Environment Study Question for CTET 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा का आयोजन आगामी दिसंबर माह में किया जाएगा. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी यह परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड पर आयोजित की जाएगी. ऐसे में एक निश्चित पाठ्यक्रम से ही परीक्षा में घुमा फिरा कर प्रश्न पूछे जाते हैं अभ्यर्थियों को बेहतर अंक हासिल करने के लिए पूरा सिलेबस ध्यान पूर्वक कवर करना बेहद आवश्यक है. इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित है बता दी की परीक्षा में एनसीईआरटी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं,जो काफी आसान लेबल के होते हैं अतः एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ने से आप परीक्षा में बेहतर स्कोर पा सकते हैं.
क्या आप जानते हैं ? NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों के जवाब, अभी पढ़े—environment study question and answer for CTET exam 2022
1. वायुमंडल का प्रमुख स्तर, पृथ्वी तल के नजदीक है, /The main atmospheric layer near the surface of the earth is
A. समतापमंडल/stratosphere
B. क्षोभमंडल /troposphere
C. मध्यमंडल/ mesosphere
D. आयनमंडल/ ionosphere
Ans- B
2. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में कितने स्थायी सदस्य हैं?/ The number of permanent members of the UN Security Council is –
A. 3
B. 4
C. 5
D. 6
Ans- C
3. वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम पारित किया गया था -/ The Wildlife Protection Act are passed in
A. 1960
B. 1962
C. 1972
D. 1975
Ans- C
4. ध्रुवतारा कहा जाता है -/ The Polestar is –
A. उत्तरी तारे को/North star
B. दक्षिणी तारे को/South star
C.पूर्वी तारे को / East star
D. पश्चिमी तारे को/West star
Ans- A
5. निम्नलिखित पराबैगनी किरणों में से कौन-सा अधिक हानिकारक है?/ Which of the following ultraviolet rays is more dangerous?
A. UV-A
B. UV-B
C. UV-C
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- C
6. निम्नलिखित प्रक्रियाओं में से कौन सी पृथ्वी की सतह को कम या नीचा करती है?/Which of the following processes lowers the earth’s surface ?
A. आंतरिक प्रक्रियाएं/ Internal processes
B. बाहरी प्रक्रियाएं/External processes
C. A और B दोनों /Both A and B
D. न तो A और न ही B/ Neither A nor B
Ans- C
7. निम्नलिखित में से कौन सा खनिज संसाधनों से समृद्ध है?/Which of the following are rich in mineral resources?
A. पहाड़/Mountains
B. पठार /Plateaus
C. मैदान/ Plains
D. उपरोक्त सभी/All of the above
Ans- B
8. जोग जलप्रपात किस नदी पर स्थित है?/ Jog Falls lie on which river
A. ब्रह्मपुत्र नदी/Brahmaputra River
B. गंगा नदी/Ganga River
C. शरावती नदी/Sharavati River
D. सुवर्णरेखा नदी/. Subarnarekha River
Ans- C
9. पर्यावरण अध्ययन एक ————- विषय है के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें। / Environmental studies is ———- subject. Choose the suitable alternative for the statement
A. Interdisciplinary अंतः विषयक
B. Disciplinary अनुशासनिक
C. Integrated एकीकृत
D. Single subject एकल विषयक
Ans- C
10. अध्यापिका विभिन्न प्रकार के घोंसलों पर चर्चा कर रही है, वह | विदयार्थियों से उनके दवारा देखे गए घोंसले के प्रकारों के बारे में पूछती है। एक विद्यार्थी कहता है कि कुछ दिन पहले एक चिड़िया र्न उसके घर की बालकनी पर घोंसला बनाया था, लेकिन उसकी | मम्मी ने यह कहकर उसे हटा दिया कि बालकनी टहनियों और चिडियों की बीट से गन्दी हो रही है. अध्यापिका को क्या करना चाहिए?
A. विदयार्थी की मम्मी से बात करके, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने घोंसला हटा कर गलत किया।
B. विदयार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए कार्यशाला का आयोजन करके उन्हें समझाना चाहिए कि चिड़िया के घोंसले नष्ट क्यों नहीं किये जाने चाहिए
C. विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों के साथ नजदीकी पक्षी अभिभावकों अभ्यारण्य घूम कर पक्षियों के घोंसलों का अवलोकन करने के लिए कहना चाहिए
D. विदयार्थी से यह कहना चाहिए कि मम्मी ने सही किया, क्योंकि चिड़िया को पेड़ पर घोंसला बनाना चाहिए, हमारे घरों में नहीं।
Ans- B
11. विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण के बारे में पढ़ाते हुए, आपने कहा कि हमें चौराहे पर लाल बत्ती होने पर, गाड़ी बंद कर देनी चाहिए। अगले दिन आपका एक विद्यार्थी कहता है कि उसके पापा ने उसका पालन नहीं किया। उस विद्यार्थी के पापा द्वारा किसकी उपेक्षा की जा रही है?/ While teaching about conservation of natural resources, you told the students that we should turn off vehicles at crossroad during red lights. Next day one of your students says that his father did not follow this. What is being neglected by the father of that student –
(A) सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाना ।/Ensuring road safety
(B) ट्रैफिक नियम का पालन करना । /Following of Traffic rules
(C) पर्यावरण के लिए चिंतित होना।/Concern for environment
(D) ईंधन का विवेकपूर्ण उपयोग करना ।/Judicious use of fuel
A. A और B
B. B और C
C. C और D
D. D और A
Ans- C
12. कक्षा V में पाठ ‘किसके जंगल’ पर चर्चा करने के लिए अध्यापिका ने सूर्यमणि के सच्चे किस्से को सुनाया, जिसमें उसने एक केंद्र तोरंग की स्थापना की थी जो कि देखता था -/ In class V while disussing the chapter ‘Whose Forests’, the teacher narrated a true anecdote of Suryamani who started a center named ‘Torang’ to deal with:
(a) जमीन और जीविका की समस्याएं/ Issuse of land and livelihood
(b) भूख की समस्याएं/ Issuse of hunger
(c) वनों की समस्याएं/ Issuse if forests
(d) कुड़क संस्कृति की समस्याएं/Issues of kuduk culture
A. केवल A
B. B और C
C. A और D
D. केवल D
Ans- C
13. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से ब्रह्मपुत्र नदी कहाँ से होकर बहती है? / Brahmaputra River flows through which of the following states in India?
A. Assam and Mizoram असम और मिजोरम
B. Meghalaya मेघालय
C. Arunachal Pradesh and Assam अरुणाचल प्रदेश और असम
D. Tripura and Manipur त्रिपुरा और मणिपुर
Ans- C
14. भावी पीढ़ी के सामाजीकरण में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस परिस्थिति में परिवार माध्यम है/ Family plays an important role in socialisation of the young generation. In this regard, the family is an agency of :
A. primary socialization/प्राथमिक सामाजीकरण का
B. secondary socialization/ द्वितीयक सामाजीकरण का
C. primary and secondary socialization/ प्राथमिक और द्वितीयक सामाजीकरण का
D. tertiary socialization/ तृतीयक सामाजीकरण का
Ans- A
Read more:
उपरोक्त आर्टिकल में आज हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 में ‘पर्यावरण अध्ययन’ (Environment Study Question for CTET 2022) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |