REET Mains Exam 2023: राजस्थान की प्रमुख छतरियां,हवेली और बावड़ियां से जुड़े रोचक सवाल, जो REET परीक्षा में आपके अंको को बेहतर बनाएंगे

Rajasthan GK Practice set for REET Mains: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन  बेहद जल्द प्रारंभ होने वाला है  जिसके माध्यम से  level-1 और level-2 के शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा के अंतिम क्षणों में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर अपना फोकस बनाए रखना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम राजस्थान GK के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रमुख बाबड़िया छतरियां और महलों से जुड़े प्रश्नों (Rajasthan GK Practice set for REET Mains) को शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको इतना जरूर पढ़ना चाहिए.

Read More: REET Mains Exam 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फ़रवरी से, जानें एग्ज़ाम सेंटर में एंट्री के लिए ड्रेस कोड व ज़रूरी गाइड लाइन

Rajasthan GK Practice set for REET mains exam 2023

Q1. वीर दुर्गादास की छतरी कहां स्थित है ?

(A) राजस्थान

(B) उत्तरप्रदेश

(C) मध्यप्रदेश

(D) गुजरात

Ans- C

Q2. निम्नलिखित में से किस छतरी को शेखावटी की सबसे बड़ी खतरी माना जाता है?

(A) रामगोपाल पोद्दार की छतरी

(B) कल्याण सिंह की छतरी

(C) हरदयाल की छतरी

(D) गोपाल सिंह की छतरी

Ans- A

Q3. बूंदी में स्थित ” रानीजी की बावड़ी ” का निर्माण किसने करवाया ?

(A) रानी पद्मिनी

(B) रानी नाथावती

(C) रानी विजया देवी

(D) रानी गायत्री

Ans- B

Q4. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है?

(A) कोटा

(B) झालावाड़

(C) जयपुर

(D) बूँदी

Ans- D 

Q5. मूसी महारानी की छतरी कहां है?

(A) अलवर

(B) धौलपुर

(C) जोधपुर

(D) प्रतापगढ़

Ans- A 

Q6. जोधपुर में प्राचीन राजाओं की छतरियों एवं उद्यान के लिए प्रसिद्ध स्थान का नाम है ?

(A) मंडोर

(B) जसवंत थड़ा

(C) ओसियां 

(D) लूणी

Ans- A 

Q7. 32 खम्भों की छतरी स्थित है?

(A) रणथम्भौर

(B) बाण्डोली

(C) उदयपुर

(D) गोगुन्दा

Ans- A 

Q8. गोरां धाय की छतरी का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?

(A) राजा अजीत सिंह

(B) गंगा सिंह

(C) जसवंत सिंह

(D) ईश्वर सिंह

Ans- A 

Q9. देवीकुण्ड सागर की छतरियां कहां पर स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) जैसलमेर

(C) जयपुर

(D) बीकानेर

Ans- D

Q10. 66 छतरियों से युक्त क्षारबाग किस शहर में स्थित है ?

(A) बूंदी

(B) उदयपुर

(C) अजमेर

(D) अलवर

Ans- A

Q11. मेवाड़ नरेश राणा अमरसिंह एवं राणा कर्णसिंह की छतरियां अवस्थित हैं?

(A) मण्डोर (जोधपुर)

(B) आहड़ (उदयपुर)

(C) नाथद्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

Q12. पटवों की हवेली कहां स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) जैसलमेर

(C) जोधपुर

(D) झुन्झूनूं

Ans- B

Q13. भित्ति चित्रण की दृष्टि से कहां की हवेलियां प्रसिद्ध हैं?

(A) शेखावटी

(B) जैसलमेर

(C) उदयपुर

(D) बीकानेर

Ans- A

Q14. स्थापत्य कला से जुड़ी हवेलियों व उनके स्थानों को सुमेलित कीजिए ?

(a) उदयपुर                         (i) नथमल की हवेली

(b) जैसलमेर                        (ii) बागौर हवेली

(c) जैसलमेर                        (iii) लालचन्द ढड्ढा की हवेली

(d) फलौदी                          (iv) सालिमसिंह की हवेली

(A) a-i, b-ii, c-iii, d-iv 

(B) a-ii, b-iii, c-iv, d-i

(C) a-ii, b-iv, c-i, d-iii

(D) a-iii, b-ii, c-i, d-iv

Ans- C

Q15. लड़ियों की हवेली तथा गोयनका की हवेली (भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध ) झुंझुनू के किस स्थान पर स्थित है ?

(A) मंडावा

(B) मुकन्दगढ़

(C) नवलगढ़

(D) बगड़

Ans- A

Read More:

REET Mains Exam 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘शिक्षण विधियों’ पर आधारित प्रश्न यहां पढ़ें!

REET MAINS EXAM: ‘राजस्थान GK’ के इन सवालों से चेक करें रीट मेंस एग्जाम की फाइनल तैयारी

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment