Last 5 Days Strategy to Crack UPTET 2021 Exam- Tips*

Last 5 Days Strategy to Crack UPTET 2021 Exam

यूपीटेट परीक्षा 2021 के ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं । आज इस पोस्ट मे हम परीक्षा के अंतिम दिनो मे अभ्यर्थी को किस तरह की रणनीति  (Last 5 Days Strategy to Crack UPTET 2021 Exam) बना कर पढ़ाई करनी चाहिए ताकि वह परीक्षा मे आसानी से सफलता प्राप्त कर सके

अक्सर देखा गया है कि अभ्यर्थी परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए महनत से पढ़ाई तो करते है पर सही Strategy और टाइम मेनेजमेंट की गलतियो के कारण वे उचित परीक्षा परिणाम प्राप्त नहीं कर पाते है।

चलिये जानते है कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जो आपको परीक्षा मे सफलता दिलाने मे जरूर सहायक होगी।

Last 5 Days Strategy to Crack UPTET 2019 Exam

 Revision जरूर करे –

परीक्षा के अंतिम दिनो मे आपको नया टॉपिक पढ़ने के बजाए अपने Revision पर ज्यादा समय देना चाहिए। इसलिए जितना भी पढ़े उसे समय-समय पर दोहराते रहें. इस दौरान अगर आपको किसी Topic को समझने में समस्या हो रही है तो उसे जल्द दूर करें।

 Mock Test हल करें-

UPTET की तैयारी के लिए आपको नियमित रूप से Mock Test ज़रूर हल करना चाहिए और हल करने के बाद अपनी परफॉरमेंस की भी एनालिसिस करनी चाहिए. एनालिसिस के द्वारा आप अपनी कमज़ोरियों को जानने की कोशिश करें और उन्हें जल्द दूर करें. Practice के लिए आप मॉक टेस्ट के अलावा Previous Years Papers की भी मदद ले सकते हैं।




अपने टाइम मेनेगमेंट ध्यान दें- 

किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का पहला नियम टाइम मैनेजमेंट होता है।आप अच्छे नंबर पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। हर विषय को समय के अनुसार बांट लें. जिस विषय में आपकी पकड़ कमजोर है, उसे ज्यादा से ज्यादा समय दें।जो टॉपिक हमें आते हैं, उनको हम अक्सर दोहराने के लिए पूरा समय नहीं देते. ये गलती न करें, बल्कि विषय के लिए बराबर का समय न‍िश्चि‍त करें।

बजाए रटने के Basic Concept को समझे-

सिलेबस के हिसाब से हमेशा तैयारी ना करें। हर बार इसका काम करना जरूरी नहीं है। आवश्यक है कि आप पहले विषय को समझें और फिर आगे बढ़ें। कई बार क्या होता है कि आप रटकर एग्जाम में जाते हैं और अगर प्रश्नपत्र में सवाल थोड़ा अलग हो जाता है तो घबराहट होती है. ऐसे में आप विषय को समझकर एग्जाम में बैठेंगे तो हर तरह से जवाब देने के लिए तैयार होंगे।




परीक्षा कक्ष में सही समय पर पहुंचे-

परीक्षा के दिन सही समय पर एग्जाम सेंटर पर पहुच जाए। आपके संबन्धित एग्जाम सेंटर के एड्रेस के बारे में पहले ही जानकारी जुटा लें और संभव हो तो एक बार खुद वहां जाकर देखें। इससे ऐन वक्त की हड़बड़ी से बच जाएंगे। परीक्षा के नियमों को ध्यान से पढ़ लें। परीक्षा से पहले की रात नींद पूरी करें।

तो ये थी UPTET परीक्षा 2019 (Last 5 Days Strategy to Crack UPTET 2019 Exam) मे बेहतर तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर करे- साथ ही अपने विचार एवं सुझाव हमे नीचे दिये गए कमेंट सेक्शन मे जरूर बताए।

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:




Related Articles :



Leave a Comment