KVS PRT PEDAGOGY PYQ’s: केवीएस भर्ती परीक्षा के विगत परीक्षा में पूछे गए पेडगॉजी के सवाल, यहां पढ़िए!

KVS PRT Pedagogy Previous Year Question: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है जिसे यूं ही नहीं जाने देना चाहिए जिसके लिए आवश्यक है एक रणनीति बनाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना इस आर्टिकल भी हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार पूछे जाने वाले सवालों को आपके लिए नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको करते रहना चाहिए.

आगामी परीक्षा में बेहद काम आएंगे, पिछले वर्षों में पूछे गए पेडागोजी के यह सवाल—pedagogy previous year question for KVS pRT exam

1. पड़ोसी विद्यालय के विचार की वकालत की थी-

(a) विश्व विद्यालय शिक्षा आयोग (1948-49) ने

(b) माध्यमिक शिक्षा आयोग (1952-53) ने

(c) भारतीय शिक्षा आयोग (1964-66) ने

(d) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 ने

Ans- c 

2. बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास तभी अर्थपूर्ण होता है, जब वे- 

(a) शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं।

(b) सांवेगिक रूप से स्थिर होते हैं।

(c) सक्रिय होते हैं। 

(d) अपनी कमियों ओर शक्तियों के बारे में पूर्णतः सजग होते है।

Ans- d 

3. निम्नांकित में से कौन-सा हर्बर्ट के औपचारिक शिक्षण के पदों का भाग नहीं है?

(a) नई सामग्री का प्रस्तुतीकरण 

(b) तुलना और संक्षिप्तीकरण

(c) सामान्यीकरण

(d) आकलन और मल्यांकन

Ans- D 

4. राष्ट्रीयता के लिए शिक्षा का एक अवगुण क्या है?

(a) घृणा और भय का विकास

(b) राजनैतिक एकता 

(c) स्वार्थपरता की प्रेरणा

(d) सामाजिक-आर्थिक विकास

Ans- c 

5. प्राथमिक स्तर पर श्री अरविन्द द्वारा सुझाए गए पाठ्यक्रम में निम्नांकित में से क्या नहीं था?

(a) मातृभाषा और फ्रेन्च 

(b) शरीर विज्ञान और स्वास्थ्य शिक्षा

(c) सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन

(d) कला और चित्रकला

Ans- b

6. एक अच्छे  पर्यवेक्षण के प्रभाव से किसमें वृद्धि होती है?

(a) शिक्षकों में समय की अनुपालना

(b) सामुदायिक संतोष

(c) शिक्षार्थियों की प्रगति

(d) पाठ्य सहगामी क्रियाओं में भागीदारी

Ans- c 

7. घर- विद्यालय संबंधों का मुख्य लक्ष्य है- 

(a) शिक्षकों और अभिभावकों के मध्य बच्चों के बारे में अच्छी समझ विकसित करना 

(b) गृहकार्य संबंधी मुद्दों को सुलझाना

(c) पाठ्य सहगामी क्रियाओं में अभिभावकों का सहयोग प्राप्त करना।

(d) विद्यालय के मामलों में अभिभावकों की भूमिका को पहचान देना

Ans- a 

8. एक अच्छा मुख्याध्यापक प्राथमिक रूप से होना चाहिए-

(a) एक अच्छा शिक्षक

(b) एक अच्छा प्रशासक

(c) एक अच्छा खिलाड़ी

(d) मैं एक अच्छा मानव जो बच्चों की आवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील हो

Ans- b 

9. प्राथमिक स्तर पर यौन शिक्षा किस रूप में प्रस्तावित की जा सकती है?

(a) एक पृथक विषय के रूप में

(b) स्वास्थ्य रक्षा विज्ञान के बारे में ज्ञान देकर

(c) शारीरिक शिक्षा के साथ समन्वित करके

(d) प्रकृति-अध्ययन के पाठों द्वारा

Ans- c

10. निम्नांकित में से क्या परामर्श की विशिष्टता नहीं है?

(a) वातावरण निर्माण

(b) स्वतंत्र अभिव्यक्ति के अवसर

(c) परामर्शदाता का आवेष्टन

(d) व्यक्तिगत साक्षात्कार

Ans- d 

11. शिक्षक का प्रथम दायित्व किसके प्रति होता है?

(a) उसके द्वारा पढ़ाए जाने वाला विषय

(b) विद्यार्थी

(c) विद्यालय प्रशासन

(d) समुदाय

Ans- b

12. आपकी कक्षा में एक विद्यार्थी प्रायः सहपाठियों में व्यवधान उत्पन्न करता है। आप क्या करेंगे?

(a) उसे कक्षा से निकाल दूंगा/दूंगी

(b) उसकी बैठने की जगह बदल दूंगा/ दूंगी 

(c) उसे शान्त रहने को कहूंगा/कहूंगी

(d) उसे बुलाकर कुछ अतिरिक्त कार्य दूंगा / दूंगी

Ans- d 

13. सतत और व्यापक मूल्यांकन के अन्तर्गत मूल्यांकित किए जाने वाले सामाजिक व्यक्तिगत गुणों में, निम्नांकित में से क्या नहीं आता है?

(a) स्वच्छता 

(b) चित्रकला

(c) सहयोग

(d) अनुशासन

 Ans- b

14. निरपेक्ष श्रेणीकरण में बच्चों की निष्पत्ति के आकलन का संदर्भ बिन्दु होता है? 

(a) पूर्व निर्धारित मानक

(b) सामान्य संभावना वक्र के आधार पर निर्धारित मानक 

(c) अंकों के आधार पर ऊपर से नीचे तक बराबर प्रतिशत श्रेणी में बाँटकर निर्धारित मानक

(d) विभिन्न ग्रेडिंग समूहों के लिए स्वेच्छा से चुने गए प्रतिशत श्रेणी के आधार पर निर्धारित मानक)

Ans- b 

15. विद्यालयी शिक्षा में अत्यन्त प्रारंभ से बहुभाषिक उपागम का प्रयोग मुख्यतः किस दुष्प्रभाव का प्रतिकरण करने में सहायक होता है?

(a) कमजोर संप्रेषण कौशल

(b) विद्यालय छोड़ना 

(c) अधिगम अशक्तता

(d) अपनी स्वयं की भाषा की क्षति

Ans- d 

Read More:

KVS PRT CDP Quiz: फरवरी से प्रारंभ होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में अच्छा स्कोर पाने के लिए, पढ़िए! सीडीपी के लिए जरूरी सवाल

KVS PRT CDP PRACTICE SET: केवीएस शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए, पढ़िए! सीडीपी के यह संभावित सवाल

CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment