UPSSSC PET Exam GK Expected MCQ: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रदेश में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के आयोजन को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन भर सकते हैं बता दें कि इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा PET का स्कोर कार्ड 1 साल के लिए मान्य होगा और यह परीक्षा आयोग के द्वारा सिर्फ एक बार आयोजित की जाती है. पिछले वर्ष इस परीक्षा के लिए लगभग 26 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
यहां हम आगामी सितंबर माह में होने वाली PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जीके से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, इन सवालों का अभ्यास परीक्षा के दृष्टिकोण से आपको जरूर करना चाहिए.
यूपी टेट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, जीके की इन सवालों का अभ्यास एक बार जरूर करें—GK Expected MCQ Question For UPSSSC PET EXAM 2022
1. टैकोमीटर वह उपकरण है, जिससे मापा जाता है :
(a) तापक्रम
(b) प्रवाह
(c) दाब
(d) चाल
Ans- d
2. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है ?
(a) स्थैतिज ऊर्जा
(b) गतिज ऊर्जा
(c) स्थितिज ऊर्जा
(d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा
Ans- b
3. कैल्सियम बाइकार्बोनेट कठोर जल का एक नमक है। इसका रासायनिक नाम है :
(a) CaC,
(b) Ca(HCO,),
(c) Ca(HCO,),
(d) Cao
Ans- c
4. इनमें से सबसे छोटा कौन है ?
(a) अणु
(b) परमाणु
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) प्रोटॉन
Ans- c
5. प्रीटीन की कमी से निम्न में से कौन सी बीमारी होती है –
(a) क्वाशीयोर्कर
(b) रीकेट्स
(c) बेरी-बेरी
(d) स्कर्वी
Ans- a
6. निम्न में से कौन मानव आहार नली का भाग नहीं है?
(a) मुख गुहिका
(b) वायुकोशिका
(c) पित्ताशय
(d) बड़ी आँत
Ans- b
7. Linux उदाहरण है?
(a) एसेम्बली भाषा
(b) प्रायोगिक साफ्टवेयर
(c) प्रोग्रामिंग भाषा
(d) आपरेटिंग सिस्टम
Ans- d
8. महावीर एवं बुद्ध दोनों ने किसके शासनकाल में उपदेश दिया?
(a) अजातशत्रु
(b) बिम्बिसार
(c) नन्दीवर्धन
(d) उदय
Ans- b
9. निम्न यात्रियों का सही कालानुक्रम है –
(a) फाहियान – ह्वेनसांग-मेगस्थनीज
(b) हवेनसांग – इत्सिंग – थॉमस रो
(c) ह्वेनसांग – फाहियान- इत्सिंग
(d) ह्वेनसांग – फाहियान – थॉमस रो
Ans- b
10. सती प्रथा के विरुद्ध किस मुगल शासक ने कदम उठाए थे?
(a) जहाँगीर
(b) अकबर
(c) हुमायूँ
(d) शाहजहाँ
Ans- b
11. टीपू सुल्तान का ग्रीष्म महल कौन-सा है?
(a) मैसूर महल
(b) किला (द फोर्ट)
(c) दरिया दौलत बाग
(d) इस्माइल घर
Ans- c
12. मूलभूत (मौलिक) अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है –
(a) समाज के समाजवादी ढांचे को बढ़ावा देना
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(c) न्यायपालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
(d) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चित करना
Ans- b
13. संविधान का कौन-सा भाग ‘लोक कल्याणकारी राज्य’ के विचार का उल्लेख करता है?
(a) भाग – 1
(b) भाग -3
(c) भाग-4
(d) भाग -5
Ans- c
14. भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं किया जाता है?
(a) संसद के सामने बजट को रखवाना
(b) राज्य सभा को विघटित करना
(c) संसद का सत्रवसान करना
(d) आवश्यकता पड़ने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना
Ans- b
15. किस पहली मशहूर हस्ती की ‘लाभ के पद’ के मुद्दे पर राज्य सभा की सदस्यता छीन ली गई थी?
a. अमर सिंह
b. जया प्रदा
c. मुलायम सिंह यादव
d. जया बच्चन
Ans- d
Read more:
उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली यूपीएसएसएससी PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UPSSSC PET Exam GK Expected MCQ) ‘GK’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें