क्रिया गतिविधि आधारित शिक्षण || Activity Based Teaching

Spread the love

क्रिया गतिविधि आधारित शिक्षण  (Activity Based Teaching)

  •  क्रिया परक विधि का अर्थ  है-  छात्र का अपनी स्वयं की क्रिया के द्वारा ज्ञान प्राप्त करना। 
  •  छात्र की क्रिया से तात्पर्य है कि जिस क्रिया को छात्र किसी उद्देश्य से पूर्ण करता है।  उसको पूर्ण करने में  इसका शरीर और मस्तिष्क दोनों ही क्रियाशील रहते हैं। 
  • उन सभी क्रियाओं के द्वारा जिसमें बच्चे रुचि पूर्वक, जिज्ञासा, को,  लगन तथा मनोयोग  से सक्रिय रहकर कार्य करते हुए सीखते हैं, गतिविधि कहलाती है। 
  •  गतिविधि से तात्पर्य उन सभी क्रियाओं से है, जिनकी सहायता से शिक्षक के द्वारा विषय वस्तु को कक्षा में रोचक एवं प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाए तथा बच्चे उसमें रुचि लें। 

गतिविधि का श्रेणी करण

(1)  शारीरिक गतिविधि –  कदमताल, पीटी, हाथ ऊपर नीचे कराना, उछल कूद आदि। 

(2)  मानसिक गतिविधि –  चिंतन, मनन, तर्क, वार्तालाप, पहेली  पूछना, लेखन करना, भाषण देना आदि। 

(3)  शारीरिक एवं मानसिक दोनों –  पशु/ पक्षी का नाम लेते हुए आगे या पीछे कूदना आदि। 

इन्हे भी पढे

» शिक्षण कौशल के नोट्स: परिभाषाएं,प्रमुख विधियां एवं महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

»शिक्षण का अर्थ एवं उद्देश्य

»वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारंभिक शिक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न

» शिक्षण के सूत्र

»जीवन कौशल प्रबंधन एवं अभिवृत्ति notes

 Download CTET Score Booster E-Books 

[To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment