REET 2022 Psychology Model Paper: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा याने रीट 2022 का आयोजन मई 2022 में किया जाएगा, इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में 20,000 नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए ‘राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन टीचर’ (REET) के आयोजित करने की घोषणा की है, वर्ष 2022 में इस परीक्षा का आयोजन 14 – 15 मई को यह जाने का निर्णय लिया गया है, इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
यदि आप भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ (Education Psychology) के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अतः परीक्षा से पूर्व आपको इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।
रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘Education Psychology‘ से जुड़े ऐसे सवाल—Education Psychology Model Test Paper for REET Exam 2022
Q.1 शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता है ?
(a) बाल केंद्रित शिक्षा पद्धति अपनाकर
(b) रटने को प्रोत्साहित करके
(c) अग्र शिक्षण की तकनीक अपनाकर
(d) परीक्षा परिणामों पर केंद्रित होकर
Ans – (a)
Q.2 एक बालक के अपराधी बनने का कारण नहीं है ?
(a) माता-पिता में अनबन
(b) घरेलू हिंसा
(c) घर में आपसी सहमति से कार्य ना करना
(d) वार्षिक आय का स्तर अधिक होना
Ans – (d)
Q.3 उद्देश्यो के आधार पर शिक्षण का प्रकार नहीं है
(a) भावात्मक उद्देश्य
(b) ज्ञानात्मक उद्देश्य
(c) चिंतन उद्देश्य
(d) क्रियात्मक को उद्देश्य
Ans – (c)
Q.4 आत्म संप्रत्यय के अंतर्गत व्यक्ति जानने का प्रयास करता है –
(a) दूसरा व्यक्ति कौन है
(b) परिवार कैसा है
(c) मैं क्या हूं व मैं कौन हूं
(d) उपरोक्त सभी
Ans – (c)
Q.5 व्यक्ति के दृष्टिकोण से तात्पर्य है –
(a) रुचि
(b) अभिरुचि
(c) अभिवृत्ति
(d) अभिक्षमता
Ans – (c)
Q.6 रुचि जागृत करने के लिए शिक्षण करना चाहिए –
(a) सरल से जटिल की ओर
(b) अज्ञात से ज्ञात की ओर
(c) सामान्य से विशिष्ट की ओर
(d) अमूर्त से मूर्त की ओर
Ans – (a)
Q.7 मूल्यांकन का निकट संबध होता है –
(a) सीखने की कियाओ से
(b) विषय वस्तु से
(c) मूल्यांकन प्रविधियो से
(d) उद्देश्यो से
Ans – (d)
Q.8 भारत वर्ष में मनोविज्ञान में प्रथम डॉक्टरेट की उपाधि किसको प्राप्त हुई ?
(a) गिरिन्द्र शेखर बोस
(b) गार्डनर
(c) मर्फी
(d) एबिंगहास
Ans – (a)
Q.9 मनोविज्ञान के इतिहास में क्रांतिकारी वर्ष कहा जाता है –
(a) 1912
(b) 1916
(c) 1920
(d) 1905
Ans – (a)
Q.10 गेस्टाल्ट की विचारधारा को आगे बढ़ाता है –
(a) पुनर्बलन सिद्धांत
(b) क्रिया प्रसूत सिद्धांत
(c) अनुबंधन सिद्धांत
(d) क्षेत्र सिद्धांत
Ans – (d)
Q.11 किसने भाषा अर्जन के लिए व्यवहारवादी दृष्टिकोण अस्वीकृत कर दिया ?
(a) बाण्डुरा
(b) स्किनर
(c) पावलाव
(d) चॉमस्की
Ans – (d)
Q.12 प्रेक्षण जब प्राकृतिक अथवा स्वाभाविक परिवेश में किया जाता है तो इसे –
(a) प्रकृतिवादी प्रेक्षण
(b) नैसर्गिक प्रेक्षण
(c) a व b दोनो
(d) कृत्रिम प्रेक्षण
Ans – (c)
Q.13 बाल कल्याण हेतु भारतीय बाल कल्याण परिषद की नींव पड़ी –
(a) 1952 में
(b) 1953 में
(c) 1954 में
(d) 1961 में
Ans – (a)
Q.14 समस्या समाधान विधि के अविष्कारक कौन है ?
(a) डी.वी. जॉन
(b) अरस्तु
(c) कार्लमार्क्स
(d) सुकरात एंव थॉमस
Ans – (d)
Q.15 सबसे अच्छी शिक्षण विधि में होती है जो –
(a) विद्यालय पर आधारित हो ।
(b) विद्यार्थी पर आधारित हो ।
(c) समाज पर आधारित हो
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
Ans – (b)
ये भी पढ़ें-
Child Psychology Fast Revision MCQ Click Here
EVS Last-Minute Revision MCQ Click Here
यहा हमने REET परीक्षा के लिए REET Psychology Model Paper का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |