REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ और ‘संवेग’ पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

Education Psychology Practice Question: RBSE (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा. इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन किए गए हैं, आपको बता दें कि इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी जनवरी माह में संभावित शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के पात्र होंगे. यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ 15 महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे, शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—education psychology practice question answer for REET exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न- सवेंग माने गए हैं?

(1) 12

(2) 14

(3) 10

(4) 28

Ans. (2)

प्रश्न- सामाजिक अधिगम (Social learning) प्रारंभ होता है ?

(1) अलगाव से

(2) भीड से

(3) संपर्क से

(4) श्रव्य दृश्य सामग्री से

Ans.(3)

प्रश्न – सकारात्मक संवेग के लिए मस्तिष्क का कौन सा भाग उत्तरदायी होता है?

(1) दाया भाग

(2) बाया भाग

(3) उत्तरी भाग

(4) दक्षिणी भाग

Ans. (2)

प्रश्न – स्थाई भाव किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति संवेगात्मक प्रवृत्तियों और भावनाओं का बहुत कुछ स्थायी और संगठित स्वरुप है?

(1) क्रो एंड क्रो

(2) वेलेंटाइन

(3) वुडवर्ड

(4) रोस

Ans. (2) 

प्रश्न – संवेग के संबंध में असत्य कथन कौनसा है?

(1) संवेग में अभिव्यंजक व्यवहार होता है 

(2) संवेग में आत्मनिष्ठ भाव होता है 

(3) संवेग एक जटिल अवस्था है

(4) उक्त में से कोई नहीं

Ans. (4) 

प्रश्न – स्थायीभाव होते हैं

(1) अर्जित

(2) जन्मजात

(3) अ व ब दोनो 

(4) केवल ब

Ans. (1) 

प्रश्न – भालू देखकर बच्चे के डर का कारण है?

(1) दैहिक परिवर्तन

(2) दैहिक प्रतिक्रिया

(3) संवेग

(4) भय

Ans. (3) 

प्रश्न – भालू देखकर बच्चे की दैहिक प्रतिक्रिया कौन सी होगी?

(1) भालू देखकर भागना

(2) भालू का सामना करना

(3) किसी को मदद के लिए बुलाना

(4) उक्त सभी

Ans. (1)

प्रश्न – ह्रदय की गति, रक्तचाप, श्वसन गति आदि उदाहरण है?

(1) संवेग

(2) ब्लड प्रेशर

(3) दैहिक परिवर्तन

(4) उक्त सभी

Ans. (3)  

प्रश्न – प्रेक्षणात्मक अधिगम (Observational learning) सिद्धांत के प्रवर्तक है ?

(1) अल्बर्ट बंडूरा 

(2) NA क्राउडर

(3) क्रो एंड क्रो 

(4) थार्नडाइक

Ans.(1)

प्रश्न – 2 वर्ष के बच्चे को वॉलीबॉल खेलना नहीं सिखाया जा सकता ! थार्नडाइक के किस नियम पर आधारित है ?

(1) तत्परता का नियम

(2) प्रभाव का नियम

(3) अभ्यास का नियम

(4) बहु प्रतिक्रिया का नियम

Ans.(1)

प्रश्न- मैक्डुगल ने सफ़ेद चूहों पर परीक्षण किया, जिस रास्ते में चूहों को बिजली का धक्का लगा, उस रास्ते में चूहों ने जाना छोड़ दिया ? थार्नडाइक के किस नियम पर आधारित है ? 

(1) का नियम 

(2) प्रभाव का नियम

(3) तत्परता का नियम

(4) समस्या समाधान का नियम

Ans.(2)

प्रश्न – निम्नलिखित में से सकारात्मक संवेग नहीं है?

(1) खुशी

(2) परनुभूति

(3) आशावादी, आभार

(4) उक्त में से कोई नहीं

Ans. (4) 

प्रश्न – जब तर्क चिंतन व कल्पना के आधार पर ज्ञान प्राप्त किया जाता है तो वह अधिगम कहलाता है ?

(1) प्रत्यक्षात्मक अधिगम ( Proactive learning)

(2) प्रत्यात्मक अधिगम

(3) भावात्मक अधिगम

(4) साहचर्य अधिगम

Ans.(2)

प्रश्न – व्यवहार के कारण व्यवहार में परिवर्तन ही अधिगम है, यह परिभाषा दी ?

(1) गेट्स

(2) गिलफोर्ड

(3) वुडवर्थ

(4) स्किनर

Ans.(2)

प्रश्न- छात्र शिक्षक की आवाज की नकल करता है, आर एम गेने के किस अधिगम पर आधारित हैं ?

(1) नियम अधिगम

(2) संकेत अधिगम

(3) समस्या समाधान अधिगम

(4) प्रत्यय अधिगम

Ans.(2)

प्रश्न – डिसैल के अनुसार अधिगम प्रक्रिया ( Learning process) के कितने सोपान है?

(1) 2

(2) 3

(3) 4

(4) 5

Ans.(4)

Read more:

REET 2022: जीन पियाजे के सिद्धांत से REET परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद सामान्य से सवाल, परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़े!

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले (Education Psychology Practice Question) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Leave a Comment