UPSSSC PET 2022: भारत की प्रमुख नदियों से जुड़े ऐसे सवाल जो, उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होंगे

UPSSSC PET Geography MCQ on River: उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा प्रारंभिक परीक्षा की शुरुआत में ही वर्ष 2021 से शुरू की गई जिसके माध्यम से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश की लेवल ‘वी’ व लेवल ‘सी’ रिक्त पदों पर आवेदन करने का मौका मिलेगा, इस भर्ती परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के आयोजन से 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। अगर आप भी उत्तर प्रदेश  प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में हमने परीक्षा के पैटर्न  को ध्यान में रखते हुए नदियों से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, अतः आप परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व इन प्रश्नों की मदद से अपने एक या दो नंबर  पक्के करें। 

भारत की नदियों से परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए—Geography MCQ based on river of India for UPSSSC PET exam 2022

1- गंगा एवं ब्रह्रापुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती हैं ?

(A) पद्मा

(B) जमुना

(C) मेघना

(D) सांगपो

Ans- C

2- गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता हैं ?

(A) पद्मा 

(B) जमुना

(C) मेघना

(D) सांगपो

Ans- A

3- भारत में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी हैं ?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा

(C) महानदी

(D) गंगा

Ans- D

4- निम्न में से किस नदी को एक ‘विनाशक नदी’ कहा जाता हैं ?

(A) गंगा

(B) ब्राह्मणी  

(C) कोसी

(D) दामोदर

Ans- C

5. निम्न में से कौन सी नदी ‘डेल्टा’ नहीं बनाती हैं-?

(A) गंगा

(B) गोदावरी

(C) महानदी

(D) ताप्ती

Ans- D

6-.भारत की ‘लवण नदी’ के नाम से कौन सी नदी जानी जाती हैं-?

(A) माही

(C) बनास

(B) लूनी

(D) साबरमती

Ans- B 

7- निम्न में से किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहा जाता है-? 

(A) महानदी

(B) कावेरी

(C) गोदावरी

(D) कृष्णा

Ans- B

8- निम्न में से कौन सी नदी ‘इश्चुअरी’ नहीं बनाती हैं ?

(A) नर्मदा

(B) ताप्ती

(C) माण्डवी

(D) महानदी

Ans- D

9. दक्षिण भारत की नदियों में से सबसे लंबी नदी कौन सी हैं ?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) नर्मदा

Ans- A 

10- निम्न में से कौन-सी नदी म.प्र. के अमरकंटक के पठार से निकलती है-?

(A) नर्मदा

(B) सोन

(C) जोहिला 

(D) उपरोक्त सभी

Ans- D

11. क्षिप्रा नदी निम्न में से किसकी सहायक नदी हैं। ?

(A) गोदावरी

(B) चंबल

(C) महानदी

(D) नर्मदा

Ans- B

12- वैनगंगा तथा पैनगंगा किसकी सहायक नदी हैं?

(A) गोदावरी

(B) कृष्णा

(C) गंगा

(D) कावेरी

Ans- A

13- विश्व का वृहत्तम डेल्टा निर्मित होता हैं ?

(A) गंगा एवं ब्रह्रापुत्र द्वारा 

(B) मिसिसपी एवं मिसौरी द्वारा

(C) यांगसी एवं कियांग द्वारा 

(D) गंगा और सिंधु द्वारा

Ans- A

14- ‘कावेरी जल विवाद’ किन दो राज्यों के बीच हैं? 

(A) आ.प्र. तथा तमिलनाडु 

(B) केरल तथा कर्नाटक 

(C) केरल तथा तमिलनाडु 

(D) कर्नाटक तथा तमिलनाडु

Ans- D

15- भारत की सबसे लंबी नदी जिसका उद्गम एवं मुहाना दोनों भारतीय क्षेत्र में स्थित है -?

(A) गंगा

(B) गोदावरी

(C) ब्रह्रापुत्र

(D) नर्मदा

Ans- B

Read more:

UPSSSC PET MCQ On Geography: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के आयोजन का समय आ चुका है नजदीक, भूगोल से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

UPSSSC PET Indian Geography: PET परीक्षा में पूछे जाएंगे भारत के ‘पर्वत और पठार’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

Leave a Comment