UP PET EXAM 2022: 37 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा, पूछे जाएंगे भारत के इतिहास से जुड़े ऐसे प्रश्न

Indian History Important MCQ for UP PET Exam: यूपीएसएसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी PET परीक्षा के आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अब से कुछ ही हफ्ते बाद उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि पहले यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन हाल ही में परीक्षा की तिथि को बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया गया. ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है. जिसका लाभ लेते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम ‘भारत के इतिहास’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, इन सवालों को परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए एक नजर जरूर पढ़ें.

इतिहास के इन रोचक प्रश्नों के साथ करें यूपी PET परीक्षा की पक्की तैयारी—question on Indian history for UPSSSC PET Exam 2022

1. ब्रिटिश संसद का सदस्य बनने वाला प्रथम भारतीय कौन था?

(a) व्योमेश चन्द्र बनर्जी

(b) दादा भाई नौरोजी

(c) बाल गंगाधर तिलक

(d) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Ans-  b

2. सुरेन्द्र नाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सर्विसेज से हटाया गया?

(a) 1885 में

(b) 1892 में

(c) 1877 में

(d) 1874 में

Ans- d 

3. मॅटिंग्यू-चेम्सफोर्ड प्रस्ताव किससे सम्बन्धित थे?

(a) सामाजिक सुधार 

(b) सांवैधानिक सुधार

(c) पुलिस प्रशासन में सुधार

(d) शैक्षिक सुधार

Ans- b 

4. वर्ष 1930 में महात्मा गाँधी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन कहाँ से प्रारम्भ किया था?

(a) दांडी

(b) वर्धा

(c) साबरमती 

(d) सेवाग्राम

Ans- a 

5. मद्रास में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

(a) चिदम्बरम पिल्लई

(b) श्रीनिवास शास्त्री 

(c) राजगोपालाचारी

(d) चिंतामनी

Ans- a 

6. अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारम्भ किए गए आंदोलन का क्या नाम था ?

(a) क्विट इंडिया

(b) खिलाफत

(c) लाल कुर्ती दल 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- c 

7. बंग-भंग के बाद कौन-सा आंदोलन शुरू हुआ था?

(a) स्वदेशी आंदोलन

(b) भारत छोड़ो आंदोलन

(c) असहयोग आंदोलन

(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Ans- a 

8. वर्ष 1905 में बंगाल के विभाजन के दौरान, भारत के वायसरॉय कौन थे?

(a) लॉर्ड कर्जन

(b) लॉर्ड एल्गिन II

(c) लॉर्ड मिंटो

(d) लॉर्ड हार्डिंग्ज

Ans- a 

9. ब्रिटिश भारत सरकार ने बंगाल के विभाजन को लागू करने के निर्णय की घोषणा कब की थी?

(a) 7 अगस्त, 1905

(b) 19 जुलाई, 1905

(c) 16 अक्टूबर, 1905

(d) 1 सितंबर, 1905

Ans- b 

10. सविनय अवज्ञा आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(a) अगस्त कथन के विरुद्ध

(b) गोलमेज सम्मेलन के विरुद्ध 

(c) विंस्टन चर्चिल का प्रतिक्रियावादी उपागम

(d) नमक कर के विरुद्ध

Ans- d 

11.  सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय गाँधी जी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आन्दोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया? 

(a) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(b) पण्डित जवाहर लाल नेहरू 

(c) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(d) अब्बास तैयब जी

Ans- d 

12. महात्मा गाँधी जी ने अन्ततः सविनय अवज्ञा आंदोलन कब स्थगित किया?

(a) वर्ष 1932 में

(b) वर्ष 1934 में

(c) वर्ष 1930 में

(d) वर्ष 1931 में

Ans- b 

13. आचार्य विनोबा भावे आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रथम बार गिरफ्तार हुए थे?

(a) असहयोग आंदोलन 

(b) बारदोली आंदोलन

(c) चम्पारण सत्याग्रह

(d) सविनय अवज्ञा आंदोलन

Ans- d 

14. इनमें से किसने अप्रैल, 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तंजौर तट पर एक अभियान संगठित किया था?

(a) एनीबेसेंट

(b) आचार्य हरिहर दास

(c) सी. राजगोपालाचारी

(d) गोपचन्द्र

Ans- c 

15. गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन शुरू करने से पूर्व अपने साप्ताहिक पत्र ‘यंग इण्डिया’ के माध्यम से वायसराय इरविन को कितनी मांगे पेश की?

(a) 13 मांगे

(b) 11 मांगे 

(c) 10 मांगे

(d) 17 मांगे

Ans- b 

Read more:

UPSSSC PET 2022 History: दिल्ली सल्तनत के ऐसे सवाल जहां से यूपी PET परीक्षा में 1-2 सवाल जरूर पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

UPSSSC PET 2022: प्राचीन भारत के इतिहास से जुड़े ‘बौद्ध और जैन धर्म’ ऐसे सवाल, जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भारत के इतिहास से पूछे जाने वाले सवाल कुछ (Indian History Important MCQ for UP PET Exam) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment