्वारा किया जाता है
C. व्यवहार उतेजना के लिए एक प्रतिसाद प्रतिक्रिया बन जाता है
D. व्यवहार को एक इनाम या सजा के साथ प्रवलित किया जाता है
Ans. D
Read more:
यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत C.H हल के ‘पुनर्बलन सिद्धांत’ (Reinforcement Theory Based MCQ for REET Exam) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।