CTET 2023 Exam: वृद्धि और विकास के 15 ऐसे सवाल सीटीईटी परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं इन्हें जरूर पढ़ ले

CTET Growth and Development MCQ Test 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन की तिथि जारी कर दी है बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा पहले पुराने पैटर्न यानी ऑफलाइन मोड पर एक ही दिन  20 अगस्त 2023 को पूरे देश में आयोजित की जाएगी. ऐसे में यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा को देने जा रहे हैं तो हमारे द्वारा शेयर किए गए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (CDP) के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक वृद्धि और विकास से जुड़े इन 15 सवालों पर नजरें जरूर डालें.

सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले ‘वृद्धि और विकास’ पर आधारित जरूरी प्रश्नों को, यहां पढ़िए—growth and development top 15 MCQ for CTET exam 2023 paper 1 and Paper 2

Q. विपरीत लिंग की ओर अधिकतम आकर्षण बाल विकास के किस चरण में दिखता है?

(a) शैशवावस्था

(b) बाल्यावस्था

(c) किशोरावस्था

(d) व्यस्क अवस्था

Ans- (c)

Q. वृद्धि और विकास का सिद्धान्त निम्नलिखित में कौन-सा नहीं है?

(a) स्वतः गतिक्रम का सिद्धान्त

(b) निरतरता का सिद्धांत

(c) व्यक्तिगत विभिन्नताओं का सिद्धान्त

(d) स्वरूप का सिद्धान्त

Ans- (a)

Q. कौन-सा शब्द एक बच्चे की शारीरिक वृद्धि को सबसे अच्छी तरह वर्णित करता है?

(a) असंगठित

(b) संकल्पनात्मक

(c) मात्रात्मक

(d) गुणात्मक

Ans- (c)

Q. कौन – सा बालविकास का एक सिद्धान नहीं है?

(a) सामान्य से विशिष्ट

(b) निरंतरता

(c) क्रमागतता

(d) प्रतिवर्तीयता

Ans- (d)

Q. ……चरण के दौरान अन्वेषण सबसे महत्वपूर्ण है।

(a) आरंभिक बाल्यावस्था 

(b) पूर्वविद्यालय

(c) शिशुकाल

(d) किशोरावस्था

Ans- (a)

Q. उत्तर बाल्यावस्था की श्रेणी में निम्नलिखित में से कौन-सा आयु वर्ग आता है?

(a) 2-6 वर्ष

(b)6-11 वर्ष

(c) 18-24 वर्ष

(d)12-15 वर्ष

Ans- (b)

Q. विकास वजन, ऊंचाई और आकार में परिवर्तन के संदर्भ में है।

(a) बाल्यकाल तक सीमित है 

(b) 35 वर्ष की आयु तक है।

(c) 60 वर्ष की आयु तक है

(d) असीमित

Ans- (d)

Q. अनुदैर्ध्य अक्ष के साथ एक बच्चे में विकास की दिशा कहा जाता है

(a) सीफेलो-कोडल

(b) काउडो सेफालिक

(c) पार्श्विक

(d) दूरवर्ती

Ans- (a)

Q. बालक एक गति विधि के लिए….. मिनट से ज्यादा समय तक नहीं बैठ सकता।

(a)2-5

(b) 5-10

(c)10-15

(d)15-20

Ans- (c)

Q. कल्पनात्मक खेलों को अन्य खेलों पर वरीयता दी जानी चाहिए। यह …..का उदाहरण है।

(a) भावनात्मक विकास

(b) बौद्धिक विकास

(c) सामाजिक विकास

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- (b)

Q. आरंभिक बाल्यकाल विकास के लिए पाठ्यक्रम ढाँचे में विकासात्मक उद्देश्य………….. की ओर है।

(a) भौतिक विकास

(b) संज्ञानात्मक विकास

(c) सामाजिक विकास

(d) उक्त सभी

Ans- (d)

Q. आत्म विकास का लक्ष्य क्या है? 

(a) लंबा और स्वस्थ बनना

(b) केवल बुद्धिमत्ता का विकास

(c) शारीरिक रूप से व्यस्कता की ओर बढ़ना

(d) जिस पर्यावरण में हम रहते हैं उसके साथ अनुकूल होना

Ans- (d)

Read More:

CTET August 2023: व्यक्तिगत विभिन्नता के यह सवाल दिलाएंगे सीटीईटी परीक्षा में 1 से 2 अंक, अभी पढ़ें

CTET 2023: शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते है, हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत से जुड़े यह सवाल, अभी पढ़ें

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment