CTET 2022: सीटेट परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले समावेशी शिक्षा पर आधारित इन सवालों का अभ्यास, परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर करें

Spread the love

Question on Inclusive Education for CTET Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. जिसकी जानकारी सीबीएसई के द्वारा एक शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर पहले ही दी जा चुकी है बता दें कि सीबीएसई के द्वारा यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है यदि आप भी इस वर्ष होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां हम ‘समावेशी शिक्षा’ से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा, इसलिए इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें.

Read More: CTET 2022 Exam Date: आगे बढ़ सकती है परीक्षा की तारीख़ ? कब जारी होगा परीक्षा का विस्तृत नोटिफ़िकेशन? जानें यहाँ

वर्ष 2022 में होने वाली CTET परीक्षा में अच्छा Score करने के लिए ‘समावेशी शिक्षा’ के सवालों को जरूर पढ़ें—inclusive education practice MCQ for CTET exam 2020 paper 1 and 2

1. समावेशी शिक्षा से तात्पर्य है

(a) नियमित विद्यालयों में सभी प्रकार के बालकों का बिना किसी भेदभाव के स्वागत करना

(b) शिक्षण का एक विशेष तरीका, जिससे सभी बालक सीख सकें 

(c) कड़ी दाखिला प्रक्रिया को बढ़ावा देना

(d) शिक्षण के लिए विशेष विद्यालयों का प्रयोग करना

Ans- a 

2. प्रतिभाशाली बच्चों का अपने क्षमता का अहसास होता है जब –

(a) जब वे अन्य बच्चों के साथ सीखते हैं

(b) जब वे अन्य बच्चों से अलग होकर सीखते हैं

(c) जब वे निजी कक्षा लेते हैं

(d) जब उनका लगातार परीक्षण होता है

Ans- a 

3. हस्तशिल्प शिक्षा दी जाती है –

(a) प्रतिभाशाली बच्चों को

(b) सृजनशाली बच्चों को 

(c) पिछड़े हुए बच्चों को

(d) अपराधी बच्चों को

Ans- c 

4. निम्न में से कौन-सा अपसमायोजित बच्चे का लक्षण नहीं है? 

(a) साथियों से झगड़ा करना

(b) नाखून काटना

(c) भावनात्मक रूप से परिपक्व

(d) तुतलाना

Ans- c 

5. समावेशी शिक्षा एक स्कूल शिक्षा प्रणाली को सन्दर्भित करती है

(a) केवल लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देता है 

(b) विकलांग बच्चे शामिल है स्थितियों की परवाह न करना

(c) विभिन्न विकलांग बच्चों की शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, और भाषाई

(d) विशिष्टि स्कूलों के माध्यम से विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करती है।

Ans- c 

6. समावेशित विद्यालय योजना के सन्दर्भ में कौन सा कथन गलत है?

(a) समानता की भावना का विकास 

(b) धनात्मक आत्मसम्मान का विकास

(c) विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों में आत्म-हीनता की भावना का विकास 

(d) विशेष बालकों के नैतिकआचरण को उठाना

Ans- c 

7. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में एन सी ई आर टी मनोविज्ञान का प्रयोग कर रहा है?

(a) पाठ्यपुस्तकों का निर्माण

(b) विद्यालय संगठन

(c) विषय निर्धारण

(d) वित्तीय सहायता

Ans- a 

8. निम्नलिखित में से कौन-सा विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं माना जाता है?

(a) धीमी गति से सीखने वाले 

(b) सृजनशील बालक 

(c) शारीरिक रूप से विकलांग 

(d) साधन-सम्पन बालक

Ans- d 

9. बच्चों के भाषायी विकास के लिए जरूरी है कि –

(a) उनको अधिक-से-अधिक अपने विचार व्यक्त करने के अवसर देने चाहिए 

(b) भाषायी कौशलों के विकास हेतु गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए । 

(c) लिखना, पढ़ना, बोलना तथा सुनने का अभ्यास करना 

(d) उपरोक्त सभी।

Ans- d 

10. थ, फ, च ध्वनियाँ हैं –

(a) स्वनिम

(b) रूपिम

(c) लेखीम

(d) शब्दिम

Ans- a 

11. भाषा विकास में सहयोग करने का कौन-सा तरीका गलत है? 

(a) बच्चे को बिना ढोके प्रकरण पर बात करना 

(b) उसकी अपनी भाषा के प्रयोग को अमान्य करना 

(c) उसके प्रयोगों का समर्थन करना

(d) उसके प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराना

Ans- b 

12. व्याख्या, अनुमान और/अथवा नियंत्रण प्रावकल्पना ………के लक्ष्य हैं।

(a) पारम्परिक तर्कणा

(b) आगमनात्मक तर्कणा

(c) निगमनात्मक तर्कणा

(d) वैज्ञानिक पद्धति

Ans- d

13. प्रवाहपूर्णता, व्याख्या, मौलिकता और लचीलापन…… के साथ सम्बन्धित तत्व  है।

(a) प्रतिभा

(b) गुण

(c) अपसारी चिन्तन

(d) त्वरण

Ans- c 

14. निम्न में से किस पद्धति का उपयोग करते हुए हकलाने की समस्या निबटा जा सकता है?

(a) परिणामकारी वाक्

(b) लम्बित वाकू

(c) अनुभूत वाक्

(d) प्रवर्द्धित वाक्

Ans- d 

15. एक बच्चा अपनी मातृभाषा सीख रहा है व दूसरा बच्चा वही भाषा द्वितीय भाषा के रूप में सीख रहा है, दोनों निम्नलिखित में से कौन-सा समान प्राकर की त्रुटि कर सकते हैं?

(a) अधिकाधिक सामान्यीकरण 

(b) सरलीकरण 

(c) विकासात्मक 

(d) अत्यधिक संशुद्धता

Ans- c

Read more:

CTET Kohlberg Theory MCQ: कोहलबर्ग के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल, जो केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े!

CTET CDP Mock Test 5: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन महत्वपूर्ण सवालों से, चेक! करें अपनी तैयारी

इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाने वाले विषय ”समावेशी शिक्षा” (Question on Inclusive Education for CTET Exam) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेअर किए है, परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment