KVS Bharti 2023: केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षक तथा अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा की डेट जारी, जाने पूरी जानकारी

KVS Recruitment 2023 Exam Schedule: केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा देश के विभिन्न केवीएस स्कूलों में प्राइमरी शिक्षकों तथा अन्य नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथियों का ऐलान कर दिया गया है. आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है.

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, परीक्षा का ऑनलाइन आयोजन 7 फरवरी से 6 मार्च 2023 के बीच किया जाएगा. आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए 6990 प्राइमरी शिक्षक तथा अन्य नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती की जाएगी. केवीएस द्वारा 2 जनवरी 2023 तक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. अब जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.

केंद्रीय विद्यालय एग्जाम शेड्यूल: KVS Recruitment 2023 Exam Schedule

Position NameDate
Assistant Commissioner7 February
Principal8 February
Vice Principal and PRT (Music)9 February
TGT12 to 14 February
PGT16 to 20 February
Finance Officer, AE (Civil), and Hindi Translator20 February
PRT21 to 28 February
Jr Secretariat Assistant1 to 5 March
Stenographer Grade II5 March
Librarian, Assistant Section Officer, and Senior Secretariat Assistant6 March

Check the Official Notice Here

ये भी पढ़ें:

CTET 2023: क्या है? निपुण भारत मिशन यहां जाने!, सीटेट में रोजाना पूछे जा रहे हैं यहां से सवाल, अभी पढ़े

Leave a Comment