UPTET Child Psychology: बहुत जल्द होगा उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन जारी, यहां पढ़िए चाइल्ड साइकोलॉजी से जुड़े जरूरी सवाल

Spread the love

Child Psychology Expected Question Answer For UPTET: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम यूपीटीईटी के नाम से जानते हैं का नोटिफिकेशन बहुत जल्द ही देखने को मिल सकता है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस परीक्षा के आयोजन को लेकर नए सेवा चयन आयोग का गठन किया जा रहा है इसके तहत की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, ताकि लंबे समय से चलती आ रही शिक्षक पात्रता परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किया जा सके इस आर्टिकल में हम चाइल्ड साइकोलॉजी के ऐसे ही कुछ प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं  जिन्हें आप को एक बार अवश्य करना चाहिए.

UPTET exam 2023 Child Psychology expected question answer

1. ‘सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुरूप व्यवहार की योग्यता का अधिगम सामाजिक विकास कहा जाता है।’ उक्त कथन है।

(a) हरलॉक का

(b) टी पी नन का

(c) मैक्डूगल का

(d) रॉस का

Ans- a 

2. बाल विकास में –

(a) प्रक्रिया पर बल है

(b) वातावरण और अनुभव की भूमिका पर बल है 

(c) गर्भावस्था से किशोरावस्था तक का अध्ययन होता है। 

(d) उपरोक्त सभी पर

Ans-  c

3. ‘सर्वाधिक उपयुक्त जीवित (Survival of the fittest) रहता है’ का सिद्धान्त है-

(a) लेमार्क का

(b) हैरिसन का

(c) डार्विन का

(d) मैक्डूगल का

Ans- c 

4. व्यवहारवादी ………… ने कहा है, “मुझे नवजात शिशु दे दो। मैं उसे डॉक्टर, वकील, चोर या जो चाहूँ बना सकता हूँ।

(a) फ्रीमैन

(b) न्यूमैन

(c) वाटसन

(d) होलजिंगर

Ans- c 

5. स्टेनर्ले हॉल का सिद्धांत निम्न में किसकी व्याख्या करता है-

(a) बुद्धि की प्रकृति

(b) अधिगम में अभिप्रेरण की भूमिका

(c) मूल्यों का विकास 

(d) किशोरावस्था का विकास

Ans- d 

6. “विकास के परिणामस्वरूप नवीन विशेषताएँ और नवीन योग्यताएँ प्रकट होती हैं।” यह कथन किसने दिया है?

(a) गेसेल

(b) हरलॉक

(c) मेरेडिथ

(d) डगलस और होलैण्ड

Ans- b 

7. ‘किशोरावस्था वह काल है जिसकी विशेषताएं हैं, लिंगी, सामाजिक, व्यावसायिक, आदर्श संबंधित समायोजन और माता-पिता पर निर्भरता से मुक्ति प्रदान करने की चेष्टा ।’ ये कथन किसका है? 

(a) कूहलन

(b) स्टैनले हाल

(c) विग एवं हण्ट

(d) कोहलवर्ग

Ans- a 

8. किशोरावस्था में बच्चे किस प्रकार की समस्या का सामना करते हैं?

(a) शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तन से समायोजन करना

(b) अपने साथियों से समायोजन करना 

(c) अपने माता-पिता से समायोजन करना 

(d) पढ़ाई संबंधी समायोजन करना

Ans- a 

9. मानव विकास…. है-

(a) मात्रात्मक

(b) गुणात्मक

(c) कुछ सीमा तक अमापनीय

(d) (a) और (b)

Ans- d 

10. शैशवकाल की अवधि है- 

(a) जन्म से 2 वर्ष तक 

(b) जन्म से 3 वर्ष तक

(c) 2 से 3 वर्ष तक

(d) जन्म से 1 वर्ष तक

Ans- a 

11. बच्चों में नैतिक मूल्यों को विकसित करने का सर्वाधिक उचित तरीका है-

(a) प्रातः कालीन सभा में बच्चों को नैतिक उपदेश देना । 

(b) विद्यार्थियों के सामने एक परिस्थिति रखना और उस पर निर्णय लेने के लिए कहना

(c) शिक्षकों एवं बड़ों द्वारा नैतिक मूल्यों को प्रदर्शित करना। 

(d) विद्यार्थियों को नैतिकता और अनैतिकता के बीच अंतर करना सिखाना

Ans- c 

12.  गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते हैं-

(a) 150

(b) 280

(c) 390

(d) 640

Ans- b 

13. एक शिशु का सामाजिक विकास निर्भर होता है ? 

(a) उसकी अन्य लोगों के साथ अन्तः क्रिया पर 

(b) शिशु को मिलने वाले प्यार तथा अपनत्व पर 

(c) उसके द्वारा दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता पर 

(d) उपरोक्त सभी पर

Ans- d 

14. बालक की प्रथम पाठशाला है-

(a) परिवार

(b) समाज

(c) गाँव

(d) विद्यालय ।

Ans- a 

15. वीर पूजा की भावना जाग्रत होती है- 

(a) किशोरावस्था मे 

(b) बाल्यावस्था में

(c) प्रौढ़ावस्था में

(d) इनमें से कोई नहीं।

Ans- a 

Read More:

UPTET 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है, बाल विकास के यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

CTET Result 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा Answer Key तथा रिजल्ट को लेकर, क्या? है नया अपडेट!

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment