Daily Current Affairs

Daily Current Affairs [03 February]: करंट अफेयर के इन सवालों से आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए रहे अपडेट, पढ़ें जरूरी प्रश्न

3 February Daily Current Affair Quiz Test: प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए देश विदेश में  रोजाना होने वाले घटनाक्रम के बारे में अपडेट रहना बेहद जरूरी है. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि करंट अफेयर के महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर अपना फोकस बनाए रखें. इस आर्टिकल में हम समसामयिकी घटनाक्रम के कुछ बेहद जरूरी सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. जो आपको आगामी परीक्षा में हेल्पफुल होंगे इसलिए उनका अभ्यास अवश्य करें.

Advertisement

आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए पढ़िए! करंट अफेयर के यह महत्वपूर्ण सवाल—daily current affair practice MCQ Test

[1] भारत को मोटे अनाजों का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए कहाँ उत्कृष्टता केन्द्र बनाने की घोषणा की गई है?

(a) जोधपुर

(b) हैदराबाद

(c) देहरादून

(d) पटना

Ans- b

[2] मैनुएला रोका बोटे को किस देश की पहली महिला प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है?

(a) लीबिया

(b) इक्वेटोरियल गिनी

(c) मिस्र

(d) मोरक्को

Ans- b

[3] हाल ही में अडानी समूह द्वारा ‘हाइफा बंदरगाह’ का अधिग्रहण किया गया है, यह किस देश मे स्थित है?

(a) मिस्र

(b) जोर्डन

(c) इजराइल

(d) ओमान

Ans- c

[4] प्रतिवर्ष वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक किसके द्वारा जारी किया जाता है?

(a) संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक संगठन

(b) विश्व व्यापार संगठन

(c) विश्व बैंक

(d) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

Ans- d

[5] यूनेस्को ने किस देश के ‘ओडेसा शहर’ को खतरे में एक विश्व धरोहर स्थल के रूप में सूचीबद्ध किया है?

(a) यूक्रेन

(b) पेरू

(c) ब्राजील

(d) इंडोनेशिया

Ans- a

[6] हाल ही में भारत ने किस देश के साथ पहली बार ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार’ स्तर की बैठक का आयोजन किया है?

(a) अमेरिका

(b) ब्रिटेन

(c) चीन

(d) रूस

Ans- a 

[7] बजट 2023-24 में प्रारंभ की गई प्रमुख योजना कौनसी है?

(a) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0

(b) प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन

(c) आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

[8] IIRF एमबीए रैंकिंग 2023 में शीर्ष पद किस प्रबंधन संस्थान को प्राप्त हुआ है?

(a) IIM बेंगलुरु

(b) IIM अहमदाबाद

(c) IIM कोलकाता

(d) IIM लखनऊ

Ans- b

[9] हाल ही में NISAU-UK द्वारा किसे ‘लाइफटाइम अचीवमेंट ऑनर पुरस्कार 2023’ प्रदान करने की – घोषणा की गई है?

(a) नरेंद्र मोदी

(b) डॉ. मनमोहन सिंह

(c) ओम बिड़ला

(d) सोनिया गांधी

Ans- b 

[10] 2 फरवरी को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ पहली बार कब मनाया गया था?

(a) वर्ष 1971

(b) वर्ष 1995

(c) वर्ष 1997 

(d) वर्ष 1998

Ans- c

Read More:

Budget 2023: बजट में हुए, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान, यहां पढ़िए! परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित सवाल

UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button