CTET 2022 EVS Revision MCQ: दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा का नोटिफिकेशन बहुत जल्दी जारी होने वाला है परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके इस पात्रता परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षक बनने की चाल है लाखों युवा शामिल होते हैं, बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का मौका मिलता है यदि आप भी इस पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं. इसी श्रंखला में आज हम आपके लिए पर्यावरण अध्ययन (CTET 2022 EVS Revision MCQ) से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर करने जा रहे हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इनका अभ्यास जरूर करें.
पर्यावरण अध्ययन की बेहद रोचक प्रश्न जो, सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी देखें—EVS Revision MCQ Question for CTET Exam 2022
13. रेबो क्या है –
(b) बॉस का धर
(a) बर्फ का घर
(c) एक प्रकार का टेन्ट
(d) ईंट का मकान
Ans- c
2. सेब का कौन-सा भाग खाया जाता है –
(a) पुष्पासन
(b) भ्रूणपोष
(c) परिदलपुंज
(d) बीज
Ans- a
3. जल स्थलचर के संदर्भ में असत्य कथन की पहचान करें –
(a) इनमें बाहन कंकाल नहीं होता है ।
(b) इनमें वृक्क पाये जाते है
(c) श्वसन फेफड़ों द्वारा होता है ।
(d) ये सीधे बच्चे देने वाले स्तनधारी है।
Ans- d
1. शैवाल के अध्ययन को क्या कहा जाता है –
(a) फाइटेकोलॉजी
(b) साइटनिन
(c) फाइकोलॉजी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- C
4. पक्षियों के सन्दर्भ में असत्य कथन की पहचार करें –
(a) ये समतापी प्राणी है
(b) इनका हृदय तीन कक्षीय होता है।
(c) श्वसन फेफड़ों द्वारा होता है।
(d) आगे वाले दो पैर उड़ने के लिए पंखों में परिवर्तित हो जाते है |
Ans- b
6. रमा ने अपनी माँ को अनाज रखे लोहे के ड्रम में नीम की सूखी पत्तियाँ रखते देखा। रमा के द्वारा कारण पूछने पर उसकी माँ ने क्या उत्तर दिया –
(a) इन्हें डालने पर चूहे अनाज नहीं खाते।
(b) इन्हें डालने पर अनाज सूखता नहीं
(c) इन्हें डालने पर कीटनाशक नहीं लगते।
(d) उपर्यक्त सभी
Ans- c
7. कौन-सा जीवित पक्षी विश्व का सबसे छोटा अंडा देता है –
(a) हॉर्नबिल
(b) हमिंग बर्ड
(c) गल
(d) कठफोड़वा
Ans- b
8. जल सिंचक संकेती पौधा है –
(a) जैट्रोफा
(b) बरगद
(c) पीपल
(d) क्रोटन
Ans- d
5. जब राहुल ने विजय को देखा तो उसने कहा कि विजय मेरी पुत्री की माता के पिता का पुत्र है। राहुल का विजय से क्या संबंध है-
(a) भाई
(b) दामाद
(c) साला
(d) चाचा
Ans- c
9. सूरजमुखी किस प्रकार का पौधा है –
(a) स्कियोफाइट
(b) आतपोदभिद
(c) लवणोदभिद
(d) समोदभिद
Ans- b
11. यदि माँ का रक्त समूह B है और पिता का रक्त समूह AB है तो होने वाले बच्चे में B रक्त समूह होने की संभावना है-
(a) 25%
(b) 33%
(c) 50%
(d) 75%
Ans- b
12. अपनी मधुर आवाज के लिए प्रसिद्ध उस पक्षी का नाम बताइए जो अपना घोसला नहीं बनाती है –
(a) कौआ
(b) कोयल
(c) कबूतर
(d) कठफोड़वा
Ans- b
14. दानों को पीस कर खाने की क्षमता किस जीव में पायी जाती है –
(a) गौरैया
(b) कठफोड़वा
(c) कबूतर
(d) बसन्त गौरी
Ans- c
15. केसर क्रान्ति का संबंध है –
(a) केसर उत्पादन
(b) भिंडी उत्पादन
(c) टमाटर उत्पादन
(d) सूर्य ऊर्जा
Ans- d
Read more:
यहां हमने पर्यावरण अध्ययन (EVS) से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों (CTET 2022 EVS Revision MCQ) का अध्ययन किया जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |