SUPER TET 2022 Child Psychology Question: बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब ?

Child Psychology Most important Questions: उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली सुपर टेट परीक्षा का इंतजार युवाओं को लंबे समय से है दरअसल सरकार द्वारा 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा की घोषणा पहले की जा चुकी है लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा इसके बारे में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम बाल मनोविज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को बेहतर परिणाम के लिए एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

बाल मनोविज्ञान के इन सवालों को हल कर जाने अपनी तैयारी का लेबल—MCQ on Child Psychology for Super TET Exam 2022

1. नवजात शिशु के आगे कोई भी वस्तु लाने पर वह हाथ-पैरो से उस वस्तु को पकड़ने की कोशिश करता है इस क्रिया को कहते है ?

(A) मोरो अवस्था

(B) रूटिंग अवस्था

(C) बेबीन्सकी अवस्था

(D) शैशवावस्था

Ans – A

2. कितने दिन/सप्ताह /माह/वर्ष का बालक अपने माता-पिता को पहचानने लग जाता है ?

(A) 3 सप्ताह का

(B) 3 माह का

(C) 3 वर्ष का

(D) 3 दिन का

Ans- B

3. मानव व्यवहार को अचेतन इच्छाओं एवं द्वन्दो का गतिशील प्रदर्शन बताया

(A) विलियम जेम्स

(B) स्किनर

(C) फ्रायड़

(D). पावलाव

Ans -C

4. Principles Of Psychology किसकी पुस्तक है ?

(A) वुडवर्थ

(B). वाटसन

(C). विलियम जेम्स

(D). स्किनर

Ans – C

5. स्वमोह को किस नाम से जाना जाता है?

(A) अफेसिया

(B) बुलिमिया

(C) नार्सिजिज्म

(D) डिस्लेक्सिया

Ans- C

6. दमित इच्छाओं का भण्डार है

(A) चेतन मन

(B) अचेतन मन

(C) अद्धचेतन मन

(D) सभी

Ans-B

7. बाल अपराध मनोविज्ञान का जनक कौन है?

(A). पेस्टलॉजी

(B). स्टेनले हॉल

(C). थंडायक

(D). सीजर लोम्बरेसो

Ans- D.

8. एक बच्चा अपनी मातृभाषा सीख रहा हैं, व दूसरा बच्चा वहीं भाषा द्वितीय भाषा के रूप में सीख रहा हैं, दोनों निम्न में से कौनसी समान प्रकार की त्रुटि कर सकते हैं ?

(A) विकासात्मक (Developmental)

(B) प्रयोगात्मक (Experimental)

(C) परिणामात्मक (Consequential)

(D) संज्ञानात्मक (Cognitive)

Ans A

9. Herbert spencer का यह कथन कि ‘यदि ज्ञान प्रदान करने में इस क्रम का अनुसरण नहीं किया गया तो बालक शब्दों के अतिरिक्त और कुछ नहीं सीख पाऐगा ।’ किस शिक्षण सूत्र के बारे में हैं ? 

(A). ज्ञात से अज्ञात की ओर

(B). सरल से जटिल की ओर

(C). विशिष्ट से सामान्य की ओर

(D). अप्रत्यक्ष से प्रत्यक्ष की ओर

Ans- B

10. मनोविज्ञान को मन रहित विज्ञान माना है?

(A). अरस्तु

(B). जेम्स

(C). वाटसन

(D). वुंट

Ans – C

11. मनोविज्ञान में मन और चेतना दोनों शब्दों को निरर्थक किसने बताया?

(A). अरस्तु

(B) जेम्स

(C) वाटसन

(D) वुंट

Ans- C

12. मन का सबसे बड़ा भाग होता है –

(A) चेतन मन

(B) अचेतन मन

(C) अर्धचेतन मन

(D) सभी

Ans -B

Read more:

SUPER TET EXAM 2022 Child Psychology: बाल मनोविज्ञान के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी परीक्षा की तैयारी

SUPER TET 2022 Child Psychology Practice MCQ: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

यहां हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘मनोविज्ञान’ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Child Psychology Most important Questions) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

Leave a Comment