JEE MAINS 2023 Exam Day Instructions: देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक जेईई मेंस परीक्षा की शुरुआत 24 जनवरी से हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये गये है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट ऑफिशल वेबसाइट jeemains.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको एग्जाम सेंटर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड, सहित अन्य महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों के बारे में जान लेना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
दो शिफ्ट में होगी जेईई मेंस परीक्षा-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग ( पेपर 1, BE/B.Tech) 24, 25, 29, 30, 31 तथा 1 फरवरी को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही आर्किटेक्चर तथा प्लानिंग पेपर (paper 2) का आयोजन 28 जनवरी को एक शिफ्ट में किया जाएगा.
JEE MAINS Exam Session 1 Timing
Particulars | Exam Duration | Shift-1 | Shift-2 |
Timing of the Exam | 3 hours | 09.00 A.M. to 12.00 Noon (IST) | 03.00 P.M. to 06.00 P.M. (IST) |
Exam of B.Arch. and B.Planning (both) | For 3 Hours, 30 Minutes | 09.00 A.M. to 12.30 P.M. (IST) | 03.00 P.M. to 06.30 P.M. (IST) |
जेईई मेंस परीक्षा के लिए ड्रेस कोड तथा अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश-
परीक्षा देने जा रहे कैंडिडेट्स को कुछ जरूरी दिशा निर्देशों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े. नीचे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश शेयर किए गए हैं जिन्हें आप को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए.
ड्रेस कोड-
जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं स्टूडेंट्स को ड्रेस कोड को लेकर कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुसार कैंडिडेट को मोटे सोल वाले जूते और फुल स्लीव वाले कपड़े पहन कर जाना प्रतिबंधित है, साथ ही ज्वेलरी / धातु की वस्तु आदि परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
परीक्षा केंद्र में ऐसे कपड़े ना पहन कर जाएं-
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कैंडिडेट को जैकेट, मफलर, कोट, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर जाने से बचना चाहिए. ठंड के समय बिना जेब वाली गरम जर्सी या स्वेटर पहन कर जा सकते हैं. फीमेल कैंडिडेट को हाफ स्लीव पाली सलवार कुर्ता, टी-शर्ट पहन कर जा सकती हैं बालों में रबड़ बैंड या सिंपल हेयर पिन लगाकर जाना चाहिए. इसके साथ ही बुर्का आदि पहनने से बचना चाहिए.
परीक्षा में प्रतिबंधित वस्तु-
एग्जाम हॉल के अंदर हैंडबैग, मोबाइल फोन तथा किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना प्रतिबंधित है. आपको बता दें कि परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार को एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट A4 साइज पेपर में लेकर आना होगा ध्यान रहे कि एडमिट कार्ड में सभी जानकारी तथा फोटो सिग्नेचर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हो. ध्यान रहे कि परीक्षा केंद्र पर तय समय पर ही पहुंच जाएं परीक्षा केंद्र की गेट बंद होने के बाद कैंडिडेट को एंट्री नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-