KVS PRT EVS Question: केवीएस भर्ती परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

Spread the love

KVS PRT Exam 2023 EVS Question: केंद्रीय विद्यालय संगठन अगले माह यानी फरवरी 2023 में 13 हजार से अधिक रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों  भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन  करने जा रहा है जिसका शेड्यूल हाल ही में जारी कर दिया गया है  यदि आप भी इस शिक्षक भर्ती परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले कुछ बेहद रोचक प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको आगामी परीक्षा की दृष्टिकोण से अवश्य करना चाहिए.

 शिक्षक भर्ती परीक्षा में बेहतर अंक दिलाएंगे, ईवीएस के यह चुनिंदा सवाल—KVS PRT Exam 2023 EVS practice question

1. How many times does an adult man inhale and exhale in a minute?/एक वयस्क व्यक्ति एक मिनट में कितनी बार सांस लेता और छोड़ता है?

(a) 72 times

(b) 25 times

(c) 15-18 times

(d) 10-12 times

Ans- c

2. Respiratory organ in lizard is/ छिपकली में श्वसन अंग होता है

(a) skin/त्वचा

(b) lungs/फेफडे

(c) Vatak/वातक

(d) Gill/गिल

Ans- b 

3. How does the exchange of gases take place in plants?/ पौधों में गैसों का आदान-प्रदान कैसे होता है ?

(a) by roots/जड़ों द्वारा

(b) by stem/तने द्वारा 

(c) through flowers/फूलों के माध्यम से

(d) by leaves/पत्तियों द्वारा

Ans- d 

4. The main excretory organ of mammals is -/ Mammals का मुख्य उत्सर्जी अंग है – 

(a) skin

(b) kidney

(c) lungs

(d) Ante

Ans- b

5. Which one of the following examples represents the stimulus-response process?/ निम्नलिखित में से कौन सा उदाहरण उद्दीपन-प्रतिक्रिया प्रक्रिया का प्रतिनिधित्व करता है? 

(a) Cockroaches hiding after seeing the light/प्रकाश देखकर छिपने वाले तिलचट्टे। 

(b) closing of flowers after sunset/सूर्यास्त के बाद फूलों का बंद होना । 

(c) Mouth watering after seeing favorite dishes/मनपसंद व्यंजन देखकर मुँह में पानी आ जाना। 

(d) ALL OF THE ABOVE/उपरोक्त सभी

Ans- d 

6. Which of the following uses its tongue to catch its prey? / निम्नलिखित में से कौन अपने शिकार को पकड़ने के लिए अपनी जीभ का उपयोग करता है? 

(a) Lizard/ छिपकली

(b) Frog/ मेंढक 

(c) both/दोनों

(d) neither of the two/दोनों में से कोई नहीं

Ans- c 

7. Which of the following animals give birth to young?/ निम्नलिखित में से कौन सा जानवर बच्चों को जन्म देता है?

(a) Bat/बल्ला

(b) whale fish/व्हेल मछली

(c) Seal/सील 

(d) all these/ये सब

Ans- c 

8. In which of the following plants reproduction takes place by leaves?/निम्नलिखित में से किस पौधे में प्रजनन पत्तियों द्वारा होता है?

(a) rose/गुलाब

(b) stone slab/पत्थर स्लैब

(c) Sweet potato/शकरकंद

(d) Potato/आलू

Ans- b 

9. Which is not correctly matched?/ कौन सा सुमेलित नहीं है ? 

(a) Earthworm – Skin/केंचुआ – त्वचा

(b) sweat – skin/पसीना – त्वचा

(c) Mosquito-ear/मच्छर-कान

(d) snake-vibration/सर्प-कंपन

Ans- c 

10. Birds can see two different things at the same time because -/ पक्षी एक ही समय में दो अलग- अलग चीजें देख सकते हैं क्योंकि –

(a) they keep rotating their neck /वे अपनी गर्दन घुमाते रहते हैं 

(b) They have eyes on both sides of the head /इनके सिर के दोनों ओर आंखें होती हैं 

(c) The pupils of their eyes cannot move/उनकी आँखों की पुतलियाँ हिल नहीं सकतीं

(d) They have small eyes/उनकी छोटी आंखें हैं

Ans- b

11. Which of the following animals identify their territory by the smell of their excreta?/ निम्नलिखित में से कौन से जानवर अपने मल की गंध से अपने क्षेत्र की पहचान करते हैं?

(a) dog/कुत्ता

(b) Tiger/बाघ

(c) lion/शेर

(d) all/सब

Ans- d 

12. Which of the following statement is false?/ निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?

(a) All living beings prepare their own food./सभी जीव अपना भोजन स्वयं बनाते हैं। 

(b) Plants take in oxygen gas when they respire./पौधे जब श्वसन करते हैं तो ऑक्सीजन गैस ग्रहण करते हैं। 

(c) Whales and dolphins come out to sea from time to time to get fresh air./व्हेल और डॉल्फ़िन ताजी हवा लेने के लिए समय-समय पर समुद्र में आती हैं।

(d) Snake breathes through lungs/सांप फेफड़ों से सांस लेता है।

Ans- a

13. Which of the following statement is true?/ निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? 

(a) Plants expel their waste material in the form of secretions./पौधे स्राव के रूप में अपनी अपशिष्ट सामग्री को बाहर निकालते हैं। 

(b) Plants collect their waste material in such a way that it does not harm them/पौधे अपना अपशिष्ट पदार्थ इस प्रकार एकत्रित करते हैं कि यह उन्हें हानि नहीं पहुँचाता है 

(c) both of the above /उपरोक्त दोनों 

(d) neither of the two/दोनों में से कोई नहीं

Ans- c

14. Seal is a mammal because it/ सील एक स्तनपायी है क्योंकि –

(a) cannot fly/उड़ नहीं सकता 

(b) lives in water/पानी में रहता है 

(c) is non-vegetarian/मांसाहारी है। 

(d) gives birth to a child/बच्चे को जन्म देती है।

Ans- d

15. Owls and raccoons can see only black and white colors because they are/ उल्लू और रेकून केवल काले और सफेद रंग ही देख सकते हैं। क्योंकि वे हैं

(a) नबचर/ Nabchar

(b) रात चर/ Nocturnal

(c) उभय चर/ Amphibians

(d) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- b 

Read More:

KVS PRT CDP PRACTICE SET: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए, पढ़िए! सीडीपी के यह संभावित सवाल

KVS PRT Exam 2023: केवीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे हिंदी भाषा के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment