CTET Hindi Language Previous Year Question: पिछले वर्ष की तरह ऑनलाइन मोड पर आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रतिदिन अनेकों अभ्यर्थी अपने आवेदन जमा कर रहे हैं यह प्रक्रिया 24 नवंबर तक चलेगी. यदि आप इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो बेहतर अंक हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा का सिलेबस को समझना बेहद आवश्यक है इसके बाद ही अपनी पढ़ाई पर फोकस किया जा सकेगा. साथ ही पिछले वर्षों में पूछे गए सवालों का अभ्यास भी बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक होगा. आज हम यहां ‘हिंदी भाषा’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले ऐसे सवालों को लेकर आए हैं, जो पिछले सीटेट में पूछे जा चुके हैं.
पिछले वर्षों में पूछे गए हिंदी भाषा के सवालों को हल कर चेक करें, अपना स्कोर—CTET Hindi language previous year question and answer
1. समाज और सत्ता किसके प्रति सजग नहीं है ?
(1) ज्ञानवान् समाज न बन पाने के घोर संकट के प्रति
(2) घर बसाने की शिक्षा देने वाली शाला खोलने के प्रति
(3) माता-पिता द्वारा बच्चों का पालन-पोषण न करने के प्रति
(4) अभिभावकों के द्वारा शिक्षा प्राप्त न करने के प्रति
Ans- 2
2. माता-पिता को बच्चों की सही शिक्षा के बारे में जानना क्यों ज़रूरी है ?
(1) ताकि बच्चों को उच्च डिग्रियाँ प्राप्त करवाई जा सकें ।
(2) ताकि बच्चे स्वयं प्रवेश लेने योग्य बन सकें ।
(3) जिससे बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके ।
(4) बच्चों को ज्ञानवान् बनाया जा सके ।
Ans- 3
3. लेखक के लिए किसका शिक्षण प्राप्त करना ज़रूरी है ?
(1) बच्चों को किसी भी प्रकार की शिक्षा देने का
(2) अच्छे माता-पिता बनने का
(3) छोटे-छोटे बच्चों को उच्च विद्यालयों में प्रवेश दिलाने का
(4) पति-पत्नी बनने का
Ans- 2
4. लेखक के अनुसार सबसे पहले क्या जानना ज़रूरी है?
(1) बच्चों के बारे में
(2) बच्चों की शिक्षा के बारे में
(3) माता-पिता के शिक्षा-स्तर को
(4) दाम्पत्य की शुरुआत कैसे की जानी चाहिए
Ans- 4
5. इसके विपरीत हर घर की दूसरी सच्चाई यह भी है कि……….’ वाक्य के रेखांकित अंश का समानार्थी शब्द है
(1) वास्तविक
(2) वास्तविकता
(3) सदवचन
(4) सूक्ति
Ans- 2
6. ‘भी’ शब्द है
(1) क्रियाविशेषण
(2) संबंधवाचक
(3) निपात
(4) क्रिया
Ans- 1
7. ‘माता-पिता’ शब्द-युग्म है –
(1) सार्थक शब्द-युग्म
(2) निरर्थक शब्द-युग्म
(3) पुनरुक्त शब्द-युग्म
(4) सार्थक-निरर्थक शब्द-युग्म
Ans- 1
8. घर के टूटने-बिखरने का मुख्य कारण क्या है ?
(1) माता-पिता बनने का अर्थ न जानना
(2) दाम्पत्य का अर्थ न जानना
(3) घर बसाने की जल्दी करना
(4) बच्चों के बारे में न जानना
Ans- 2
9. तुकबंदी के कारण कौन-सा शब्द बदले हुए रूप में प्रयुक्त हुआ है ?
(1) रतन
(2) प्रबल
(3) स्वयं
(4) उगल
Ans- 4
10. कवि के अनुसार यदि भाग्य ही सब कुछ होता तो क्या होता ?
(1) रत्न मिल जाते ।
(2) पैरों के नीचे वसुधा होती ।
(3) धरती स्वयं ही रत्न रूपी संपत्ति उगल देती ।
(4) रत्न स्वयं प्रकाश युक्त हो उठते
Ans- 3
11. हर घर में किस चीज़ का आग्रह बना हुआ है ?
(1) बहुत छोटे बच्चे को स्कूल में पढ़ाने का
(2) बहुत छोटे बच्चे को दुकान भेजने का
(3) बहुत छोटे बच्चे को स्कूल में बिठाकर आने का
(4) बच्चों को स्कूल न भेजने का
Ans- 3
12. इनमें से कौन-सा ‘वसुधा’ का समानार्थी है ?
(1) वसुंधरा
(2) महीप
(3) वारिधि
(4) जलधि
Ans- 1
13.विधि- अंक से तात्पर्य है –
(1) न्याय- अंक
(2). ‘विधाता’ लिखा होना
(3) भाग्य का लिखा हुआ
(4) न्यायवादी
Ans- 3
14. कवि ने किसकी महिमा का खंडन किया है
(1) विधि के विधान का
(2) भाग्यवाद का
(3) वसुधा का
(4) रतनों का
Ans- 2
15. ‘प्र’ उपसर्ग से बनने वाला शब्द-समूह है
(1) प्रत्येक, प्रभाव, प्रदेश
(2) प्रसाद, प्रत्येक, प्रपत्र
(3) प्रभाव, प्रदेश, प्रपत्र
(4) प्रत्युत्तर, प्रदेश, प्रपत्र
Ans- 3
Read More:
CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।