Govt Exam Calendar for July 2022: इस माह में होनी हैं UPSC, SSC MTS समेत ये सारी परीक्षाएँ, जानें कौन-कौन सी परीक्षाएँ हैं इस लिस्ट में शामिल 

Govt Exam Calendar for July 2022: इस महीने यूपीएससी, एसएससी, आरआरबी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाएँ आयोजित होने वाली हैं। आइए जानते हैं, इस माह में कौन-कौन सी प्रतियोगी परीक्षाएँ किस तिथि को तथा किस लिए आयोजित होने वाली हैं। 

SSC MTS (Non-Technical) and Havaldar (CBIC & CBN) Tier I Exam 

कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक मल्टिपल टास्किंग स्टाफ, गैर-तकनीकी (MTS, Non-Technical) की परीक्षाएँ कराई जाएंगी। यह परीक्षाएँ एसएससी द्वारा ग्रुप ‘सी’ के कई गैर-राजपत्रिक और गैर-मंत्रालयिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इसके साथ ही बता दें, कि इस वर्ष इस परीक्षा में ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडाइरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स’ तथा ‘सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स’ (CBIC & CBN) के हवलदार पदों को भी शामिल किया गया है।

UGC NET December 2021 and June 2022 Merged Cycle 

नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) की परीक्षाएँ 8 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक आयोजित होंगी। ये परीक्षाएँ 8 जुलाई, 9 जुलाई, 11 जुलाई व 12 जुलाई तथा 12 अगस्त, 13 अगस्त व 14 अगस्त 2022 को आयोजित कराई जाएंगी। आपको बता दें, यह एक पात्रता परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये ‘जूनियर रिसर्च फेलौशिप और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ तथा ‘असिस्टेंट प्रोफ़ेसर’ के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की पात्रता तय की जाती है।

RRB NTPC CBAT Exam 2022 

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के वेतन-स्तर 4 व 6 के पदों पर नियुक्ति के लिए कम्प्युटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट (CBAT) की परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2022 को किया जाएगा। बता दें, कि इस परीक्षा के लिए केवल वे ही अभ्यर्थी योग्य होंगे, जो वेतन-स्तर 4 व 6 के पदों के लिए आयोजित हुई सीबीटी 2 परीक्षा में चयनित हुए हैं। सीबीएटी परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित कराई जा रही है, जिन्होंनें स्टेशन मास्टर व ट्रेफिक असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया है।

NEET UG Exam 2022 

नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातक (NEET, UG) की परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जाएगी। यह एक पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के द्वारा देश के अलग-अलग मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस तथा बीडीएस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की पात्र तय की जाती है। नीट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को एमबीबीएस तथा बीडीएस कोर्सेज़ के लिए कॉलेज अलोट किया जाता है। 

CUET UG Exam 2022 

नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा 15 जुलाई 2022 से कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट (CUET, UG) की परीक्षाएँ आयोजित कराई जाएंगी। यह एक प्रवेश परीक्षा है। बता दें, कि ये परीक्षा केन्द्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश के तकरीबन 100 अलग-अलग विश्वविद्यालयों में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्सेज़ में प्रवेश लेने के लिए आयोजित कराई जा रही है। 

UP Accountant Mains Exam 2022 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल (UP Accountant) पद नियुक्ति के लिए मेंस परीक्षा की तिथियों को स्थगित किया गया था। संशोधित नोटिस के अनुसार अब यह परीक्षा 24 जुलाई 2022 को कराई जाएगी। बता दें, कि यह परीक्षा उत्तरप्रदेश राज्य के राजस्व विभागों में लेखपाल पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। 

UPSC CMS Exam 2022 

संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा 17 जुलाई 2022 को संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS) की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा देश के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य विभागों में स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। 

Tripura TRB Exam 2022 

शिक्षक भर्ती बोर्ड, त्रिपुरा यानि टीआरबी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग आदि में सरकार के तहत स्पेशल एजुकेटर के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित कराएगा। यह परीक्षा 17 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें, कि यह परीक्षा एक लिखित परीक्षा होगी। 

BPSC Head Teacher Exam 2022 

बिहार लोक सेवा आयोग यानि बीपीएससी द्वारा शिक्षा विभाग, राज्य सरकार के तहत प्राथमिक विद्यालयों में बीपीएससी हैड टीचर के पदों पर नियुक्ति के लिए एक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा 28 जुलाई 2022 को कराना निश्चित किया गया है। बता दें, यह एक लिखित परीक्षा होगी। 

ये भी पढ़ें-

TET Exams 2022: इस साल शिक्षक भर्तियों के लिए, CTET सहित आयोजित होगी ये TET परीक्षाएँ

Leave a Comment