Environment Study Practice MCQ: देश की लाखों युवा प्रतिवर्ष शिक्षक बनने का सपना लिए शिक्षक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करते हैं यह परीक्षाएं केंद्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा आयोजित की जाती हैं जैसे केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उसमें से एक है वहीं यदि बात की जाए राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षाओं की तो उत्तर प्रदेश में यूपीटीईटी, राजस्थान में रीट आदि परीक्षाएं शिक्षक भर्ती के लिए आयोजित की जाती है
यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह लिए इन शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम पेपर में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के कुछ बेहद रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर स्कोर और करने में सहायक होगा.
पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को हल कर, जांचें अपनी तैयारी—Environment Study Important MCQ for All TET Exam 2022
1: भारत में हरित क्रांति के अंतर्गत विकसित फसलों की उच्च पैदावार वाली किस्में कौन-कौन सी हैं?
(a) चावल, गेहूं, दलहन, तिलहन और गन्ना
(b) मक्का, चना, ज्वार, कॉफी और चाय
(c) चावल, गेहूं, ज्वार, बाजरा और मक्का
(d) गेहूं, चावल, गन्ना, दलहन और मक्का
उत्तर: (c)
2: यूरेनियम के विशाल भंडार हाल ही में कहां पाए गए हैं?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
उत्तर: (a)
3: बृहस्पति ग्रह का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का लगभग कितना है?
(a) दसवां भाग
(b) हजारवां भाग
(c) सौवां भाग
(d) आधा
उत्तर: (b)
4: सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा है?
(a) बृहस्पति
(b) बुध
(c) यूरेनस
(d) शुक्र
उत्तर: (d)
5: भारत और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित मुहाने का नाम क्या है?
(a) दमन क्रीक
(b) सर क्रीक
(c) कारवर क्रीक
(d) मांडोवी क्रीक
उत्तर: (b)
6: संसार का सबसे अधिक आर्द्र (नमी वाला) महाद्वीप कौन-सा है?
(a) एशिया
(b) यूरोप
(c) उत्तर अमेरिका
(d) दक्षिण अमेरिका
उत्तर: (d)
7: लाल मिट्टी में लाल रंग किसके कारण आता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ह्यूमस
(c) लोहा
(d) तांबा
उत्तर: (c)
8: किसी चट्टान को स्व-स्थान पर तोड़ देने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) अपरदन
(b) अपक्षयन
(c) व्यापक विनाश
(d) निम्नीकरण
उत्तर: (b)
9: यूरोप की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(a) राइन
(b) रोन
(c) डान्यूब
(d) वोल्गा
उत्तर: (d)
10: किस बायोम को विश्व की ‘ब्रेड बास्केट’ कहा जाता है?
(a) मध्य अक्षांश घास स्थल
(b) टैगा
(c) भूमध्यसागरीय
(d) उष्णकटिबंधीय सवाना
उत्तर: (a)
11: निम्नलिखित में से किस देश में मुसलमानों की संख्या सबसे अधिक है?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) इंडोनेशिया
(d) सऊदी अरब
उत्तर: (c)
12: अमेज़न के जंगल किस प्रकार के वन हैं?
(a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन
(b) शीतोष्ण वर्षा वन
(c) शीतोष्ण सदाबहार वन
(d) उष्णकटिबंधीय मौसमी वन
उत्तर: (a)
13: विश्व के कुल कोयला भंडार का लगभग 50% भंडार किन देशों में है?
(a) चीन, भारत और रूस
(b) अमेरिका, रूस और चीन
(c) चीन, भारत और अमेरिका
(d) भारत, रूस और अमेरिका
उत्तर: (b)
14: सुंडा ट्रेंच कहां स्थित है?
(a) हिन्द महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) अटलांटिक महासागर
(d) मैक्सिको की खाड़ी
उत्तर: (a)
15: ‘पीसो’ किस देश की मुद्रा है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) मैक्सिको
(c) जापान
(d) इटली
उत्तर: (b)
16. पर्यावरण (Environment) क्या है?
(A) केवल जैविक घटकों का समूह
(B) केवल भौतिक घटकों का समूह
(C) जैविक और भौतिक घटकों का सामूहिक समूह
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: (C) जैविक और भौतिक घटकों का सामूहिक समूह
17. पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) विज्ञान को बढ़ावा देना
(B) पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना
(C) औद्योगिक विकास को बढ़ाना
(D) प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करना
Answer: (B) पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना
18. निम्न में से कौन सा गैर-नवीकरणीय संसाधन है?
(A) जल
(B) वायु
(C) खनिज तेल
(D) सूरज की रोशनी
Answer: (C) खनिज तेल
19. कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन किसका मुख्य कारण है?
(A) वनों की कटाई
(B) जीवाश्म ईंधन का जलना
(C) प्लास्टिक प्रदूषण
(D) ध्वनि प्रदूषण
Answer: (B) जीवाश्म ईंधन का जलना
20. जैव विविधता (Biodiversity) से क्या तात्पर्य है?
(A) केवल पौधों की विविधता
(B) केवल जीवों की विविधता
(C) सभी जीवों और उनके पर्यावरण की विविधता
(D) केवल मानव और जानवरों की विविधता
Answer: (C) सभी जीवों और उनके पर्यावरण की विविधता
21. ‘ओजोन परत’ (Ozone Layer) हमें किससे बचाती है?
(A) पराबैंगनी किरणों (UV Rays) से
(B) कार्बन डाइऑक्साइड से
(C) धूल और धुएं से
(D) जल प्रदूषण से
Answer: (A) पराबैंगनी किरणों (UV Rays) से
22. किस गैस को ग्रीनहाउस गैस माना जाता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) मीथेन
(D) हाइड्रोजन
Answer: (C) मीथेन
23. स्थायी विकास (Sustainable Development) का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना
(B) आर्थिक विकास को बढ़ावा देना
(C) जनसंख्या वृद्धि करना
(D) प्राकृतिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग करना
Answer: (A) पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना
24. वनों की कटाई का क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) जैव विविधता का नुकसान
(C) मिट्टी का कटाव
(D) उपरोक्त सभी
Answer: (D) उपरोक्त सभी
25. ‘पंचायत वन योजना’ का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(A) जंगलों की सुरक्षा
(B) वन्यजीव संरक्षण
(C) ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण
(D) उपरोक्त सभी
Answer: (D) उपरोक्त सभी
26. प्रदूषण (Pollution) का मुख्य कारण क्या है?
(A) औद्योगिक अपशिष्ट
(B) प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग
(C) वाहन उत्सर्जन
(D) सभी
Answer: (D) सभी
27. कौन सा संगठन पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करता है?
(A) UNESCO
(B) WHO
(C) UNEP
(D) UNICEF
Answer: (C) UNEP
28. ‘ब्लू प्लैनेट’ किसे कहा जाता है?
(A) चंद्रमा
(B) मंगल
(C) पृथ्वी
(D) शुक्र
Answer: (C) पृथ्वी
29. ‘वन महोत्सव’ (Van Mahotsav) का आयोजन किस उद्देश्य से किया जाता है?
(A) पर्यावरण को सुरक्षित रखना
(B) जल संरक्षण
(C) भूमि सुधार
(D) वायु प्रदूषण रोकना
Answer: (A) पर्यावरण को सुरक्षित रखना
30. ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) का मुख्य कारण क्या है?
(A) वनों की कटाई
(B) ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन
(C) जल प्रदूषण
(D) कृषि गतिविधियां
Answer: (B) ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन
31. ‘चिपको आंदोलन’ (Chipko Movement) किससे संबंधित है?
(A) वनों की कटाई रोकना
(B) जल संरक्षण
(C) शिक्षा का प्रसार
(D) जलवायु परिवर्तन
Answer: (A) वनों की कटाई रोकना
32. निम्नलिखित में से कौन सा जैविक कारक है?
(A) मिट्टी
(B) पौधे
(C) सूर्य की रोशनी
(D) जल
Answer: (B) पौधे
33. वर्षा जल संचयन (Rainwater Harvesting) का उद्देश्य क्या है?
(A) पानी की बर्बादी रोकना
(B) जल स्तर बढ़ाना
(C) जल स्रोतों का संरक्षण
(D) उपरोक्त सभी
Answer: (D) उपरोक्त सभी
34. किस प्रकार का प्रदूषण मानव सुनने की क्षमता पर प्रभाव डालता है?
(A) जल प्रदूषण
(B) वायु प्रदूषण
(C) ध्वनि प्रदूषण
(D) मिट्टी प्रदूषण
Answer: (C) ध्वनि प्रदूषण
35. पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें क्या करना चाहिए?
(A) अधिक पेड़ लगाना
(B) ऊर्जा बचाना
(C) प्लास्टिक का कम उपयोग करना
(D) उपरोक्त सभी
Answer: (D) उपरोक्त सभी
Read more:
CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के बार-बार पूछे जाने वाले सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?
यहां हमने पर्यावरण अध्ययन के कुछ रोचक और महत्वपूर्ण सवालों (Environment Study Practice MCQ) का अध्ययन किया जो सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |