Environment Study Previous Year Question Answer: भारत के अलग-अलग राज्यों में संचालित केंद्रीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हेतु केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन आगामी 20 अगस्त को एक ही दिन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा. बता दें कि कुछ वर्षों से यह परीक्षा ऑनलाइन Mode पर आयोजित की जा रही थी किंतु सीबीएसई द्वारा अब पुराना पेटर्न पुनः लागू कर दिया गया है. इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन के विगत वर्षों में आयोजित सीटेट परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य करना चाहिए.
आगामी सीटेट परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे, विगत वर्षों में पूछे गए EVS के सवाल—environment study previous year question answer for CTET exam 2023
Q. पौधे या जानवर की वह प्रजाति जो गंभीर रूप से विलुप्त होने के खतरे में है, कहलाती है।
(a) लुप्तप्राय प्रजातियाँ
(b) दुर्लभ प्रजाति
(c) स्थानिक प्रजातियाँ
(d) विलुप्त प्रजातियाँ
Ans- (a)
Q. निम्नलिखित में से कौन सी खाद्य श्रृंखला एक पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा के प्रवाह का सही वर्णन करती है?
a) घास-> शेर-> मानव
(b) गाय-> घास-> शेर
ग) घास-> बकरी -> मानव
d) पत्ती > पक्षी -> छिपकली
Ans- (c)
Q. यदि एक मेंढक द्वारा घास खाया जाता है, तो ऊर्जा हस्तांतरण से होगा
(a) निर्माता को डीकंपोजर
(b) प्राथमिक उपभोक्ता को उत्पादक
(c) प्राथमिक उपभोक्ता से लेकर माध्यमिक उपभोक्ता तक
(d) प्राथमिक उपभोक्ता को दद्वितीयक उपभोक्ता
Ans- (c)
Q. स्कूल पहुंचने के लिए बच्चे ट्रॉली का इस्तेमाल कहां करते हैं?
(a) केरल
(b) असम
(c) लद्दाख
(d) राजस्थान
Ans- (c)
Q. भारत का 54वां बाघ अभयारण्य कौन सा है?
(a) कमलांग, अरुणाचल प्रदेश
(b) नागार्जुन सैसलम, आंध्र प्रदेश
(c) रानीपुर, यूपी
(d) गुरु घासीदास, छत्तीसगढ़
Ans- (c)
Q. शहद मधुमक्खी के पालन को कहा जाता है
(a) सेरीकल्चर
(b) पीसीकल्चर
(c) सिल्वीकल्चर
(d) एपिकल्चर
Ans- (d)
Q. अंधेरे में इंसानों को कैसे ढूंढते हैं मच्छर ?
(a) वे मनुष्य को देख सकते हैं।
(b) उनके शरीर से बदबू आती है।
(c) मनुष्य को अंधेरे में देखना आसान है।
(d) प्रकाश के कारण।
Ans- (b)
Q. महत्वपूर्ण सोच का संबंध किस मस्तिष्क से है?
(a) मस्तिष्क
(b) सेरिबैलम
(c) हाइपोथेलेमस
(d) मज्जा
Ans- (a)
Q. उनमें से कौन सा जहरीला सांप है?
(a) करैत
(b) नाग
(c) अजगर
(d) रेटलस्नेक
Ans- (c)
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक मरुस्थलीय पौधा है?
(a) प्रोसोपिस
(b) नीम
(c) युकलिप्टुस
(d) बास
Ans- (a)
Q. जल स्तर के नीचे कठोर चट्टानों की परतों के बीच जमा भूजल को कहा जाता है:
(a) भूमिगत जल
(b) जलभृत
(c) बैठा हुआ पानी
(d) गुप्त जल
Ans- (b)
Q. लोकटक झील किस प्रकार के लुप्तप्राय हिरणों के लि एकमात्र स्थान है?
(a) चीतल
(b) बारासिंघा
(c) सांबर
(d) संगाई
Ans- (d)
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |